10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Toofaan Trailer : तूफान का दमदार ट्रेलर रिलीज, फरहान अख्तर की एक्टिंग ने फिर जीत लिया दिल

Toofaan Trailer : एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar)की आनेवाली फिल्म तूफान (Toofan)का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में फरहान के अलावा मृणाल ठाकुर और परेश रावल लीड रोल में हैं. ट्रेलर की बात करें तो फिल्म की कहानी एक बॉक्सर के रिंग में गिरने, फिर शिद्दत से उठने और आसमान पर छाने की कहानी है.

Toofaan Trailer : एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar)की आनेवाली फिल्म तूफान (Toofan)का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में फरहान के अलावा मृणाल ठाकुर और परेश रावल लीड रोल में हैं. ट्रेलर की बात करें तो फिल्म की कहानी एक बॉक्सर के रिंग में गिरने, फिर शिद्दत से उठने और आसमान पर छाने की कहानी है. फिल्म के संवाद भी दमदार है. राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित इस फिल्म का जोरदार ट्रेलर दर्शकों को एक गली के गुंडे अज्जू भाई की जिंदगी के सफर पर ले जाता है फिर आगे चलकर प्रोफेशनल बॉक्सर अजीज अली से मिलाता है. ‘तूफान’ जुनून और जिद की ताकत से उड़ान भरने वाली एक दमदार स्टोरी है.

‘तूफान’ अमेज़न प्राइम वीडियो पर हिंदी और इंग्लिश में एक साथ प्रीमियर की जाने वाली पहली फिल्म भी बनने जा रही है, जिसका प्रीमियर 240 देशों और क्षेत्रों में 16 जुलाई 2021 से शुरू होगा.

लीड एक्टर और को-प्रोड्यूसर फरहान अख्तर ने खुलासा किया कि अपने किरदार में डूबना कितना चुनौतीपूर्ण था. अपनी भूमिका और इसे निभाने की तैयारी के बारे में बात करते हुए फरहान ने बताया, “तूफान के लिए खूब पसीना बहाया. शारीरिक रूप से कोई कितना भी मजबूत क्यों न हो, एक मुक्केबाज की भूमिका निभाना आसान नहीं है! इस किरदार में ढलने के लिए मुझे 8 से 9 महीने की सख्त ट्रेनिंग करनी पड़ी, जिसके बाद मुझे महसूस हुआ कि यह खेल शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से वाकई कितना निचोड़ लेता है. मैं सभी लोगों द्वारा की गई कड़ी मेहनत को पर्दे पर देखने के लिए बेताब हूं.“

परेश रावल ने अपने अनुभव और फिल्म में काम करने के लिए राजी होने के बारे में बताया, “चुनौतीपूर्ण लगने पर हर नया प्रोजेक्ट रोमांचक हो उठता है. बॉक्सिंग कोच की भूमिका निभाना एक नई चुनौती थी और बतौर अभिनेता यही चीज मुझे उकसा देती है.‘तूफान’ उन तमाम चुनौतियों पर केंद्रित फिल्म है, जिनका सामना कभी हार माने बगैर करना चाहिए. यह एक मनोरंजन और रोमांचकारी सफर है. राकेश ने एक मास्टरपीस बनाया है और फरहान ने अपना सब कुछ झोंकते हुए इसमें सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन किया है.”

Also Read: पहली नजर में ही मंदिरा बेदी को दिल दे बैठे थे राज, ऐसी है लव स्टोरी

लीड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर कहती हैं, “राकेश ओमप्रकाश मेहरा, परेश रावल और फरहान अख्तर के साथ काम करना बिल्कुल सपना सच होने जैसा पल है. मुझे याद है कि लगभग सात साल पहले मैंने राकेश को साथ में काम करने की इच्छा व्यक्त करते हुए एक फेसबुक मैसेज भेजा था. इस कमाल के प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर मैं रोमांचित हूं. अपने करियर के इस पड़ाव पर इतने डेडली कॉम्बिनेशन के साथ काम करना अभी भी एक सपने जैसा लगता है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें