12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bollywood Latest News Live Update : अलीबाग से वरुण धवन का वीडियो आया सामने, इस अंदाज में आए नजर, VIDEO

Bollywood Latest News Live Update, Entertainment News in Hindi today, Bigg Boss 14 latest news updates : बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी लॉन्‍ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल (Natasha Dalal) के साथ 24 जनवरी को अलीबाग के आलीशान द मैंशन हाउस में सात फेरे लेंगे. आज नताशा की मेहंदी सेरेमनी होगी. इधर सुपरस्‍टार सलमान खान ने बिग बॉस 14 के वीकेंड के वार की शूटिंग शनिवार को शूट करेंगे. माना जा रहा है कि वो वरुण की शादी में शामिल होंगे. फिल्मी पर्दे और बॉलीवुड से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहे हमारे साथ...

लाइव अपडेट

अलीबाग से वरुण धवन का वीडियो आया सामने

अलीबाग से वरुण धवन का वीडियो सामने आया है जिसमें वो पैपराजी को मुस्‍कुराकर पोज देते नजर आ रहे हैं. वायरल भयानी नामक इंस्‍टाग्राम से वीडियो शेयर किया गया है. कैप्‍शन के मुताबिक, वरुण का ये वीडियो बैचलर पार्टी के बाद का बताया जा रहा है. 24 जनवरी को यानी कल वो गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ शादी करेंगे.

नताशा की मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागड़ा

प्रसिद्ध मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागड़ा वरुण की होनेवाली दुल्‍हनिया को मेहंदी लगाएंगी. वीना, श्लोक अम्बानी,काजल अग्रवाल और सोनम कपूर की शादी में भी मेहंदी रचा चुकी हैं. सूत्रों की मानें तो वीना और उनकी टीम वरुण और नताशा के परिवार की औरतों के हाथों में मेहंदी लगाना शुरू कर चुकी हैं. कल सुबह मेहंदी का मुख्य कार्यक्रम होगा जिसमें नताशा के हाथ में वरुण के नाम की मेहंदी लगायी जाएगी. गौरतलब है कि वीना को करण जौहर बॉलीवुड की मेहंदी क्वीन भी कहते हैं.

बच्‍चन पांडे का नया पोस्‍टर रिलीज

अक्षय कुमार ने अपनी आनेवाली फिल्‍म बच्‍चन पांडे का अपना एक और लुक रिवील कर दिया है. यह फिल्‍म 26 जनवरी 2022 में रिलीज होगी. उनके इस लुक ने एक बार फिर फैंस को सस्‍पेंस में डाल दिया है.

स्‍टाफ मेंबर्स के फोन सील

वरुण की शादी की तसवीरों का इंतजार कर रहे फैंस को यह खबर निराश कर सकती है. स्‍टाफ मेंबर्स के मोबाइल फोन सील कर दिए गए हैं. उन्‍हें शादी को लेकर सीधा निर्देश दे दिया गया है. होनेवाली दुल्‍हन बिल्‍कुल नहीं चाहती कि शादी की तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो. पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, नताशा वेन्‍यू पर कोई फोन पॉलिसी नहीं चाहती हैं. हालांकि, यह जानना अभी बाकी है कि क्या मेहमानों के लिए भी यही नीति लागू होगी.

शो में फिर होगी जैस्मिन की एंट्री

जैस्मीन भसीन के 'बिग बॉस 14' से बाहर होने से उनके फैंस को तगड़ा झटका लगा था. लेकिन अब उनके फैंस के लिए खुशखबरी है. वो जल्द ही बिग बॉस 14 में एंट्री करने वाली है. शो के निर्माताओं ने उन्‍हें वापस लाने का फैसला किया है. खबरों के अनुसार, एक हफ्ते के अंदर जैस्मीन भसीन घर के अंदर होगी. अली गोनी और जैस्मिन भसीन घर में एकदूसरे के मजबूत सपोर्ट बनकर उभरे थे.

50 मेहमान होंगे वरुण नताशा की शादी में शामिल

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वरुण धवन की फैमिली ने अपने 40-50 करीबी रिश्तेदारों को शादी का ई-इनवाइट भेज चुके है. 22 जनवरी से 25 जनवरी तक शादी की रस्में होंगी. ये बड़ी पंजाबी वेडिंग होगी जिसमें सभी रीति-रिवाज निभाए जाएंगे. परिवार और सारे मेहमान बायो बबल प्रोटोकॉल फॉलो करेंगे. करीबी रिश्‍तेदारों और परिवारवालों के अलावा शादी में बॉलीवुड इंडस्‍ट्री के भी कुछ सदस्‍यों को शादी का कार्ड भेजा गया है.

सलमान शनिवार को करेंगे वीकेंड का वार शूट

'बिग बॉस 14' में वीकेंड का वार सोमवार को भी प्रसारित होगा. द रियल खबरी के ट्विटर हैंडल के लेटेस्‍ट अपडेट के अनुसार, सलमान शनिवार को वीकेंड का वार एपिसोड की शूटिंग करेंगे. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सलमान, वरुण की शादी में शामिल हो सकते हैं. सलमान अमूमन शुक्रवार को वीकेंड का वार की शूटिंग करते हैं.

परिवार के साथ अलीबाग के लिए रवाना हुई नताशा

वरुण के अलावा नताशा दलाल और उनका परिवार भी शुक्रवार को अलीबाग के लिए रवाना हुए. वरुण की होनेवाली दुल्हन के साथ उनके पेरेंट्स को वेन्‍यू के लिए रवाना हुए. नताशा ने ऑफ-व्हाइट जंपसूट पहना था. उन्‍होंने हल्‍का मेकअप किया था और खुले बालों में वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

ऐसा है द मैंशन हाउस, जहां होगी शादी

बताया जा रहा है कि वरुण और नताशा की शादी में परिवार के सदस्यों संग करीबी दोस्त शामिल होंगे. खबरों के मुताबिक, वरुण और नताशा अलीबाग के द मैंशन हाउस में शादी करेंगे. यह एक आलीशान होटल है और इसमें 25 कमरे है. cntraveller.in के मुताबिक, व्‍हाइट कलर के इस आलीशन मेंशन में एक्‍सॉटिक पूल भी है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस पूरे मैंशन को एक रात के लिए बुक करने की कीमत 4 लाख रुपये है. इसमें खाना भी शामिल होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें