17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bollywood & TV LIVE Updates : ‘पठान’ के लिए जल्द यूरोप रवाना होंगे शाहरुख खान, सलमान का कैमियो भी वहीं होगा शूट

Bollywood & TV LIVE Updates: इरफान खान के बेटे बाबिल अक्सर अपने पिता से जुड़ी यादें फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. अब बाबिल ने इरफान की कुछ अनसीन फोटोज शेयर की हैं, जिसपर फैंस कमेंट कर रहे है. वहीं, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'पृथ्वीराज' (Prithviraj) के टाइटल को लेकर करणी सेना ने आपत्ति जताई है. बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी हर खबर के लिए बनें रहे हमारे साथ...

लाइव अपडेट

पठान के लिए जल्द यूरोप रवाना होंगे शाहरुख खान

आदित्य चोपड़ा-सिद्धार्थ आनंद की शाहरुख खान स्टारर फिल्म पठान अब एक लंबे एपिसोड के लिए यूरोप रवाना होंगे. जिसमें सलमान खान का कैमियो भी होगा. ये कैमियो भी यूरोप में ही शूट होगा. कई बॉलीवुड निर्माता अब शूटिंग फिर से शुरू करने के लिए विदेशी विकल्प तलाश रहे हैं, क्योंकि भारत में शूटिंग को खतरनाक माना जाएगा, भले ही लॉकडाउन खत्म हो जाए. कुछ टेलीविजन क्रू विदेश में शिफ्ट होने के विकल्प पर भी विचार कर रहे हैं.

बॉबी देओल की शादी को 25 साल हुए पूरे

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल और तान्या देओल की शादी को आज 25 साल हो गए. इस खास मौके पर बॉबी ने पत्नी संग कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इसे शेयर कर कैप्शन में वो लिखते है, मेरा दिल, मेरी आत्मा, मेरा जहान हो. मैं आपको हमेशा हमेशा के लिए प्यार करता रहूंगा. 25वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं.

मिर्जापुर 2 फेम एक्टर विजय वर्मा ने खरीदी नयी SUV

मिर्जापुर 2 से फेमस हुए एक्टर विजय वर्मा ने नयी SUV खरीदी है और इसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर दी. उन्होंने कार के साथ फोटोज शेयर कर कैप्शन में लिखा, स्क्रीन पर कार की स्टीलिंग, फिक्सिंग, ड्राइविंग और सेलिंग करने के बाद… अब मुझे खुद की गाड़ी मिल गई है. मेरे इस नए लव इंट्रेस्ट को हैलो कहें.”

शाहिद कपूर ने पिता संग शेयर की खूबसूरत फोटो

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और शाहिद कपूर के पता पकंज कपूर ने बीते दिन अपना जन्मदिन मनाया. इस दौरान शाहिद ने एक खास तसवीर पोस्ट कर अपने पिता को विश किया. एक्टर ने पकंज कपूर के साथ अपनी एक खूबसूरत तसवीर शेयर कर लिखा 'हैप्पी बर्थडे डैड.'

अनुराग कश्यप की लेटेस्ट फोटो इंटरनेट पर वायरल

बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक और एक्टर अनुराग कश्यप का हाल ही में एंजियोप्लास्टी हुई हैं. हालांकि अभी वो ठीक हैं. इस बीच उनकी लेटेस्ट फोटो उनकी बेटी आलिया कश्यप ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की हैं. तसवीर में अनुराग ब्लू टीशर्ट पहने और गले में ब्लैक मास्क लटकाया हुए दिखाई दे रहे हैं.

Bollywood & Tv Live Updates : 'पठान' के लिए जल्द यूरोप रवाना होंगे शाहरुख खान, सलमान का कैमियो भी वहीं होगा शूट
Bollywood & tv live updates : 'पठान' के लिए जल्द यूरोप रवाना होंगे शाहरुख खान, सलमान का कैमियो भी वहीं होगा शूट 1

कैंसर से जूझ रहे बच्चों की मदद के लिए विवेक ओबेरॉय ने बढ़ाए हाथ

बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि वह कैंसर से जूझ रहे 3000 से अधिक वंचित बच्चों के भोजन की व्यवस्था करेंगे और वो ये काम अगले तीन महीने तक करेंगे. विवेक ने इसके लिए फंड जुटाने का काम शुरू किया है. एक्टर ने ये बातें एक वीडियो को जरिए बताई.

रानी चटर्जी का नया अंदाज

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटो फैंस के साथ शेयर की हैं. इस तसवीर में वो पिंक आउटफिट में बेहद ग्लैमरस लग रही है. उनका अंदाज देखकर फैंस उनपर फिदा हो गए है. तसवीर पर खूब सारे लाइक्स एंड कमेंट्स आ रहे है.

राखी सावंत को मिल गया बाजीराव

राखी सावंत ने हाल ही में 'मस्तानी' बनकर सड़क पर घूमते हुए वीडियो पोस्ट किया था, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. अब राखी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तसवीर शेयर की है, जिसमें उनके साथ उनके दोस्त राहुल वैद्य दिख रहे है. राखी ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 'मुझे बाजीराव मिल गया.'

इस वजह से फिल्म 'पृथ्वीराज' का नाम बदलवाना चाहते है करणी सेना

फिल्म 'पृथ्वीराज' के टाइटल को लेकर करणी सेना के युवा विंग के अध्यक्ष और फिल्ममेकर सुरजीत सिंह राठौर ने कहा कि, 'जब फिल्म महान पृथ्वीराज चौहान पर आधारित है तो वह फिल्म का टाइटल 'पृथ्वीराज' कैसे रख सकते हैं. हम चाहते हैं कि टाइटल को उनके पूरे नाम में बदल दिया जाए और उन्हें सम्मान दिया जाए.'

इरफान खान की अनसीन फोटोज

बाबिल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पिता इरफान खान की फोटोज पोस्ट की हैं, जो होली के समय की है. बाबिल ने इसे शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘झांसी वाले घर में मेरी जिंदगी का बेस्ट होली सेलिब्रेशन मुझे याद है.’ फोटोज काफी पुरानी है और इसमें बाबिल काफी छोटे नजर आ रहे है. तसवीरों पर फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें