19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cheeni Kum एक्ट्रेस स्वीनी खरा की सगाई फोटोज देख फैंस को आई आराध्या बच्चन की याद, आप भी देखें तसवीरें

चीनी कम एक्ट्रेस स्वीनी खरा ने हाल ही में उर्विश देसाई संग सगाई रचा ली है. उनकी फोटोज देखकर फैंस को अचानक अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या की याद आ गई. उन्होंने कंफ्यूज होते हुए कहा, मुझे लगा ये एश्वर्या राय की बेटी है.

चीनी कम में छोटी बच्ची की भूमिका निभाने वाली स्वीनी खरा ने हाल ही में उर्विश देसाई संग सगाई रचा ली है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर ड्रीमी सगाई की कुछ फोटोज शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. अपने खास दिन पर स्वीनी ने गुलाबी लहंगा पहन रखा था, जबकि उर्विश ने ब्लैक आउटफिट में काफी हैंडसम लग रहे थे. पहली तस्वीर में, उर्विश ने स्वीनी के गाल पर किस किया. वहीं अगली तस्वीर में कपल को सनसेट का मजा लेते देखा गया. एक तस्वीर में उर्विश अपने सामने खड़ी स्वीनी को प्यार से देख रहे थे.

फैंस ने फोटोज देखकर क्यों कहा आराध्या बच्चन

स्वीनी खरा को अंगूठी पहनाते हुए उर्विश घुटनों के बल बैठ गए और रोमांटिक अंदाज में अपनी होने वाली दुल्हनियां को अंगूठी पहनाई. टेलर स्विफ्ट के गाने फीयरलेस से लाइन्स लेते हुए, स्विनी ने पोस्ट को कैप्शन दिया, “आपके साथ मैं डांस करूंगी…एक तूफान में, मेरी सबसे अच्छी ड्रेस में, फीयरलेस.” फोटोज पर प्रतिक्रिया देते हुए एक फैन ने कहा, “अचानक मुझे लगा कि आप आराध्या बच्चन जैसी दिख रही हो…काफी खूबसूरत”. एक यूजर ने लिखा, ”आज मैंने एक पोस्ट देखी कि हमारी चेतली ने सगाई कर ली है…बहुत दिनों बाद देख कर अच्छा लगा……..और बा बहू बेबी के बाद”. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”बधाई हो बेटी !! आशा है कि आपका आगे का जीवन आनंद और खुशियों से भरा हो! आशा है कि आपका जीवन आपके जैसा ही सुंदर बना रहे!”

स्वीनी खरा ने की सगाई

स्वीनी खरा ने बुधवार को सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की अनाउंसमेंट की. इंस्टाग्राम पर स्वीनी ने अपने सगाई समारोह से ड्रीमी फोटोज शेयर की, जिसके कैप्शन में लिखा, “मैं आपसे पेपर रिंग के साथ शादी करूंगी #SwiniGotHerVish.” तस्वीरों में दोनों ने एक-दूसरे के साथ डांस किया और अंगूठियों का आदान-प्रदान किया.

Also Read: Tiger 3 VS Pathaan: सलमान खान के साथ जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस शूट करेंगे शाहरुख खान, इस दिन से शुरू होगी शूटिंग
स्वीनी का वर्कफ्रंट

बता दें कि आर बाल्की के निर्देशन वाली चीनी कम में, स्वीनी ने छोटी बच्ची की भूमिका निभाई थी, जो अमिताभ बच्चन की दोस्त और पड़ोसी थी. इस फिल्म में स्वीनी खरा और अमिताभ के अलावा तब्बू भी थीं. उन्होंने परिणीता, सियासत द पॉलिटिक्स, हरि पुत्तर पाठशाला और एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी जैसी कई अन्य फिल्मों में भी काम किया है. प्रशंसकों ने स्वीनी खरा को ”बा बहू और बेबी”, ”दिल मिल गए’ और ”सीआईडी”​​सहित कुछ लोकप्रिय टीवी शो में भी देखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें