14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘Chak De India’ फेम चित्राशी रावत इसी महीने करेंगी ब्वॉयफ्रेंड संग शादी, ऐसी है दोनों की लव स्टोरी

चित्राशी रावत ने बताया कि, उनकी और ध्रुवादित्य की शादी से एक दिन पहले हल्दी, मेहंदी, कॉकटेल और अंगूठी की रस्म के साथ बिलासपुर में दोपहर की शादी होगी. उन्होंने खुलासा किया कि वो और उनके ब्वॉयफ्रेड कोर्ट मैरिज करना चाहते थे

फिल्म चक दे! इंडिया में कोमल चौटाला का किरदार निभाकर मशहूर हुई एक्ट्रेस चित्राशी रावत जल्द ही अपने ब्वॉयफ्रेंड ध्रुवादित्य भगवानानी के साथ विवाह बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. यह जोड़ी 4 फरवरी 2023 को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सात फेरे लेंगे. हाल ही में एक इंटरव्यू में चित्राशी ने अपनी शादी के बारे में विस्तार से बात की.

बिलासपुर में 4 फरवरी को होगी शादी

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में चित्राशी रावत ने बताया कि, उनकी और ध्रुवादित्य की शादी से एक दिन पहले हल्दी, मेहंदी, कॉकटेल और अंगूठी की रस्म के साथ बिलासपुर में दोपहर की शादी होगी. उन्होंने खुलासा किया कि वो और उनके ब्वॉयफ्रेड कोर्ट मैरिज करना चाहते थे, और यह उनका परिवार है जिसकी वजह से वो एक भव्य शादी कर रहे हैं.

पहले कोर्ट मैरिज करना चाहते थे

चित्राशी रावत ने कहा,“हम मूल रूप से देहरादून में कोर्ट मैरिज करना चाहते थे. हमने सोचा था कि सिंपल शादी करेंगे, पैसे बचाएंगे और ट्रैवल करेंगे. हालाँकि हमारे परिवार ने कहा कि शादी एक ही बार होती है. तो अब हम यहाँ हैं! ध्रुव और मैं इसे शादी के बंधन के रूप में नहीं देख रहे हैं, बल्कि अपने परिवारों और करीबी दोस्तों के साथ अपने रिश्ते के उत्सव के रूप में देख रहे हैं.

करीबी दोस्त और परिवार ही होंगे शामिल

चित्राशी ने बातचीत में यह भी खुलासा किया कि, शादी की तारीख दिसंबर के मध्य में तय की गई थी. शादी में उनके करीबी दोस्त और परिवार शादी में शामिल होंगे. अपने हनीमून प्लान के बारे में बात करते हुए, चित्राशी ने कहा कि उन्हें और ध्रुवादित्य को अभी तक अपने हनीमून डेस्टिनेशन की प्लानिंग करने का समय नहीं मिला है.

11 सालों से एकदूसरे को डेट कर रहे हैं

बता दें कि चित्राशी और ध्रुवादित्य पिछले 11 सालों से एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों अपनी फिल्म प्रेम मायी के सेट पर मिले और दोस्त बन गए. जल्द ही उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई, और एक दशक से ज्यादा समय हो गया है कि यह जोड़ी एक-दूसरे के साथ प्यार में है.

Also Read: The Kapil Sharma Show: सिद्धार्थ सागर नहीं, इन कलाकारों ने भी अचानक छोड़ा कपिल शर्मा का शो, जानें वजह
चित्राशी और ध्रुवादित्य के प्रोजेक्ट्स

गौरतलब है कि, चित्राशी रावत एक राष्ट्रीय स्तर की हॉकी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 2007 में फिल्म चक दे! इंडिया से लाइमलाइट बटोर ली थी. इसके अलावा उन्हें फैशन, लक, तेरे नाल लव हो गया और कुछ अन्य फिल्मों में भी देखा गया था. वहीं ध्रुवादित्य को फ्लाइट, द ग्रे और वेब सीरीज डैमेज्ड जैसी फिल्मों में देखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें