24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Animal: सनी देओल ने एनिमल की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरे छोटे भाई बॉबी देओल ने दुनिया को…

रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर एनिमल में जितनी रणबीर की तारीफ हो रही है, उतनी ही तारीफ बॉबी देओल अपने परफॉर्मेंस से बटोर रहे हैं. फिल्म का सनी देओल ने रिव्यू किया है. साथ ही करण देओल ने भी अपने चाचू की तारीफ की है.

Animal: रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर एनिमल एक लंबे इंतजार के बाद आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल स्टारर ‘एनिमल’ ने रिलीज के साथ ही धूम मचा दिया है. जैसे इसकी एडवांस बुकिंग की खबरें आ रही हैं, उससे लगता है कि यह बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने के लिए पूरी तरह तैयार है. पिछले कुछ समय से रणबीर की मूवीज बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है, ऐसे में इस मूवी से मेकर्स और एक्टर को खास उम्मीद है. उनकी पिछली फिल्में तू झूठी मैं मक्कार, ब्रह्मास्त्र और शमशेरा को सिनेमाघरों में मिला-जुला रिएक्शन मिला. अब अभिनेता संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. वहीं, मूवी में जितनी रणबीर की तारीफ हो रही है, उतनी ही तारीफ बॉबी देओल अपने परफॉर्मेंस से बटोर रहे हैं. फिल्म का सनी देओल ने रिव्यू किया है. चलिए आपको बताते है सनी ने आखिर क्या कहा.

सनी देओल ने किया एनिमल का रिव्यू

गदर 2 स्टार सनी देओल ने अपने भाई बॉबी देओल के साथ कुछ तसवीरें अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, मेरे छोटे भाई ने दुनिया को हिलाकर रख दिया है. ऑल गन्स फायरिंग में एनिमल को सफलता! साथ ही उन्होंने अनिल कपूर, रणबीर कपूर को शुभकामनाएं दी है. इस पोस्ट पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, ऐसा लगता है कि बॉबी सर अभी भी भूमिका में हैं, लेकिन वह फिल्म को बेहतर बनाते हैं. एक यूजर ने लिखा, आपका भाई अत्यंत प्रतिभाशाली और हैंडसम है. एक यूजर ने लिखा, लॉर्ड बॉबी देओल. एक यूजर ने लिखा, सनी पाजी ने गदर 2 से गदर मचाया अब बॉबी पाजी एनिमल से गदर मचाएंगे.

करण देओल ने अपने चाचू बॉबी देओल की तारीफ की

सनी देओल के बेटे करण देओल ने इंस्टाग्राम पर अपने चाचा बॉबी देओल के प्रदर्शन की तारीफ की. उन्होंने लिखा, “अद्भुत प्रदर्शन बॉबी चाचा, आपने शो चुरा लिया, आपको बहुत प्यार करता हूं.” बॉबी ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्हें यह भूमिका कैसे मिली. बॉबी ने कहा, “मुझे काम ही नहीं मिल रहा था जैसा तो लगा नहीं था कि ऐसा किरदार मुझे मिल सकता है. तो एक दिन मुझे संदीप का मैसेज आया, संदीप रेड्डी वांगा ने कहा, मैं आपसे मिलना चाहता हूं. तो मैंने बोला यार ये सच है मैं संदीप ही हूं या कोई है? मस्ती तो नहीं कर रहा कोई? आगे एक्टर बताते है, “तो मैंने पता किया तो बोलते हैं कि नहीं ये तो संदीप ही है. मैंने कहा यार फोन लगाओ फटाफट. फ़ोन लगाया और मैंने बोला चलो मिलते हैं. हम मिले और मुझे ये आकर एक तस्वीर दिखाते हैं.

बॉबी देओल ने कही ये बात

बॉबी देओल ने आगे की कहानी बताते हुए कहा, “इनके पास एक फोटो थी जब मैं ज्यादा कुछ काम नहीं कर रहा था, लेकिन मैं सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग खेलता था. तो वहां एक फोटो खिंच गई थी, जहां मैं कही दूर देख रहा था. तो उन्हें मुझे दिखायी और कहा मैं आपको इसके लिए लेना चाहता हूं क्योंकि आपकी ये जो फोटोग्राफ है, इसमें जो आपकी एक्सप्रेशन है, वो मुझे चाहिए. मैंने कहा चलो बेकारी के दिन काम आएंगे. बता दें कि एक्टर ने वेब सीरीज आश्रम से धूम मचा दिया था. इसके सारे सीजन्स को दर्शकों ने काफी पसंद किया.

Also Read: Animal: फिल्म में बॉबी देओल का विलेन लुक देख महेश बाबू के उड़े होश, कहा- मेरा दिमाग हिल गया और…

रणबीर कपूर संग बॉबी देओल का काम करने का कैसा था एक्सप्रेशन

बॉबी देओल ने रणबीर कपूर के साथ काम करने के बारे में भी बात की और कहा कि वह “उनकी आंखों में खो गए” क्योंकि वह बहुत “मंत्रमुग्ध कर देने वाले” हैं. एक्टर ने कहा, “मैंने इस उद्योग में कई सितारों के साथ काम किया है, लेकिन मैंने कभी कोई ऐसा व्यक्ति नहीं देखा जो इतना विनम्र, इतना जमीन से जुड़ा हो. जब मैं उनके साथ काम कर रहा था, तो बस उनकी आंखों में खो जाता था.’ एक अभिनेता के रूप में वह बहुत मंत्रमुग्ध कर देने वाले थे.” बॉबी ने पहले रणबीर के साथ फिल्म के निर्माण की एक तस्वीर साझा की थी और कैप्शन में लिखा था, “कट और एक्शन के बीच हमारे परिवार और प्रियजनों के बारे में चर्चा हमें गर्म रखती है.” लंदन की ठंडी सुबहों में.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें