18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Don 3: डॉन बनकर फिर धमाल मचाएंगे शाहरुख खान, प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी बोले- फिल्म देखने का बेसब्री से इंतजार..

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. जी हां एक्टर जल्द ही डॉन 3 के साथ दर्शकों को एंटरटेन करने आ रहे हैं. प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने फिल्म को लेकर नया अपडेट शेयर किया है. आईये जानते हैं, क्या होना वाला है...

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) हाल ही में फिल्म पठान में नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया था. यह एक ऐतिहासिक ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर है. जिसने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 1050 करोड़ से अधिक की कमाई करने के साथ हिंदी सिनेमा के इतिहास में दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. अब एसआरके जल्द ही अपनी सुपरहिट फिल्म ‘डॉन 3’ (Don 3) में नजर आने वाले हैं. जी हां फिल्म का लेकर नया अपडेट सामने आया है.

डॉन 3 को लेकर बड़ा अपडेट

एक्शन थ्रिलर डॉन के निर्माता रितेश सिधवानी ने घोषणा की है कि फिल्म की तीसरी किस्त अभी स्क्रिप्टिंग की स्टेज में है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान, उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अभी तक बहुप्रतीक्षित फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. फरहान अख्तर, जो रितेश सिधवानी के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट में पार्टनर हैं, फिल्म की तीसरी किस्त का निर्देशन करेंगे.

फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं रितेश सिधवानी

फिल्म में शाहरुख खान मुख्य भूमिका निभाएंगे. रितेश ने पीटीआई-भाषा से कहा कि जब तक फरहान अख्तर स्क्रिप्टिंग पूरी नहीं कर लेते, तब तक वे डॉन फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त के साथ आगे नहीं बढ़ेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि वे सभी फिल्म देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हम सभी डॉन को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.” बता दें कि फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के सह-स्वामित्व वाली एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अमिताभ बच्चन अभिनीत 1978 की फिल्म डॉन का भी निर्देशन किया था. इसमें जीनत अमान, प्राण, इफ्तिखार, ओम शिवपुरी और सत्येन कप्पू जैसे प्रमुख अभिनेताओं ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं.

Also Read: Gangs of Wasseypur 3 को लेकर मनोज बाजपेयी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अनुराग कश्यप ने मुझे कई बार…
डॉन 2 में एसआरके ने मचाया था धमाल

शाहरुख खान ने 2006 में डॉन के रीमेक में अभिनय किया, जिसे एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित किया गया था. डॉन 2 नामक सीक्वल, 2011 में रिलीज हुई थी, जिसमें शाहरुख ने मुख्य किरदार के रूप में अपनी भूमिका को दोहराया. फिल्म डॉन: द चेज बिगिन्स अगेन (2006) में शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, अर्जुन रामपाल, ईशा कोप्पिकर, बोमन ईरानी, ​पवन मल्होत्रा, राजेश खट्टर और ओम पुरी प्रमुख भूमिकाओं में थे. करीना कपूर खास रोल में नजर आईं थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें