दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे की फिल्म गहराइयां रिलीज हो गई है और इसे दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है. करण जौहर द्वारा निर्मित, फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो चुकी है. जहां नेटिज़न्स पहले से ही सोशल मीडिया पर फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं, वहीं फैंस ने दीपिका पादुकोण का एक खास कनेक्शन भी फिल्म में खोज निकाला है. यूजर्स ने बताया कि दीपिका की बहन अनीशा पादुकोण फिल्म का हिस्सा हैं.
फिल्म में दीपिका पादुकोण ने अलीशा का किरदार निभाया है. फिल्म के एक सीन में अलीशा की बचपन की तसवीरें दिखाई जाती हैं जिसमें वो कभी अपने मां के साथ दिखती हैं तो कभी अपने पापा के साथ. लेकिन एक तसवीर में अलीशा को अपनी कजिन टिया (अनन्या पांडे) के साथ दिखाया गया है. लेकिन सोशल मीडिया पर प्रशंसकों का कहना है कि दीपिका की बचपन की फोटो में उनके साथ उनकी बहन अनीशा हैं.
तसवीर वायरल होने के बाद अब फैंस हैरान रह गए हैं. एक फैन ने लिखा, “मुझे नहीं पता कि यह उनका विचार था या निर्देशक का. लेकिन मैं इसे बिल्कुल पसंद करता हूं, यहां तक कि ऐसा कुछ भी होता है. 2012 में कॉकटेल में पापा पादुकोण के साथ तसवीर #Gehraiyaan में 2022 में अनिशु के साथ एक तसवीर.” एक और यूजर ने लिखा, प्यार है कि #Gehraiyaan ने परिवार की तसवीरों के बीच अनीशा और दीपिका पादुकोण का चित्र लगाया!
Love that #Gehraiyaan put a portrait of Anisha and Deepika Padukone among the family portraits! ❤️ pic.twitter.com/SanvyoXpdY
— ⚰️ (@apparitionnow) February 10, 2022
फिल्म ‘गहराइयां’ में दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे, धैर्य करवा और नसीरुद्दीन शाह मुख्य भूमिका में हैं. वहीं दीपिका और अनन्या ने कजिन बहनों की भूमिका निभाई है. हाल ही में एक इंटरव्यू में दीपिका ने अनन्या की टांग खिंचाई करते हुए कहा था कि वो सबसे ज्यादा फोन फिल्म शाट्स के बीच फोन यूज करती थी. अनन्या पांडे ने इसपर कहा था कि, मैं अपने फोन पर भी काम करती हूं. ये सुन दीपिका ने जवाब दिया था, पीएम है, दुनिया चलती है.
Also Read: वैलेंटाइन डे पर तेजस्वी प्रकाश को प्रपोज करेंगे करण कुंद्रा, एक्टर ने की है खास प्लानिंग
दीपिका पादुकोण की बहन अनीशा लाइमलाइट से दूर रहती हैं. अनीशा खुद एक पेशेवर गोल्फ खिलाड़ी हैं. वो लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं. पहले ऐसी अटकलें थीं कि अनीशा पादुकोण अपनी बहन के नक्शेकदम पर चल सकती हैं और फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हो सकती हैं. लेकिन उन्होंने सभी को चौंका दिया जब उन्होंने न तो बॉलीवुड में इंट्री की और न ही अपने पिता की विरासत का पालन करते हुए बैडमिंटन को एक पेशे के रूप में चुना.