17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dharmendra Birthday: हेमा मालिनी ने इस अंदाज में दी अपने ‘प्यार’ को बधाई, सनी देओल ने शेयर की तस्वीर

हेमा मालिनी ने दो तस्वीरें शेयर करते हुए ट्वीट किया, "आज उनके जन्मदिन पर प्रिय धरम जी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करती हूं. उनके हमेशा खुशियों और आनंद से भरे लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करती हूं! मेरी प्रार्थनाएं आज और हमारे जीवन के हर दिन उनके साथ रहेंगी.

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र 8 दिसंबर को अपना 87वां जन्मदिन मना रहे हैं. सुबह से ही सभी के फेवरेट धरम पाजी को हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं. सेलेब्स और उनके प्रशंसकों द्वारा सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर बधाई मिल रही है. अब उनका पत्नी और दिग्गज अदाकारा हेमा मालिनी ने ट्विटर पर धर्मेंद्र को जन्मदिन की बधाई देते हुए दो खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं.उन्होंने उन्हें ‘अपने जीवन का प्यार’ भी कहा. इसके अलावा सनी देओल और बॉबी देओल ने खास अंदाज में बधाई दी.

हेमा मालिनी ने इस अंदाज में दी धर्मेंद्र को बधाई

हेमा मालिनी ने दो तस्वीरें शेयर करते हुए ट्वीट किया, “आज उनके जन्मदिन पर प्रिय धरम जी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करती हूं. उनके हमेशा खुशियों और आनंद से भरे लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करती हूं! मेरी प्रार्थनाएं आज और हमारे जीवन के हर दिन उनके साथ रहेंगी. मेरे जीवन के प्यार को जन्मदिन मुबारक हो.” इसके साथ उन्होंने दिल वाला इमोजी भी शेयर किया है.


सनी देओल ने शेयर की तस्वीर

वहीं सनी देओल ने पापा धर्मेंद्र के साथ एक तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे पापा. मुझे आपसे प्यार है.” धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल ने धर्मेंद्र के पोते करण देओल के साथ एक संयुक्त इंस्टाग्राम पोस्ट साझा किया. तीनों एक ‘हवन कुंड’ के सामने बैठे दिख रहे हैं. ऐसा लगता है कि ये किसी पूजा की तस्वीर है. उन्होंने लिखा, “आपका बेटा और पोता बनने का सौभाग्य मि. हैप्पी बर्थडे बड़े पापा @aapkadharam.” धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने इंस्टा स्टोरीज पर अपने पिता की एक पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की.

दिग्गज एक्टर ने किया प्रशंसकों का धन्यवाद

धर्मेंद्र ने अपने शुभचिंतकों का ट्विटर पर शुक्रिया अदा किया. उन्होंने अपने फैन क्लब द्वारा उन्हें दिए गए बर्थडे केक की एक तस्वीर भी साझा की. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, “प्यारे दोस्तों, धन्यवाद. आप सभी को आपके प्यार भरे और विशाल बर्थडे केक के लिए प्यार.” उन्होंने अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और अजय देवगन को धन्यवाद दिया. सिंघम स्टार के लिए उन्होंने जवाब दिया, “जीते रहो अजय. आप मेरे प्यारे पड़ोसी हैं और मैं आपका प्यारा चाचा हूं. लव यू हमेशा.”

Also Read: दिव्या अग्रवाल ने मंगेतर अपूर्व संग शेयर की तस्वीर, कैप्शन में लिखा- इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम…
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आयेंगे धर्मेंद्र

गौरतलब है कि, धर्मेंद्र ने अपने करियर में 300 से अधिक फिल्मों में काम किया है. उन्हें इंडस्ट्री में चॉकलेटी ब्वॉय के नाम से जाना जाता है. उनका करियर साल 1960 में शुरू हुआ था. उनकी आनेवाली फिल्म की बात करें तो वह निर्देशक करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में दिखाई देंगे, जिसमें रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, जया बच्चन, शबाना आज़मी और अन्य शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें