10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bollywood & TV LIVE Updates : कियारा आडवाणी के फैन ने की 10 मिनट मिलने की गुजारिश, एक्ट्रेस ने दिया दिल जीतने वाला जवाब

Bollywood & TV LIVE Updates : आशिकी फेम एक्टर राहुल रॉय कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. कुछ समय पहले ही एक्टर की ब्रेन सर्जरी हुई थी. राहुल ने अपनी इंस्टाग्राम पर इस बारे में जानकारी देते हुए लिखा, उनकी बहन और भाई भी कोविड-19 पॉज़िटिव पाये गये है. इधर एक्टर कबीर बेदी ने अपनी बायोग्राफी 'स्टोरीज आई मस्ट टेल: द इमोशनल लाइफ ऑफ द एक्टर' ( Kabir Bedia Book Stories I Must Tell)में अपने बड़े बेटे सिद्धार्थ बेदी की आत्महत्या को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

लाइव अपडेट

कियारा आडवाणी के फैन ने की 10 मिनट मिलने की गुजारिश

कियारा आडवाणी बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश और ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में एक हैं. हाल ही में उनके एक क्रेजी फैन ने सोशल मीडिया पर सिर्फ 10 मिनट के लिए अभिनेत्री से मिलने की इच्छा जाहिर की. कियारा ने उनके इस ट्वीट का जवाब दिया है जो लोगों का ध्यान खींच रहा है. फैन ने लिखा, कियारा आडवाणी आप मेरी आइडल हो. मैम, यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसे लम्हा होता. मुझे अफसोस है कि वो फिल्म की शूटिंग और फिल्म के प्रमोशन के दौरान कई बार दिल्ली आई लेकिन मैं उनसे मिल नहीं सका. मैं आपसे मिलना चाहता हूं.' 'इंदू की जवानी' एक्ट्रेस ने रिप्लाई में लिखा, सपना जल्द सच होगा. बहुत जल्दी.'

आमिर खान के 'विक्रम वेधा' की रीमेक से बाहर होने की असली वजह

'विक्रम वेधा' (Vikram Vedha Remake)बॉलीवुड के बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट्स में से एक हैं. तमिल में बनी विजय सेतुपति और आर. माधवन स्टारर इस फिल्म की हिंदी रीमेक का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में चर्चा थी कि आमिर खान इस फिल्म में गैंगस्टर की भूमिका निभा सकते हैं. लेकिन बाद में वो इससे बाहर हो गए. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर चाहते थे कि विक्रम वेधा एशियन ऑडियंस को ध्यान में रखकर बनाई जाए. क्योंकि चीन में बॉलीवुड फिल्मों का काफी क्रेज है. इसलिए उनकी इच्छा थी कि फिल्म की कहानी चीन में बेस्ड हो. लेकिन भारत-चीन की सीमा पर तनाव को देखते हुए फिल्म का कॉन्सेप्ट बदलना पड़ा. यह बात आमिर को नागवार गुजरी और उन्होंने फिल्म से हाथ पीछे खींच लिये.

राहुल वैद्य और दिशा परमार की ‘शादी’ में ये था ट्विस्ट

‘बिग बॉस 14’ फेम राहुल वैद्य ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर दिशा परमार के साथ एक फोटो शेयर की थी जिसमें दोनों दूल्हा दुल्हन के गेटअप में दिखे थे. जिसके बाद लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर बधाई दी और कहा कि राहुल और दिशा ने शादी कर ली है. लेकिन इस कहानी में एक ट्विस्ट था जिसे राहुल ने अब फैंस के सामने खुलासा कर दिया है. दरअसल राहुल और दिशा की शादी नहीं हुई है, बल्कि दोनों का एक

अमिताभ बच्चन की ये फिल्में थियेटर्स में चली थी 50 से 100 हफ्तों तक,

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं. अब उनकी एक पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अमिताभ बच्चन ने करियर के शुरुआती दिनों को याद किया और बताया है कि उस समय 50-100 हफ्तों तक एक ही फिल्म सिनेमाघरों में चलती रहती थी. उन्होंने एक तसवीर पोस्ट करते हुए लिखा, 1970 का दशक .. और वो साल जब फिल्में 50 और 100 हफ्ते में रिलीज हुआ करती थी... और 6-7 फिल्में एक ही साल में रिलीज होती थीं .. डॉन, कसमें वादे, त्रिशूल, मुकद्दर का सिकंदर, गंगा की सौगंध आदि और सभी 50 सप्ताह से अधिक चलीं .. अब OTT लाखों सफलताओं का ग्राफ बनता जा रहा है...

बेटे की सुसाइड पर कबीर बेदी का खुलासा

हाल ही में बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में कबीर बेदी ने बताया कि, उनका बेटा सिद्धार्थ बहुत ही शानदार लड़का था. कुछ सालों तक हमें उसकी बीमारी का पता नहीं चला. इसके बाद अचानक उसका बेहद गुस्सैल अवतार देखने को मिला. उसकी हालत दिन पर दिन खराब हो रही थी. उसे शांत करने के लिए 8 पुलिसवालों की मदद ली. डॉक्टरों ने बताया कि उसे सिज़ोफ्रेनिक की बीमारी है. उन्होंने आगे कहा कि, कई सालों तक हम उसका इलाज करवाते रहे, लेकिन हमने उसे खो दिया. हमने उसे बचाने की बहुत कोशिश की. कबीर बेदी ने बताया की वो भी परवीन बाबी की तरह सिज़ोफ्रेनिक के मरीज थे. बता दें कि कबीर बेदी के बेटे ने साल 1997 में सुसाइड कर लिया था. उनकी उम्र मात्र 25 साल थी.

राहुल रॉय कोरोना पॉजिटिव

आशिकी फेम एक्टर राहुल रॉय कोरोना वायरस की चपेट में आ गये हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि, कि उनकी बहन और भाई भी कोविड-19 पॉज़िटिव पाये गये है. साथ ही उन्होंने इस बात पर हैराना जताई है कि वो इस वायरस की चपेट में कैसे आ गए, जबकि वो घर से बाहर भी नहीं निकले. उन्होंने यह भी बताया कि हमें कोई लक्षण नहीं है. बता दें कि, राहुल रॉय को कुछ महीने पहले अपनी फ़िल्म की शूटिंग के दौरान ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, जिसके बाद उन्हें कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें