12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chup Trailer: अमिताभ बच्चन ने जारी किया ‘चुप’ का ट्रेलर, सनी देओल सुलझायेंगे मर्डर मिस्ट्री, VIDEO

Chup Trailer: आर. बाल्की की फिल्म 'चुप' ने पूरे देश में काफी चर्चा बटोरी है. अब निर्माताओं ने जिज्ञासु दर्शकों के लिए 5 सितंबर को इसका ट्रेलर जारी किया है. अमिताभ बच्चन ने इस ट्रेलर से पर्दा उठाया. फिल्म में सनी देओल, दलकीर सलमान, श्रेया धनवंतरी और पूजा भट्ट महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.

Chup Trailer: आर. बाल्की की फिल्म ‘चुप’ ने पूरे देश में काफी चर्चा बटोरी है. अब निर्माताओं ने जिज्ञासु दर्शकों के लिए 5 सितंबर को इसका ट्रेलर जारी किया है. अमिताभ बच्चन ने इस ट्रेलर से पर्दा उठाया. फिल्म में सनी देओल, दलकीर सलमान, श्रेया धनवंतरी और पूजा भट्ट महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. इस मर्डर मिस्ट्री में एक के ऊपर कई परतें नजर आ रही है. फिल्म में पुलिस वाले की भूमिका निभाने वाले सनी देओल ने कहा, “यह एक बहुत ही रोमांचकारी कहानी है. यह मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से एक बहुत ही दिलचस्प शूट था. इस कहानी के लिए बाल्की की दृष्टि इतनी स्पष्ट थी कि शूटिंग के दौरान फिल्म की अपनी गति थी.” दलकीर सलमान ने कहा, “मैंने अपने करियर में अलग-अलग फिल्में की हैं, हालांकि यह वास्तव में चरित्र और कहानी के मामले में पूरी तरह से प्रभावित करती है. ऐसा लगता है कि आप किसी के आंतरिक कामकाज को देख रहे हैं और जो किरदार मैं निभा रहा हूं वह विशेष रूप से अनूठा है इसलिए यह मेरे लिए बिल्कुल नया अनुभव था.” बता दें कि फिल्म 23 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें