16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ananya Panday को दीपिका पादुकोण ने कहा PM? एक्ट्रेस की इस आदत को देखकर ‘मस्तानी’ ने की टांग खिंचाई

एक इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण से जब पूछा गया कि फिल्म के दौरान सबसे ज्यादा मोबाइल कौन यूज करता था. इसपर एक्ट्रेस ने अनन्या पांडे का नाम लिया.

डायरेक्टर शकुन बत्रा (Shakun Batra) की फिल्म ‘गहराइयां’ (Gehraiyaan) के प्रमोशन में फिल्म के एक्टर्स लगे हुए हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), अनन्या पांडे (Ananya Panday) सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य कारवा मुख्य रोल निभा रहे हैं. एक लेटेस्ट इंटरव्यू में दीपिका ने अनन्या की टांग खिंचाई की. उन्होंने कहा कि अनन्या सबसे ज्यादा फोन यूज करती है.

दीपिका पादुकोण ने अनन्या को लेकर कही ये बात

फिल्म ‘गहराइयां’ 11 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है. इस बीच हिंदुस्तान टाइम्स के साथ इंटरव्यू में शकुन बत्रा, दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे ने मूवी के बारे में बात की. उनसे उस व्यक्ति का नाम बताने के लिए कहा गया, जिसने शॉट्स के बीच में अपने फोन का इस्तेमाल किया. इस पर दोनों ने अनन्या की तरफ इशारा किया.

अनन्या पांडे ने दीपिका को दिया ये जवाब

अनन्या पांडे ने इसपर कहा कि, मैं अपने फोन पर भी काम करती हूं. इस दीपिका पादुकोण ने हंसते हुए कहा, पीएम है, दुनिया चलती है. वहीं, शकुन ने मजाक में कहा, पूरा इंस्टा इन्हीं पर चल रहा है. बता दें कि फिल्म में अनन्या ने दीपिका की कजिन का रोल प्ले किया है, जिसका नाम टिया है.

Also Read: Gehraiyaan:अनन्या पांडे ने टिया के किरदार से सबको किया इंप्रेस,बेस्ट फ्रेंड सुहाना खान ने ऐसे किया रिएक्ट

अनन्या पांडे का ये वीडियो

अनन्या पांडे ने अपने कैरेक्टर ‘टिया’ की एक झलक इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. वीडियो के कैप्शन में लिखा था, प्यार वह नहीं है जो आप कहते है. प्यार वह है जो आप करते है. टिया से मिलिए- मेरे दिल का एक टुकड़ा. इसपर सुहाना खान और शनाया कपूर ने भी कमेंट किया था.

इन फिल्मों में नजर आएंगी दीपिका और अनन्या

फिल्मों की बात करें तो दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन के साथ फिल्म फाइटर में नजर आ रही है. हाल ही में वो फिल्म ’83’ में नजर आई थी. फिल्म में उन्होंने कपिल देव की पत्नी रोमी देव का किरदार निभाया था. वहीं, अनन्या पांडे लाइगर को लेकर चर्चा में है. फिल्म में साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें