17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bollywood & TV LIVE Updates: नेहा कक्कड़ के साथ ब्रेकअप पर बोले हिमांश कोहली – लोगों को समझना चाहिए कि…

Bollywood & TV LIVE Updates: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के भाई सिद्धांत कपूर (Siddhant Kapoor) ने भी प्लाज्मा डोनेट किया. एक्ट्रेस ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी. साथ ही लोगों से अपील की है कि वह आगे आकर प्लाज्मा डोनेट करें. ‘बिग बॉस’ फेम आशका गोराडिया और उनके पति ब्रेंट गोबल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने एक पोस्ट के जरिए अपने फैंस के साथ ये न्यूज शेयर की.

लाइव अपडेट

नेहा कक्कड़ के साथ ब्रेकअप पर बोले हिमांश कोहली

हिमांश कोहली ने नेहा कक्कड़ के साथ हुए ब्रेकअप को लेकर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि, यदि आप नहीं बोल रहे हैं, तो बहुत से लोग हमेशा सोचेंगे कि आप गलत हैं. लेकिन बहुत सारे अन्य लोग भी हैं जिन्हें यह भी समझना चाहिए कि निजता नाम की कोई चीज है. मैं बस घर में चीजों को बसाना चाहता हूं. जबकि कई चाहते थे कि अभिनेता अपने रिश्ते के बारे में कुछ बताएं, लेकिन उन्हें लगता है कि इससे किसी को परेशानी नहीं होना चाहिए. “

रणधीर कपूर भी हुए कोरोना संक्रमित, अस्पताल में भर्ती

एक्ट्रेस करीना कपूर और करिश्मा कपूर के पिता रणधीर कपूर के भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कोकिलाबेन अस्पताल के सीईओ और एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉक्टर संतोष शेट्टी ने जानकारी देते हुए कहा कि, बीती रात उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद से अब उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.

मां बनी अदिति मलिक

एक्टर मोहित मलिक (Mohit Malik) और उनकी ऐक्ट्रेस वाइफ अदिति मलिक(Addite Shirwaikar Malik)पेरेंट्स बन गए हैं. अदिति ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है. इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, इस आशीर्वाद के लिए आपको धन्यवाद! सभी के लिए धन्यवाद, क्योंकि हम वास्तव में हमारे छोटे बच्चे को प्यार की दुनिया में स्वागत करने के लिए भाग्यशाली महसूस करते हैं! वह यहाँ है और वह सचमुच जादू है. हम दो से तीन हो गए हैं.

सुनील शेट्टी ने बढ़ाया मदद के लिए हाथ

बॉलीवुड के कई सितारे कोरोना वायरस का कहर झेल रहे मरीजों की मदद के लिए आगे आए हैं. इस लिस्ट में अब एक्टर सुनील शेट्टी का नाम भी शामिल हो गया हैं. सुनील ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'हम कठिन समय से गुजर रहे हैं लेकिन हमारे लोगों ने एक-दूसरे की मदद को हाथ आगे बढ़ाया है जो कि उम्‍मीद की किरण है.' सुनील ने बताया कि, वह केवीएन फाउंडेशन से जुड़े हैं और लोगों को मुफ्त में ऑक्सीजन कन्‍सन्‍ट्रेटर्स मुहैया करवा रहे हैं.

प्रियंका चोपड़ा की खास अपील

हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने देश में कोरोना के बढ़ते बुरे हालात को देखकर उन्होंने अमेरिका से मदद मांगी थी. प्रियंका ने अब एक वीडियो पोस्ट कर लिखा है, आखिर इस वक्त इतनी जरूरत क्यों है? मैं बताती हूं आपको, अस्पतालों में जगह नहीं है. एम्बुलेंस व्यस्त हैं. ऑक्सीजन की भारी कमी है. श्मशान घाट पर भारी भीड़ है. भारत मेरा घर है और लोग वहां मर रहे हैं. एक वैश्विक समुदाय के रूप में हमें आगे आना चाहिए. मैं बताती हूं कि आखिर क्यों हमें एक दूसरे की फिक्र करनी चाहिए. जब तक हर कोई सुरक्षित नहीं होता, कोई भी सुरक्षित नहीं है. इसलिए आगे आइए और इस महामारी के वक्त मदद करिए.‘

आशका गोराडिया और उनके पति ब्रेंट गोबल को हुआ कोरोना

आशका गोराडिया और उनके पति ब्रेंट गोबल कोरोना पॉजिटिव पाए गए है, जिसके बाद वो गोवा में होम आइसोलेशन में हैं. आशका लिखती है, ‘अपने घर अमेरिका जाने की तैयारी कर रहे थे. मेरा और ब्रेंट का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है. हमें यह खबर आज सुबह गोवा छोड़ने से पहले मिली. हम दोनों शारीरिक रूप से ठीक महसूस कर रहे हैं लेकिन हमारी टेस्ट रिपोर्ट कुछ और ही कह रही है.‘

श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत ने डोनेट किया प्लाज्मा

श्रद्धा कपूर ने अपने भाई सिद्धांत की फोटो शेयर कर लिखा, 'मेरे भाई सिद्धांत कपूर ने अभी प्लाज्मा डोनेट किया है. मैं उन सभी लोगों से निवेदन करती हूं जो ऐसा करने में सक्षम है, प्लीज वह आगे आए और प्लाज्मा डोनेट करें.'

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की 'बबीता जी' का समंदर किनारे दिखा स्टनिंग अंदाज, फैंस बोले- जेठालाल का दिन बन...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें