22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prabhas संग सेल्फी खिंचवाने के बाद फीमेल फैन ने मारा उन्हें थप्पड़! शॉक्ड हो गए Salaar एक्टर, वायरल VIDEO

प्रभास का एक थोब्रैक वीडियो सामने आया है, जो साल 2019 का है. वीडियो में एक फीमेल फैन एय़रपोर्ट पर उन्हें मिलती है और उनके साथ फोटो क्लिक करवाती है. अपने पसंदीदा स्टार से मिलकर वो काफी रोमांचित हो जाती है, जिसके बाद वो कुछ ऐसा करती है, जिसके बारे में एक्टर ने नहीं सोचा होगा.

एक्टर प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘सालार-सीजफायर’ का निर्देशन केजीएफ फेम प्रशांत नील ने किया है. हाई-वोल्टेज एक्शन एंटरटेनर फिल्म 22 दिसंबर को पूरी दुनिया में भव्य तरीके से रिलीज हो रही है. ‘सालार’ का निर्माण होम्बले प्रोडक्शंस के बैनर तले विजय किरागांदुर द्वारा किया जा रहा है. जहां श्रुति हासन नायिका की भूमिका निभा रही हैं. वहीं जगपति बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं. रवि बसरूर फिल्म के लिए संगीत तैयार कर रहे हैं. मूवी दो भागों में रिलीज होने वाली है. सालार के प्रमोशन के बीच बाहुबली का एक थोब्रैक वीडियो सामने आया है, जिसने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. वायरल वीडियो में एक्टर को एक फीमेल फैन के साथ देखा जा सकता है. वो फैन अपने फेवरेट एक्टर से मिलने को लेकर काफी खुश थी. उसकी खुशी वीडियो में साफ झलक रही है. फोटो खिंचवाने के बाद उस फैन ने ऐसा कुछ किया, जिसकी उम्मीद एक्टर ने नहीं किया था.

प्रभास को फीमेल फैन ने मारी थप्पड़!

प्रभास का एक थोब्रैक वीडियो सामने आया है, जो साल 2019 का है. वीडियो में एक फीमेल फैन एय़रपोर्ट पर उन्हें मिलती है और उनके साथ फोटो क्लिक करवाती है. अपने पसंदीदा स्टार से मिलने के लिए रोमांचित, लड़की को प्रभास के बगल में जगह पाने से पहले उत्साह से उछलते देखा गया. दोनों ने फोटो के लिए पोज दिए. जैसे ही उन्होंने तस्वीरें पूरी कीं, उत्साहित फैन खुद को रोक नहीं सकी और मजाक-मजाक में प्रभास को गाल पर एक प्यार भरा थप्पड़ मार दिया. पहले तो सब लोग चौंक गए, लेकिन फिर बाद में सब हंसने लगे. प्रभास अपना गाल सहलाते दिखे. वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन आ रहे है. एक यूजर ने लिखा, यह वास्तव में कोई थप्पड़ नहीं बल्कि एक्साइमेंट का संकेत है. एक यूजर ने लिखा, प्रभास के एक्सप्रेशन की कीमत कम थी.

सालार के साथ डंकी की होगी टकराव

प्रभास की फिल्म सालार दिसंबर में डंकी के साथ रिलीज होने के लिए तैयार है. दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होगा. हालांकि मूवी पहले 28 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इस दिन विवेक अग्निहोत्री की द वैक्सीन वॉर रिलीज हुई. साथ ही इसके 28 सितंबर को फुकरे 3 भी रिलीज हुई. दोनों फिल्मों के साथ सालार की टकराव होती. हालांकि निर्देशक प्रशांत नील ने बताया कि पोस्ट-प्रोडक्शन कार्य लंबित होने के कारण रिलीज को दिसंबर तक बढ़ा दिया गया. अब 22 दिसंबर, 2023 को मूवी रिलीज हो रही है.

Also Read: ‘बाहुबली’ फेम प्रभास ने रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ के टीजर पर तोड़ी चुप्पी, बोले- इसका बेसब्री से इंतजार…

शाहरुख खान की डंकी को लेकर अपडेट

शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म डंकी 22 दिसंबर को रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. डंकी एक प्रत्याशित भारतीय हिंदी भाषा की सामाजिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है. यह फिल्म अवैध आप्रवासन के विषय के इर्द-गिर्द घूमती है, जो ‘गधे की उड़ान’ नामक तकनीक पर केंद्रित है. यह राजकुमार हिरानी द्वारा सह-लिखित और निर्देशित है और गौरी खान, राजकुमार हिरानी और ज्योति देशपांडे के सहयोग से निर्मित है, जिसमें रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, राजकुमार हिरानी फिल्म्स और जियो स्टूडियोज इस परियोजना का समर्थन कर रहे हैं. फिल्म की स्टार कास्ट में शाहरुख के अलावा, तापसी पन्नू, दीया मिर्जा और बोमन ईरानी शामिल हैं. बता दें कि ये साल किंग खान के लिए काफी खास रहा. जनवरी में उनकी मूवी पठान रिलीज हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई. उसके बाद 7 सितंबर को जवान रिलीज हुई, जिसने इतिहास रच दिया. फिल्म ने बपंर कमाई की और अभी भी सिनेमाघरों में लगी हुई है.

Also Read: Jawan Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की बादशाहत बरकरार, जाने 25वें दिन की कमाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें