14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bollywood News : आमिर खान की बेटी का हुआ था शा‍रीरिक शोषण, बिग बॉस में जाने को बेताब अर्शी, पढ़ें बॉलीवुड खबरें

bollywood news aamir khan daughter was physically assaulted arshi khan desperate to enter bigg boss 14 latest update bud : आमिर खान की बेटी इरा खान ने एक वीडियो शेयर कर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक चौंकानेवाला खुलासा किया है. इस वीडियो में उन्‍होंने आमिर खान और अपनी मां रीना दत्‍ता के तलाक पर भी पहली बार बात की है. इरा ने कहा कि जब वह 14 साल की थीं तब उनका शारीरिक शोषण हुआ था.

आमिर खान की बेटी का 14 साल की उम्र में हुआ था शारीरिक शोषण, पेरेंट्स के तलाक पर ये बोलीं इरा

आमिर खान की बेटी इरा खान ने एक वीडियो शेयर कर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक चौंकानेवाला खुलासा किया है. इस वीडियो में उन्‍होंने आमिर खान और अपनी मां रीना दत्‍ता के तलाक पर भी पहली बार बात की है. इरा ने कहा कि जब वह 14 साल की थीं तब उनका शारीरिक शोषण हुआ था. उस समय उन्‍हें नहीं पता था कि वो शख्स क्या कर रहा है. उन्‍होंने कहा,’ मेरे माता-पिता जुनैद और मेरे लिए, तलाक के बाद भी पेरेंट्स के तौर पर बहुत अच्छे थे.

इस वजह से अमिताभ बच्‍चन और एकता कपूर ने कैंसिल की दीवाली पार्टी

अमिताभ बच्‍चन और एकता कपूर ने अपनी दीवाली की पार्टी कैंसिल कर दी है. इसकी वजह कोरोना नहीं बल्कि अभिनेता ऋषि कपूर का निधन है. ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं इसके साथ ही अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की रिश्तेदारी भी है. अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन की शादी ऋषि कपूर की बहन रितु नंदा के बेटे निखिल नंदा से हुई है. वहीं ऋषि कपूर और जितेंद्र की दोस्ती दशकों पुरानी है.

मुकेश खन्‍ना को इन अभिनेत्र‍ियों ने सुनाई खरी खोटी

हाल ही में टीवी सीरियल महाभारत में ‘भीष्म पितामह’ और ‘शक्तिमान (Shaktimaan)’ का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने महिलाओं को लेकर विवादित कमेंट किया था. जिसे लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था. अब सिंगर सोना माहापात्रा और एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने मुकेश खन्ना को उनकी ऐसी सोच के लिए खूब खरी-खोटी सुनाई.

कोकिलाबेन ने किया कंफर्म

सीरियल ‘साथ निभाना साथिया 2’ (Saath Nibhaana Saathiya 2) को लेकर ऐसी खबरें आ रही है कि रूपल पटेल शो से बाहर हो सकती हैं. अब एक्‍ट्रेस ने इन खबरों को कंफर्म कर दिया है. एक्‍ट्रेस ने आगे कहा, “मैंने इस शो में छोटी सी भूमिका के लिए सिर्फ आपके प्‍यार के आभार की वजह से हां किया. रूपल ने आगे यह भी बताया कि वह सेट पर 7 नवंबर को अपने आखिरी दिन की शूटिंग करेंगी. देवोलीना भट्टाचार्जी यानी गोपी बहू और मोहम्मद नाजिम यानी अहम मोदी शो को अलविदा कह सकते हैं. हालांकि दोनों की तरफ से इस बारे में कोई कंफरर्मेशन नहीं आया है.

शाहरुख खान का जबरा फैन

आज सुपरस्टार शाहरुख खान अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. किंग खान के दीवानों की बात ही निराली है. शाहरुख के फैंस उनके लिए किसी भी हद तक गुजरने को तैयार रहते हैं. जाने-माने फोटोग्राफर विरल भयानी ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक फैन ने शाहरुख खान को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा है कि आज वो जो हैं सुपरस्टार की वजह से ही हैं. शाहरुख के फैन ने लिखा है कि वो भगवान और अपने माता पिता का उतना ही शुक्रगुजार हैं जितना शाहरुख का क्योंकि वो उनके लिए एक इंसपिरेशन हैं.

Also Read: अमिताभ बच्चन और एकता कपूर की दिवाली पार्टी कैंसिल, कोरोना नहीं ये है असल वजह

बिग बॉस के घर जाने को बेताब अर्शी खान

मिड डे की एक रिपोर्ट के अनुसार अर्शी खान कहती हैं कि “अगर बिग बॉस के निर्माता मुझे बुलाते हैं, तो मैं शो में फिर से जाना पसंद करूंगी और शो को अच्छा कंटेट दूंगी जो मैंने 2017 में दिया था. मैं गेम को पूरी तरह से पलट दूंगी.मैंने शो देखा और मैंने देखा है कि सुपर सीनियर्स ने बहुत सारे मौके छोड़े हैं जब वो शो को और मनोरंजक बना सकते थे. जब निक्की तम्बोली ने अपने नाखूनों के बारे में झगड़ा किया, तो मुझे लगा कि मैं अंदर हूं. ”

गौतम संग काजल की रोमांटिक फोटो वायरल

अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने हाल ही में गौतम कीचलू से शादी की है. काजल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. काजल ने कुछ फोटोज को अब शेयर की है जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही है. इन तस्वीरों में काजल पति गौतम किचलू संग रोमांटिक पोज देती दिख रही हैं. फोटो में काजल ने इस यलो साड़ी के साथ मैचिंग यलो मास्क भी पहन रखा है. वहीं गौतम लाइट पिंक कलर के कुर्ते और मैचिंग मास्क में नजर आ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें