बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन (Rimi sen) काफी लंबे समय से फिल्मी पर्दे से दूर हैं. रिमी हंगामा, गोलमाल, गरम-मसाला और फिर हेरा फेरी जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
एक इंटरव्यू में जब रिमी पूछा गया कि उन्होंने आजकल फिल्मों से इतनी दूरी क्यों बना ली है. इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि वो अपनी एक्टिंग को लेकर बहुत सीरियस नहीं थीं. रिमी ने बताया कि उन्हें लोगों को, करियर को और पीआर को हैंडल करना नहीं आता था. वो बस एक मशीन की तरह बन चुकी थीं.
रिमी ने बताया कि, मुझे अभी भी कॉमेडी फिल्मों में रोल्स मिल रहे थे, लेकिन मैं उन्हें केवल सरवाइवल के लिए नहीं करना चाहती थी. मैं फंस गयी थी. मेरी क्रिएटिविटी की प्यास सेटिस्फाई नहीं हो रही थी. तो मैंने गैप लेना डिसाइड किया."
वहीं, कुछ समय पहले रिमी ने बताया था कि उन्होंने बिग बॉस' पैसों के लिए किया था. 49 दिन के लिए उन्हें करीब 2.25 करोड़ रुपए दिए थे.
फिल्मों की बात करें तो बतौर एक्ट्रेस रिमी पिछली बार 2011 में रिलीज हुई 'शागिर्द' में नजर आई थीं.
रिमी ने फिल्म 'बुधिया सिंह- बॉर्न टू रन' को 2016 में प्रोड्यूस किया था.
रिमी जल्द ही एक्टिंग में कमबैक की तैयारी में हैं और ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ देख रहीं हैं. वहीं, वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है.