26.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्मीर में हुई पत्थरबाजी में घायल हुए इमरान हाशमी? अब एक्टर ने ट्वीट कर बताया सच

इमरान हाशमी ने कश्मीर में उनपर पर पत्थरबाजी को लेकर मंगलवार सुबह ट्वीट किया, "कश्मीर के लोगों ने बहुत गर्मजोशी और स्वागत किया है, श्रीनगर और पहलगाम में शूटिंग करना बेहद खुशी की बात है. पथराव की घटना में मेरे घायल होने की खबर गलत है."

बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. इनदिनों वो अपनी आनेवाली फिल्म ग्राउंड जीरो को लेकर कश्मीर के पहलगाम में हैं. बताया जा रहा है कि जब वो शूटिंग के बाद पहलगाम के मार्केट में घूमने निकले थे तब कुछ लोगों ने उनपर पत्थरबाजी की. ऐसा कहा जा रहा था कि पुलिस ने इस संबंध में मामला भी दर्ज किया है. अब इमरान हाशमी ने ट्विटर पर स्पष्ट किया कि ऐसी खबरें झूठी हैं.

इमरान हाशमी ने किया ट्वीट

इमरान हाशमी ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया, “कश्मीर के लोगों ने बहुत गर्मजोशी और स्वागत किया है, श्रीनगर और पहलगाम में शूटिंग करना बेहद खुशी की बात है. पथराव की घटना में मेरे घायल होने की खबर गलत है.” हालांकि इमरान हाशमी ने न तो पुष्टि की और न ही इनकार किया कि यह घटना उनके फिल्म क्रू के साथ हुई थी. बता दें कि ग्राउंड जीरो को मराठी फिल्म निर्माता तेजस विजय देओस्कर बना रहे हैं.


Also Read: Emraan Hashmi: जम्मू-कश्मीर में शूटिंग के बाद एक्टर इमरान हाशमी पर पथराव, जानें क्या है पूरा मामला
इमरान के ट्वीट के बाद फैंस दे रहे ऐसी प्रतिक्रिया

अभिनेता के प्रशंसकों ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए ट्वीट का जवाब दिया. कुछ ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वह सुरक्षित हैं. एक ने लिखा, “खुशी है कि आप ठीक हैं स्टार. अपना ख्याल रखें, ट्वीट करते रहें.” एक और यूजर ने लिखा, “भगवान का शुक्र है!! यह गलत खबर थी. सुरक्षित रहें बॉस इमरान हाशमी.” एक यूजर ने लिखा, ”फिर भी भाई आप अपना ख्याल रखें, कहीं वो आपको सनी देओल न समझ लें.”

पिछले महीने ही कश्मीर पहुंचे थे इमरान हाशमी

गौरतलब है कि, इमरान हाशमी ग्राउंड जीरो की शूटिंग के लिए पिछले महीने ही कश्मीर पहुंचे थे और पिछले कुछ हफ्तों से वहां शूटिंग कर रहे हैं. इससे पहले एएनआई की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि पहलगाम में एक फिल्म क्रू पर कथित रूप से पथराव करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था. यह घटना कथित तौर पर 18 सितंबर की है, जब चालक दल पहलगाम में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहा था.

अनंतनाग पुलिस ने दी थी ये जानकारी

अनंतनाग पुलिस ने समाचार एजेंसी को बताया था, ”पहलगाम में चल रही फिल्म की शूटिंग के दौरान 18 सितंबर को शाम 7:15 बजे शूटिंग बंद होने पर एक बदमाश ने क्रू मेंबर्स पर पथराव किया. इसके मुताबिक पुलिस स्टेशन पहलगाम में प्राथमिकी दर्ज की गई. बदमाश की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.”

शूटिंग अगले 15 दिनों तक चलेगी

बता दें कि, शूटिंग अगले 15 दिनों तक चलेगी और यह डल झील सहित श्रीनगर के विभिन्न स्थानों पर होगी. तेजस इससे पहले माधुरी दीक्षित की बकेट लिस्ट का निर्देशन कर चुके हैं. रिपोर्टों से पता चलता है कि ग्राउंड ज़ीरो में इमरान के साथ साई तम्हंकर भी हैं, जो कथित तौर पर फिल्म में एक सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें