18.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dunki से पहले राजकुमार हिरानी ने Shah Rukh Khan को ऑफर की थी ये ब्लॉकबस्टर फिल्में, एक्टर ने किया था रिजेक्ट

शाहरुख खान जल्द ही राजकुमार हिरानी स्टारर फिल्म डंकी में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. क्या आप जानते हैं कि डंकी से पहले राजकुमार ने किंग खान को अपनी एक और फिल्म ऑफर की थी. हालांकि उस वक्त उन्होंने इस ठुकरा दिया था.

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान, जिन्हें हम किंग खान के भी नाम से जानते हैं, वो साल के आखिरी पैगाम के रूप में अपने फैंस के लिए एक ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘डंकी’ लेकर आ रहे हैं. राजकुमार हिरानी की ओर से निर्देशित ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली है. इसके अब तक 3 ड्रॉप विडियोज सामने आ चुके हैं. हालांकि ट्रेलर का अब भी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म के दो गाने भी रिलीज हो चुके हैं, पहला गाना था “लूट पुट गया” जो की 22 नवंबर को आया था और दूसरा गाना “निकले थे कभी हम घर से” 1 दिसंबर को रिलीज हुआ है और दोनो ही गाने सोशल मीडिया और यूट्यूब के ट्रेंडिंग लिस्ट पर छाए हुए हैं. ये फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में आने वाली है. राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान की जोड़ी जो कमाल करेगी, उसे देखने के लिए फैंस बेताब हैं, लेकिन क्या आप को पता है कि पहले भी राजकुमार हिरानी ने एसआरके को एक फिल्म ऑफर की थी. हालांकि तब किंग खान ने उसे ठुकरा दिया था. आइए जानते हैं कौन सी थी वो फिल्म…

राजकुमार हिरानी की इस फिल्म को शाहरुख खान ने किया था रिजेक्ट?

राजकुमार हिरानी की डायरेक्टेड मुन्नाभाई एमबीबीएस एक बेहद ही मशहूर और सक्सेसफुल फिल्म थी. हम सब ने उस फिल्म में संजय दत्त को देखा है, लेकिन बहुत कम लोग ये बात जानते हैं कि इस फिल्म में मुरली प्रसाद शर्मा के लाजवाब कैरेक्टर के लिए राजकुमार हिरानी की पहली पसंद शाहरुख खान थे, उन्होंने इस फिल्म को ठुकरा दिया जिसके बाद संजय दत्त को कास्ट किया गया. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो आई, जिसमें शाहरुख खान ने बताया की उन्होंने उस फिल्म को इसलिए ठुकराया था, क्यूंकि उस वक्त वो एक स्पाइनल इंजरी से जूझ रहे थे और उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि उन्हें ठीक होने में कितना वक्त लगेगा.

ये हैं कुछ और अन्य ब्लॉकबस्टर फिल्में जिन्हें SRK ने किया था रिजेक्ट

  • आशुतोष गोवारिकर ने लगान फिल्म के लिए शाहरुख खान को अप्रोच किया था, लेकिन बिजी रूटीन के वजह से किंग खान लगान के लिए समय नहीं दे पाए.

  • ये थ्रिलर एक्शन मूवी पहले शाहरुख खान को ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया. इसके बाद उनके जगह ये फिल्म सलमान खान को दी गई.

  • शंकर की साइंस फिक्शन रोबोट पहले शाहरुख खान को ऑफर हुई थीस लेकिन बाद में रजनीकांत को कास्ट किया गया.

  • अवॉर्ड ब्रेकिंग फिल्म 3 इडियट्स पहले शाहरुख को ऑफर हुई थी. हालांकि एसआरके ने इसे ठुकरा दिया. बाद में उनके जगह इस रोल में आमिर खान को कास्ट किया गया.

  • कहो न प्यार है के लिए भी शाहरुख खान मेकर्स की पहली पसंद थे. हालांकि उनके ठुकराने के बाद फिर ये फिल्म ऋतिक रोशन को मिल गई

  • दलजीत डीजे के मुख्य रोल को शाहरुख ने ठुकरा दिया था, जिसके बाद ये रोल आर माधवन ने निभाया. इस फिल्म को बड़े परदे पर बहुत सराहना मिली.

साल 2023 रहा है किंग खान के लिए स्पेशल, उन्होंने दी हैं 2 बड़ी ब्लॉकबस्टर्स

किंग खान ने इस साल अब तक 2 बड़े ब्लॉकबस्टर फिल्में डिलीवर की हैं, जिसमें से पहली है, सिद्धार्थ आनंद की निर्देशित पठान है. इस फिल्म ने 1000 करोड़ से भी ज्यादा की शानदार कमाई की . दूसरी फिल्म थी सितंबर में आई एटली कुमार की निर्देशित जवान जिसने पठान के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 1100 करोड़ की शानदार कमाई की. अब साल के आखिरी में सबकी नजर इनके डंकी पर है की क्या राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान की जोड़ी जवान और पठान के रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल हो पाएगी.

Also Read: Dunki: शाहरुख खान की डंकी Pathaan और Jawan का तोड़ पाएगी रिकॉर्ड, क्या कहते हैं ट्रेड एक्सपर्ट

राजकुमार हिरानी ने नही दी अब तक एक भी ‘फ्लॉप’

राजकुमार हिरानी बॉलीवुड के एक मात्र ऐसे डायरेक्टर हैं, जिन्होंने आज तक एक भी फ्लॉप फिल्म नही दी है. यूं तो दुनिया में कई सारे डायरेक्टर्स हैं लेकिन कोई भी पूर्ण रूप से ये दावा नहीं दे पाता की उसने सिर्फ सक्सेसफुल फिल्में ही दी हैं, लेकिन राजकुमार हिरानी एक ऐसे डायरेक्टर हैं, जो इस बात का दावा कर सकते हैं. उन्होंने अपने सफर की शुरुवात 2003 में मुन्ना भाई एमबीबीएस से की जिसने 50 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद इसी फिल्म की एक सीक्वल लगे रहो मुन्ना भाई, जिसने 126 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई की. तब से लेकर अब तक इनकी सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. 2009 में इनकी 3 इडियट्स पहली फिल्म बनी, जिसने 400 करोड़ की कमाई की. इसके बाद 5 साल बाद उन्होंने अपने इस रिकॉर्ड को अपनी पीके फिल्म से तोड़ा, जिसने 770 करोड़ की कमाई की. इसके बाद उन्होंने 2018 में संजू फिल्म बनाई. जिसने 586 करोड़ की कमाई की और वो रणबीर कपूर के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी. कुल मिलाकर एक आंकड़ा ये सामने आता है की अब तक उन्होंने लगभग 2000 करोड़ रुपए की कमाई की है. अब देखना है की मुन्ना भाई एमबीबीएस में शाहरुख द्वारा इनके ऑफर को ठुकराने के बाद अब 20 साल बाद इन दोनो की जोड़ी क्या लेकर आती है और किस हिसाब से रिकॉर्ड तोड़ती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें