अभिनेत्री करिश्मा तन्ना खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 की विनर बन गयी हैं. इसकी चर्चा तो कई दिनों से थी, लेकिन आज फिनाले एपिसोड के साथ इस बात की औपचारिक घोषणा भी हो गयी. पढ़ें, करिश्मा तन्ना की उर्मिला कोरी से खास बातचीत.
आप कई रियलिटी शोज का हिस्सा रहीं हैं पहली बार विनर आप बनी हैं क्या इस बार तय कर रखा था जीतकर ही आना है ?
ऐसा तय तो नहीं किया लेकिन हां कोशिश पूरी करूंगी. ये जरूर सोचा था. हां ये मेरा पहला रियलिटी शो है. जो मैंने जीता है तो बहुत खुश हूं कि आखिरकार मैंने अपनी मेहनत और हौसलों से जीत ही लिया. खतरों के खिलाड़ी में पिछले 5 साल से कोई महिला प्रतियोगी विनर नहीं रही हैं तो ये बहुत खास है.
पुरुष प्रतियोगियों को हराकर आपने खतरनाक स्टंट वाले इस खिताब को अपने नाम किया है तो ये खास ज्यादा है ?
मैं इतनी फेमिनिस्ट नहीं हूं. नारी शक्ति वाले डायलॉग नहीं बोलूंगी. हां बोलूंगी खतरों के खिलाड़ी लड़कियों के लिए थोड़ा टफ है क्योंकि लड़के शारीरिक तौर पर हमसे ज्यादा मजबूत होते हैं इसमें दो राय नहीं है लेकिन अगर हम ठान ले तो हम कुछ भी कर सकते हैं.
क्या कोविड की वजह से खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग भी प्रभावित हुई थी ?
हमने शूटिंग कर ली थी कोविड की वजह से एडिटिंग नहीं हो पा रही थी इसलिए हमें टेलीकास्ट रोकना पड़ा था.
जब शो शुरू हुआ था तो आपने कहा था कि आप मां की वजह से इसका हिस्सा बनी, वे कितनी खुश हैं ?
मेरी मां बहुत खुश हैं, जब मैंने उन्हें बताया था कि मैं विनर हूं तो वो भगवान का धन्यवाद करते थक नहीं रही थी. जब मैं बुल्गेरिया गयी थी उस वक्त से वह लगातार प्रार्थना कर रही हैं. जब मैंने अपना पहला स्टंट किया और उसके बाद आखिरी स्टंट तक, उन्होंने हर दिन मेरे लिए प्रार्थना की. मुझे लगता है कि मेरी मेहनत और मेरी मां का आशीर्वाद है, जो मैंने ये शो जीता.
कई खतरनाक स्टंट आपने किए हैं लेकिन सबसे ज्यादा मुश्किल कौन सा था ?
मैंने और तेजस्वी ने एक वॉटर पूल में स्टंट किया था. सांस लेने के लिए ऊपर आना पड़ रहा था. ऊपर सांस लेने के एक छोटा सा छेद था. बहुत तकलीफ हो रही थी सांस लेने में. अभी भी सोचती हूं तो डर जाती हूं.
आप किस प्रतियोगी को अपने लिए चुनौती के तौर पर शो में पाती थी ?
धर्मेश टफ था क्योंकि वो डांसर है. एनर्जी बहुत ज्यादा है. धर्मेश के साथ मैं करन पटेल और तेजस्वी का भी नाम लेना चाहूंगी. इनके साथ कॉम्पिटिशन करके मजा आया.
खतरों के खिलाड़ी से आपको क्या सीख मिली ?
कैसे ठहराव लाए. मेरे में वो नहीं था. जल्दीबाजी में फैसला ना करें.
कोई फोबिया जो खत्म हुआ
मेरा कोई डर या फोबिया नहीं था. शो में गयी थी तो बस यही सोचा था स्टंट कर पाऊंगी या नहीं और मैंने कर दिखाया.
रोहित शेट्टी को बतौर होस्ट कैसा करार देंगी ?
रोहित शेट्टी सभी प्रतियोगियों के लिए एक स्ट्रेंथ की तरह थे. जो हमेशा स्टंट को करने के लिए मोटिवेट करते थे फिर स्टंट चाहे कितना भी टफ क्यों ना हो.
लॉकडाउन में आपने क्या किया ?
मैंने अपनी मां के साथ समय बिताया. कुकिंग की. बेकिंग की. जो कुछ भी अच्छा लगता था. सब किया.
आप किसी नये प्रोजेक्ट की जल्द शूटिंग शुरू करने वाली हैं ?
मौजूदा हालात में जो शूटिंग शुरू हुई है. उसे नया नॉर्मल भी कहा जा रहा है, लेकिन मैं इसके लिए अभी तैयार नहीं हूं क्योंकि मेरी मां मेरे साथ रहती हैं. मुझे उनकी सेहत का भी ख्याल रखना है.
तो आप एक्टिंग से दूर रहेंगी ?
नहीं , कुछ खास आफर नहीं हुआ तो मैं जरूर करूंगी पूरी सावधानी बरतते हुए, लेकिन कुछ खास आफर हुआ तो करना चाहूंगी. ओटीटी प्लेटफार्म पर कुछ. आजकल बाहर की फिल्में इंडिया के सहयोग से बन रही हैं.
Posted By – Arbind Kumar Mishra