साल 2013 में, मोहनलाल और जीतू जोसेफ ने सस्पेंस थ्रिलर, दृश्यम बनाया था. जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया. इस फिल्म ने देश भर में सराहना हासिल की और वर्षों से यह भारतीय सिनेमा की सबसे प्रतिष्ठित फ्रेंचाइजी में से एक बन गई. बाद में एख बार फिर, मोहनलाल और जीतू जोसेफ दृश्यम 2 के साथ आए, सीक्वल ने भी थियेटर्स में झंडे गाड़ दिए. अब फैंस को जल्द ही दृश्यम 3 देखने को मिलेगा.
दृश्यम 2 साल 2022 की सबसे बड़ी मनी स्पिनर साबित हुई और अजय देवगन के लिए एक ब्लॉकबस्टर बनकर उभरी. यह हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली थ्रिलर होने का रिकॉर्ड भी रखती है और अब, पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो दृश्यम 3 विकास के चरण में पहुंच गया है. बीते दिनों अभिषेक पाठक और उनके लेखकों की टीम ने दृश्यम 3 के लिए एक बुनियादी कोर प्लॉट को क्रैक किया है, जिसे सभी ने काफी ज्यादा पसंद किया. अब स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है.
रिपोर्ट्स की मानें तो दृश्यम (हिंदी और मलयालम) की टीम दोनों फिल्मों की एक साथ शूटिंग करने के बारे में विचार कर रही है. यहीं नहीं दृश्यम 3 को एक साथ शूट करने और उन्हें पूरे भारत में एक ही तारीख पर रिलीज़ करने पर भी विचार हो रहा है. जहां केरल मलयालम में मोहनलाल के साथ गोर्ज कुट्टी के रूप में रिलीज होगा, वहीं भारत में विजय सलगांवकर के रूप में अजय देवगन की यात्रा देखने को मिलेगी. एक बार स्क्रिप्ट तय हो जाने के बाद, तेलुगू दृश्यम निर्माता भी एक ही तारीख पर एक साथ रिलीज की योजना में शामिल हो सकते हैं.
Also Read: Gadar 2 Vs Animal की एक साथ रिलीज पर निर्देशक अनिल शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- गदर 2 के लिए ऐसा…
दृश्यम 3 के 2024 में फ्लोर पर जाने की उम्मीद है और स्क्रीनप्ले लॉक होने के बाद सटीक समयसीमा तय की जाएगी. अजय देवगन इस बीच लंदन में विकास बहल के साथ अपनी अगली फिल्म की तैयारी कर रहे हैं और उसके बाद सिंघम अगेन के लिए काम करेंगे.