17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीदेवी की पुण्यतिथि से एक दिन पहले बोनी कपूर ने शेयर की उनकी ‘आखिरी तस्वीर’, साथ दिखा पूरा परिवार

गुरुवार को बोनी कपूर ने इंस्टाग्राम एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें बोनी कपूर, श्रीदेवी, उनकी छोटी बेटी ख़ुशी कपूर, बोनी कपूर की बहन रीना कपूर और कपूर फैमिली के अन्य सदस्य मोहित मारवाह की शादी में एक साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं.

जानीमानी अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया था. उन्होंने 24 फरवरी 2018 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. एक्ट्रेस का दुबई में निधन हो गया था जहां वो अपने पति बोनी कपूर और बेटी खुशी कपूर सहित मोहित मारवाह की शादी में शामिल हुई थीं. अब बोनी कपूर ने श्रीदेवी की आखिरी तस्वीर साझा की है जो इसी शादी की है. बोनी कपूर ने उनकी 5 वीं पुण्यतिथि से एक दिन पहले इस तस्वीर को शेयर किया है जिसने फैंस को इमोशनल कर दिया है.

बोनी कपूर ने शेयर की श्रीदेवी की आखिरी तस्वीर

गुरुवार को बोनी कपूर ने इंस्टाग्राम एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें बोनी कपूर, श्रीदेवी, उनकी छोटी बेटी ख़ुशी कपूर, बोनी कपूर की बहन रीना कपूर और कपूर फैमिली के अन्य सदस्य मोहित मारवाह की शादी में एक साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर को साझा करते हुए निर्माता ने इसे कैप्शन दिया, “आखिरी तस्वीर …”

तस्वीर के साथ लिखा इमोशनल नोट

इस पुरानी तस्वीर में श्रीदेवी हरे और सुनहरे रंग के एथनिक पहनावे में खूबसूरत दिख रही हैं, जबकि खुशी कपूर पेस्टल पीच लहंगे में नजर आ रही हैं. तस्वीर में श्रीदेवी के बगल में बोनी कपूर नजर आ रहे हैं. बोनी कपूर ने दो दिन पहले भी श्रीदेवी का एक सिंगल तस्वीर साझा की थी और एक इमोशनल नोट लिखा था, “आप हमें 5 साल पहले छोड़ गए थे ……आपका प्यार और यादें हमें जिंदा रखेंगी और हमेशा हमारे साथ रहेंगी…”

Also Read: मधुबाला संग ऐसी थी दिलीप कुमार की आखिरी मुलाकात, सायरा बानो के बारे में एक्ट्रेस ने कहे थे ये शब्द
जान्हवी कपूर हुईं भावुक

बता दें कि दो दिन पहले ही जान्हवी कपूर ने भी अपनी श्रीदेवी को याद किया और एक थ्रोबैक तस्वीर साझा की, जिसमें वह अपनी मां से बात करती दिख रही हैं. श्रीदेवी जहां गोल्डन साड़ी में नजर आ रही हैं, वहीं जाह्नवी मल्टी कलर के परिधान में नजर आ रही हैं. फोटो शेयर करते हुए जाह्नवी ने लिखा, ‘मैं आज भी हर जगह आपको ढूंढती हूं मां, फिर भी मैं जो कुछ भी करती हूं वह करती हूं, इस उम्मीद में कि मैं आपको गर्व महसूस करा रही हूं. मैं जहां भी जाती हूं और जो कुछ भी करती हूं- वह आप पर ही शुरू और खत्म होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें