Doctor G Twitter Review: आयुष्मान खुराना, रकुल प्रीत सिंह और शेफाली शाह स्टारर फिल्म डॉक्टर जी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है. मूवी को लेकर रिव्यूज सोशल मीडिया पर आने शुरू हो गए है. ट्विटर पर फिल्म को मिला-जुला रिएक्शन मिल रहा है. इसकी कहानी हटकर है और अब देखना है फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर पाती है या नहीं.
मेडिकल कॉमेडी-ड्रामा फिल्म डॉक्टर जी में आयुष्मान खुराना पहली बार स्त्री रोग विशेषज्ञ की भूमिका में नजर आए है. ये मूवी अनुभूति कश्यप द्वारा निर्देशित है. ट्विटर पर एक यूजर ने फिल्म को रिव्यू देते हुए लिखा, डॉक्टर जी का पहला हाफ पूरा कर लिया. बहुत ही रोचक अब तक हास्य, भावनाओं से भरा हुआ. पैसा वसूल फिल्म. एक अन्य यूजर ने लिखा, शानदार फिल्म.
#DoctorGInCinemas @Rakulpreet The screen presence and the way you even emote small scene leaves an impact, you’re 🔥❤️#AyushmannKhurrana #RakulPreetSingh #DoctorG @ayushmannk @ShefaliShah_ pic.twitter.com/5FcBH9sVk1
— Shivam Bangwal (@shivam_bangwal) October 14, 2022
#DoctorG Review : Fantastic Film.
Hilarious, Complicated Subject Beautifully With a Touch Of Comedy And Emotions. @ayushmannk Excellent Performance. @Rakulpreet Looking Beautiful & Brilliant Performance. Very Good Direction Anubhuti Kashyap..#DoctorGReview.Rating : ⭐⭐⭐1/2 pic.twitter.com/2tPgWljplr
— Vishwajit Patil (@_VishwajitPatil) October 14, 2022
Completed First Half of #DoctorG
Very interesting till now full of Humour, Emotions.
Paisa Wasool #DoctorGInCinemas
LOVED ♥️@Rakulpreet @ayushmannk @ShefaliShah_ #SheebaChadda— Deepesh Gajwa (@imDazzlerOG) October 14, 2022
https://twitter.com/cutest_medico/status/1580805282028212224
फिल्म डॉक्टर जी की कमाई को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म अच्छा बिजनेस कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ओपनिंग डे पर फिल्म करीब 3 से 4 करोड़ रुपए का बिजनेस कर सकती है. अब आने वाले दिनों में देखना होगा कि फिल्म दर्शकों को थियेटर खींच पाने में सफल हो पाती है या नहीं.
Also Read: Doctor G Movie Review: शानदार कांसेप्ट पर बनी कमजोर फिल्म, जानें आयुष्मान खुराना की फिल्म के बारे में
आयुष्मान खुराना, रकुल प्रीत सिंह और शेफाली शाह अभिनीत ‘डॉक्टर जी’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में कई बॉलीवुड सेलेब्स नजर आए. इसमें ताहिरा कश्यप, तापसी पन्नू, अपारशक्ति खुराना, आनन्द एल राय नजर आए. वहीं, मेकर्स ने वीकेंड में मुंबई में डॉक्टरों के लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया था. आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्मों के बारे में बात करें तो इसमें ड्रीम गर्ल 2, एन एक्शन हीरो शामिल है. पिछली बार एक्टर चंडीगढ़ करें आशिकी और अनेक में दिखे थे. दोनों ही फिल्मों को दर्शकों से कोई खास रिस्पांस नहीं मिला था.