23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Exclusive: सोशल मीडिया पर इस खास शख्स को स्टॉक करती हैं अनन्या पांडे…हर पोस्ट का रखती हैं अपडेट, किया खुलासा

आयुष्मान खुराना और अभिनेत्री अनन्या पांडे की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 इन दिनों चर्चा में है. फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. मूवी को लेकर एक्ट्रेस ने कई चीजें बताई.

फ़िल्म ड्रीम गर्ल 2 सिनेमाघरों में आगामी शुक्रवार को दस्तक देने जा रही है. 2019 में रिलीज फ़िल्म का यह सीक्वल होगी. इस बार इस फ़िल्म में आयुष्मान खुराना के साथ अभिनेत्री अनन्या पांडे की जोड़ी बनी है. उनकी इस फ़िल्म और करियर पर उर्मिला कोरी की हुई बातचीत के प्रमुख अंश.

आपके लिए ड्रीम गर्ल कौन है?

हेमा मालिनी जी, पूरी इंडस्ट्री उन्हें ड्रीम गर्ल के नाम से जानती है तो मेरे लिए भी वही ड्रीम गर्ल हैं. इस बात के साथ मैं ये भी कहूंगी कि मैंने ड्रीम गर्ल फ़िल्म जो देखी है, वो हेमा मालिनी जी वाली नहीं, बल्कि आयुष्मान वाली पहली देखी है.2019 में जो रिलीज हुई थी, तो मेरे लिए एक तरह से आयुष्मान खुराना भी ड्रीम गर्ल हैं.

कहते हैं कि बदलते वक़्त के साथ ड्रीम भी बदलता रहता है, तो आपका अब ड्रीम क्या है?

फिलहाल मैं चाहती हूं कि 25 अगस्त को जब हमारी फ़िल्म ड्रीम गर्ल 2 रिलीज हो, तो वह बहुत बड़ी हिट साबित हो.

मौजूदा दौर में गदर 2 की जबरदस्त क़ामयाबी से क्या फ़िल्म ड्रीम, गर्ल 2 को लेकर उम्मीदें बढ़ गयी है?

हां, जिस तरह से फ़िल्में लगातार अच्छा कर रही हैं. ग़दर से पहले रॉकी और रानी की प्रेम कहानी सफल हुई थी, जिससे ये बात साबित होती है कि दर्शकों ने थिएटर जाना शुरू कर दिया है. इंडस्ट्री में एक की सफलता सभी की सफलता है. ड्रीम गर्ल 2 के प्रमोशन में बिजी होने के कारण मैंने अब तक मैंने गदर 2 और ओएमजी 2 नहीं देख पायी हूं, जल्द ही सिनेमाघरों में जाकर मैं ये फ़िल्म देखने वाली हूं.

आपने 2019 में अपने करियर की शुरुआत की थी, कोविड का दो साल कितना मुश्किल था?

वो वक़्त बुरा तो था, लेकिन दुनिया में और भी बहुत कुछ चल रहा था, तो आप खुद को लकी समझते हैं कि आपके पास जो है. वो बहुत है. वैसे उस वक़्त ने मुझे एक्टर के तौर पर खुद को समझने का मौका दिया. मैं जानती हूं कि मेरे करियर में यह बहुत जल्दी हुआ क्योंकि मेरी पहली ही फ़िल्म रिलीज हुई थी और सबकुछ अचानक ब्लर हो गया, लेकिन परेशान होने के बजाय मैंने खुद पर काम किया. मैंने ढेर सारी क्लासिक दुनिया भर की फ़िल्में देखी. मुझे ऐसा लगा कि मैं एक्टिंग स्कूल में हूं. उन दो सालों ने मेरी जिंदगी में ठहराव जोड़ा, मैंने यह समझा कि कम फ़िल्में करो, लेकिन अच्छी फ़िल्में करो.

एक्ट्रेस के तौर पर किस फ़िल्म ने अब तक आपको सबसे ज़्यादा प्रभावित किया है ?

गहराइयां ने मुझ में बहुत बदलाव लाया. गहराइयां से पहले भी एक्टर ही बनना चाहती थी, लेकिन गहराइयां फ़िल्म ने मुझे एक्टिंग क्राफ्ट से जोड़ा. इससे पहले मैं इससे अनजान थी,जो फिल्में कर रही थी, उसमे मैं बस एक्टिंग को एन्जॉय कर रही थी. खुद को बड़े परदे पर बस देखकर ही खुश थी. गहराइयां में निर्देशक सकुन ने मुझे बहुत कुछ सीखाया और समझाया. किरदार को समझने के लिए तैयारी बहुत महत्वपूर्ण है. उस फ़िल्म ने मुझे एक्टिंग के क्राफ्ट से प्यार करवा दिया. उसके बाद मैं पीछे मुड़कर नहीं देखा. फ़िल्म चाहे जैसी भी हो. कमर्शियल फ़िल्म हो या किसी और जॉनर की. मैं उसमें क्या जोड़ सकती हूं और क्या नया सीख सकती हूं. यह मेरी कोशिश रहती है.

कई बार आपके परफॉरमेंस की आलोचना भी हुई है, तो उसको किस तरह से लेती हैं?

सोशल मीडिया की ट्रोलिंग को मैं सीरियस नहीं लेती हूं. हां रचनात्मक आलोचना को मैं बहुत सकरात्मक लेती हूं. मुझे पता है कि बहुत कुछ सीखना है, अभी शुरुआत हुई है.

क्या किसी खास तरह के रोल को करने की ख्वाहिश है ?

मैं क्लासिकल डांस या संगीत में कुछ सीखना चाहती हूं जैसे ब्लैक स्वान फ़िल्म में एक्ट्रेस ने बैले डांस सीखा था.मैं भरतनाट्यम या कथक किसी फ़िल्म के लिए सीखना चाहती हूं

आपके घर में आपका सबसे बड़ा आलोचक कौन है?

मम्मी और पापा दोनों ही मेरे सबसे बड़े चीयरलीडर्स हैं और आलोचक भी हैं.

बिजी शेड्यूल से खुद को रिलैक्स कैसे करती हैं?

अपने लिए समय मिल ही नहीं पाता है खासकर बीते सात महीने बहुत हेक्टिक रहे हैं, लेकिन मौका मिले तो मुझे ट्रैवेलिंग बहुत पसंद है. यह मुझे हेक्टिक शेड्यूल से रिलैक्स करता है. मुंबई से बाहर घूमना ज़्यादा पसंद है, क्योंकि मुंबई में रहोगे, तो कोई ना कोई काम आ ही जाता है.

क्या आप काम के लिए निर्देशकों को अप्रोच करती हैं?

हां मैं सामने से निर्देशकों को अप्रोच करती हूं. कई बार आप उनके जेहन में नहीं रहते हैं, तो यह फायदेमंद रहता है. मैं सामने से बोलती हूं कि आप ऑडिशन ले लीजिए फिर तय कीजिएगा. जोया अख्तर के प्रोडक्शन हाउस के साथ मुझे काम करना था इसलिए खो गए हम कहां के लिए मैंने अप्रोच किया. उस फ़िल्म के लिए मैंने ऑडिशन भी दिया.

सोशल मीडिया पर आपके फॉलोवर्स की खासी तादाद है क्या इससे जिम्मेदारी बढ़ जाती है?

हां, मेरी कोशिश रहती है कि मैं असली अनन्या को भी सामने लेकर आऊं. एक्ट्रेस होने के नाते हमेशा हमें मेकअप में रहना पड़ता है, लेकिन एक आम लड़की की तरह मैं भी रहती हूं, जब शूटिंग नहीं होती है, तो ऐसे रील मैं डालती रहती हूं. जहां मैं मेकअप में नहीं हूं. परिवार के साथ समय बिता रही हूं. इसके साथ ही यह जिम्मेदारी भी रहती है कि मैं उन्हें प्रोडक्ट का विज्ञापन करूं, जिन्हे मैं खुद इस्तेमाल करती हूं.

आपके इंस्टाग्राम पर आपने अपनी परिभाषा प्राइवेट इन्वेस्टीगेटर रखा है, इसकी कोई खास वजह है

मैं बहुत बड़ी स्टॉकर हूं. मुझे सबके बारे में सबकुछ जानना है. मेरे किरदार का यह गुण वैसे मुझे मेरी एक्टिंग में भी मदद करता है. ड्रीम गर्ल 2 की शूटिंग के दौरान जब मैं मथुरा गयी थी, तो मेरा पूरा ध्यान आसपास के लोगों और बातचीत पर था, जिसका मैंने इस फिल्म में अपने किरदार में इस्तेमाल किया है.

सोशल मीडिया पर आप सबसे ज़्यादा किसे स्टॉक करती है?

मैं सबसे ज़्यादा जीनत अमन को स्टॉक करती हूं. मुझे उनके कैप्शन और जो भी वो लिखती हैं, बहुत रोचक लगता है. वो थ्रो बैक पिक्चर्स जो डालती हैं. अगर वो किसी फ़िल्म के सेट से है, तो मैं उन फिल्मों फिर ज़रूर देखती हूं.

आपके आनेवाले प्रोजेक्ट्स?

अमेजॉन प्राइम का एक शो है कॉल मी बेब, जिसमे मैं कॉमेडी कर रही हूं. यह पूरी तरह से चिक फ्लिक कॉमेडी है।काफी मजेदार शो है. धर्माटिक की फ़िल्म है. खो गए हम कहां फ़िल्म है.यह दोस्ती की फ़िल्म है. सोशल मीडिया दोस्ती को कितना प्रभावित करती है.यह उसकी कहानी है.विक्रमादित्य की अगली फ़िल्म फ़िल्म कर रही हूं. काफी अलग तरह के किरदार में दिखूंगी.

आपकी बचपन की दोस्त सुहाना खान फ़िल्म आर्चिस से हिंदी सिनेमा में अपनी शुरुआत कर रही है?

मैं बहुत ही उत्साहित हूं. मैंने उसकी एक्टिंग देखी है. मैं चाहती हूं कि पूरी दुनिया अब उसका अभिनय देखें.

क्या प्रतिस्पर्धा भी होगी,?

हां प्रतिस्पर्धा भी होगी लेकिन हेल्थी वाली रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें