13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dunki: मुकेश छाबड़ा ने ‘डंकी’ फिल्म की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- फिल्म का विषय ऐसा है, जो न सिर्फ…

शाहरुख खान के लिए साल 2023 काफी अच्छा रहा, क्योंकि उनकी दोनों की फिल्म पठान-जवान ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. अब एसआरके अपनी अगली रिलीज डंकी के लिए पूरी तरह तैयार है. मूवी 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी. हालांकि मुकेश छाबड़ा ने फिल्म को लेकर बात की है.

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. एक्टर के लिए साल 2023 काफी अच्छा रहा, क्योंकि बॉक्स ऑफिस उनकी दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई, जिसने कई रिकॉर्ड तोड़े. साल 2023 में पठान फिल्म आई, जिसमें एक्टर की जबरदस्त एक्शन के फैंस दीवाने हो गए. मूवी ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. इसके बाद सितंबर में जवान फिल्म आई, इस मूवी में एसाआरके ने डबल रोल में दर्शकों से खूब तालियां बटौरी. इसने भी हर दिन धुआंधार कलेक्शन कर 1000 करोड़ का बिजनेस कर लिया. अब सुपरस्टार शाहरुख खान जल्द ही इस साल अपनी फिल्म डंकी के साथ फिर से बड़े पर्दे पर नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन मशहूर फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी ने किया है और इसमें तापसी पन्नू भी मुख्य भूमिका में होंगी. यह दिसंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ‘डंकी’ को जियो स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स का समर्थन प्राप्त है. मूवी में बोमन ईरानी भी होंगे. अब कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने राजकुमार हिरानी की शाहरुख खान के साथ आने वाली फिल्म ‘डंकी’ के बारे में कुछ बातें बताईं. उनके मुताबिक इस फिल्म की चर्चा अगले 10 सालों तक होती रहेगी.

डंकी फिल्म की सफलता पर क्या बोले मुकेश छाबड़ा

‘पीके’ और ‘संजू’ के बाद ‘डंकी’ मशहूर फिल्म निर्माता के साथ छाबड़ा की तीसरी फिल्म है. फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को बताया कि डंकी फिल्म का विषय ऐसा है, जो न सिर्फ लाखों लोगों के दिलों को छूएगा, बल्कि अगले 10 सालों तक इसकी चर्चा होती रहेगी. उनके अनुसार, फिल्म में हिरानी और शाहरुख का सबसे अच्छा संयोजन है, जो दोनों अपने-अपने खेल में टॉप पर हैं. उन्होंने यह भी कहा कि राजकुमार हिरानी एक ब्रांड हैं और उनके साथ काम करना किसी फिल्म स्कूल में जाने जैसा है.

https://www.instagram.com/p/ClltlpwIcRm/

सलार के साथ भिड़ेगी शाहरुख खान की डंकी

इस साल बॉक्स ऑफिस पर ‘पठान’ और ‘जवान’ के साथ दो सुपरहिट ब्लॉकबस्टर देने के बाद, शाहरुख खान ‘डंकी’ के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. यह फिल्म, जो 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है, बॉक्स ऑफिस पर प्रभास अभिनीत फिल्म ‘सालार’ से भिड़ेगी. हाल ही में खबरें आई थीं कि शाहरुख स्टारर फिल्म के निर्माता फिल्म को स्थगित करने के बारे में सोच रहे हैं. हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. ‘डंकी’ कथित तौर पर एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जो ‘गधा फ्लाइट’ नामक अवैध आप्रवासन तकनीक पर आधारित है.

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी डंकी

शाहरुख खान की डंकी के बारे में फैंस ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं. सभी मूवी को देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड भी हैं. हालांकि बीते दिनों खबरें आई थी कि कथित तौर पर मूवी के ओटीटी राइट्स बिक चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने अपने ओटीटी राइट्स जियो सिनेमा को 230 करोड़ रुपये में बेचे हैं. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. फिल्म की घोषणा करते हुए, शाहरुख ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “प्रिय @हिरानी.राजकुमार सर, आप तो मेरे सांता क्लॉज़ निकले… आप शुरू करो मैं टाइम पर पहुंच जाऊंगा… असल में मैं तो सेट पर ही रहूंगा! अंततः आपके साथ काम करने को लेकर विनम्र और उत्साहित महसूस कर रहा हूं. 22 दिसंबर 2023 को आप सभी के लिए सिनेमाघरों में #Dunki लेकर आ रहा हूं.”

Also Read: Dunki Movie: शाहरुख खान-राजकुमार हिरानी की डंकी की ये होगी कहानी, कॉमेडी के साथ-साथ सोसाइटी के लिए बड़ा मैसेज

इमिग्रेशन के इर्द-गिर्द घूमती है डंकी

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ये खबरें गलत हैं और फिल्म का कनाडा से कोई लेना-देना नहीं है. मूवी इमिग्रेशन के मुद्दे के इर्द-गिर्द घूमती है, लेकिन यह कनाडा पर आधारित नहीं है या इसका कनाडा में रहने वाले भारतीयों से कोई लेना-देना नहीं है. यह एक बहुत ही संवेदनशील तरीके से बनाई गई फिल्म है, जो एक आदमी की जीवन जीने का बेहतर तरीका खोजने की यात्रा और ऐसा करते समय वह जिन विभिन्न भावनाओं से गुजरता है, उससे संबंधित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें