रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र का जादू चल गया है. फिल्म ने रिलीज होने के पहले ही दिन दुनियाभर के सिनेमाघरों में टिकट बिक्री से कुल 75 करोड़ रुपये की कमाई की. अब ब्रह्मास्त्र के दूसरे दिन की भी कमाई सामने आ गई है. फिल्म के दूसरे दिन की कमाई पहले दिन से भी ज्यादा है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, ब्रह्मास्त्र हिंदी वर्जन ने पहले दिन 32 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 38 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं ब्रह्मास्त्र के ओरिजनल ट्विटर अकाउंट से जानकारी दी गई है कि फिल्म ने दुनियाभर में दो दिनों में 160 करोड़ की कमाई की कर ली है. पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है,’ प्यार से बड़ा कोई ब्रह्मास्त्र नहीं है इस दुनिया में.’
Brahmāstra is SENSATIONAL at the #BO… *#Hindi* version… *#Nett* BOC…
Day 1: ₹ 31.5 cr – ₹ 32.5 cr
Day 2: ₹ 37.5 cr – ₹ 38.5 cr
Final total could be higher… #India biz.
National chains are seeing extraordinary numbers…
Day 1: ₹ 17.08 cr est
Day 2: ₹ 20.67 cr est pic.twitter.com/iO9X0eiE9v— taran adarsh (@taran_adarsh) September 11, 2022
BRAHMĀSTRA 2-DAYS BOX OFFICE 🤞🕉💥
प्यार से बड़ा कोई ब्रह्मास्त्र नहीं है इस दुनिया में ।
Thank you to all our audiences, for spreading Love and Light in Cinemas this weekend ! ❤️💥
Book tickets now!
BMS – https://t.co/qjPVPFw8u1
Paytm – https://t.co/eVmK21MLmv#Brahmastra pic.twitter.com/dhuNsYImZX— BRAHMĀSTRA (@BrahmastraFilm) September 11, 2022
हिंदी संस्करण ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन यह डब संस्करण है जो शनिवार को तमिलनाडु में रिकॉर्ड बनाने वाली फिल्म की कमाई फैंस को आश्चर्यचकित कर रही है. फिल्म को तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी डब किया गया था और सभी चारों वर्जन अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
फिल्म में नागार्जुन की उपस्थिति और एसएस राजामौली द्वारा फिल्म प्रस्तुत करने के कारण तेलुगु संस्करण के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी. लेकिन तमिलनाडु में फिल्म के कारोबार ने सभी को चौंका दिया है. Sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रह्मास्त्र ने शनिवार को तमिलनाडु में 1.9 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जो राज्य में एक बॉलीवुड फिल्म द्वारा वॉर और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को पछाड़कर एक दिन में सबसे अधिक कमाई है.
बताया जा रहा है कि फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ को बनाने पर करीब 400 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं और यह देश में बनी अब तक की सबसे महंगी फिल्म है. प्रोडक्शन बैनर स्टार स्टूडियोज और धर्मा प्रोडक्शंस ने जानकारी साझा करते हुए कहा, ‘‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ ने पहले दिन पूरी दुनिया में 75 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिसने फिल्म उद्योग, सिनेमाघर मालिकों और दर्शकों समेत पूरे देश में उत्साह बढ़ाया है. सप्ताहांत पर कुल कमाई बहुत बड़ी होने की उम्मीद है.”
Also Read: ‘विक्रम वेधा’ से भिड़ेगी ‘पोन्नियिन सेलवन’, बॉक्स ऑफिस पर होगी इन फिल्मों के बीच जबरदस्त टक्कर
अयान मुखर्जी ने कहा, ‘‘ आभार. उत्साह. उम्मीद. ब्रह्मास्त्र का अनुभव करने के लिए सिनेमाघर जाने वाले हर जगह के सभी लोगों को बहुत धन्यवाद. फिल्म देखने की हमारी संस्कृति को जीवंत और गतिशील बनाए रखें. अगले कुछ दिनों का इंतजार…” फिल्म निर्माता करण जौहर ने ट्वीट किया, ‘‘विनम्र … आभारी … फिर भी अपने उत्साह को नियंत्रित नहीं कर सकता! अपका धन्यवाद # ब्रह्मास्त्र.”