12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Drishyam 3 कब आएगी? मेकर्स लेकर आ रहे हिंदी और मलयालम में अगला पार्ट, लेकिन इस बार होगा ये ट्विस्ट

'दृश्यम 2' बॉ्कस ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रहा है. अजय देवगन की मूवी ने टिकट खिड़की पर कमाल कर दिया है. अब खबर आ रही है कि इसका अगला पार्ट यानी 'दृश्यम 3' आने वाला है.

Drishyam 3: अजय देवगन, तब्बू, अक्षय खन्ना, श्रिया सरन की मूवी ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) आंधी की तरह बॉक्स ऑफिस पर बढ़ रही है. फिल्म ने टिकट खिड़की पर तूफान ला दिया है और मूवी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. अब फिल्म को लेकर नया अपडेट आया है, जिसे जानकर दर्शक खुश हो जाएंगे. ‘दृश्यम 3’ बनने जा रही है. जी हां, इसका अगला पार्ट बनने जा रहा है, जिसमें अजय ही मुख्य किरदार निभाएंगे.

दृश्यम 3 बनने जा रही

‘दृश्यम 2’ का क्रेज अभी दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. वीकेंड पर मूवी ने कमाल कर दिया. दृश्यम-2 को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स को देखकर मेकर्स ने इसका अगला पार्ट लाने का फैसला किया है. ईटाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो इसके प्रोड्यूसर कुमार मंगत ‘दृश्यम 3’ वायकॉम 18 के साथ मिलकर बनाने जा रहे है. इसके अधिकार को लेकर भी कोई प्रॉब्लम नहीं है.

दृश्यम 3 को लेकर आया ये अपडेट

रिपोर्ट की मानें तो, दृश्यम 3 बनाई जाएगी और एक ही दिन मलयालम और हिंदी दोनों में रिलीज होगी. मतलब दोनों वर्जन मलयालम और हिदी में एक ही दिन मूवी रिलीज होगी, ताकि सस्पेंस लीक ना हो. बता दें कि अजय देवगन की मुख्य भूमिका वाली दृश्यम एक सुपरहिट फिल्म थी जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया था. ये फिल्म मोहनलाल की इसी नाम की मलयालम फिल्म से प्रेरित थी. अब देखना है कि इसका अगला पार्ट कब आएगा.

अभिषेक पाठक ने कही ये बात

अभिषेक पाठक द्वारा निर्देशित दृश्यम 2 का अगला पार्ट भी वो ही बनाएंगे. फिल्म ने पहले हफ्ते में 64 करोड़ रुपये कमाए. फिल्म ने रविवार को 27.17 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. सप्ताह में 64.14 करोड़ रुपये जुटाए. फिल्म दृश्यम 2 को दर्शकों से मिल रहे प्यार से वो काफी खुश है. ईटाइम्स से बातचीत में उन्होंने कहा, मुझे पता था कि मैंने एक ईमानदार फिल्म बनाई है जो मूल का सीधे-सीधे रीमेक नहीं थी. मेरी टीम में सभी ने इस पर वास्तव में कड़ी मेहनत की. लेकिन दर्शकों का प्यार कमाल का है और सभी उम्मीदों से परे है. मैं बहुत ख़ुश हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें