13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

New Song, Dil Bechara Song Taare Gin: सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म का दूसरा सॉन्ग ‘तारे गिन’ हुआ रिलीज, यहां देखिए VIDEO

Dil Bechara Song Taare Gin, New song 2020, sushant singh rajput death : सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की अंतिम फिल्म 'दिल बेचारा (Dil Bechara)' के दूसरे गाने 'तारे गिन (Taare Ginn)' का टीजर रिलीज हो चुका है. अब फैंस को पूरे गाने का इंतजार है. हाल ही में फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज हुआ था. सुशांत के अलावा डेब्यूटेंट संजना सांघी भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं. आगामी 24 जुलाई को डिज्नी-हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी. इस फिल्म को कोई भी फ्री में देख सकता है. इसके लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी. फॉक्स स्टार द्वारा निर्मित सुशांत सिंह राजपूत की इस आखिरी फिल्म में सैफ अली खान भी एक छोटी-सी भूमिका में नजर आएंगे. एआर रहमान ने इसका संगीत दिया है.

लाइव अपडेट

गाने को मिल रहा फैंस का भरपूर प्यार

इस गाने को अभी रिलीज हुए आधा घंटा ही हुआ है और गाने पर जमकर व्यूज आ रहे है. सुशांत सिंह के इस गाने पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे है. इससे पहले फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज हुआ था, जिसे लोगों ने इतना प्यार दिया कि इस गाने के वीडियो ने यूट्यूब पर कई रिकॉर्ड तोड़ डाले.

इंतजार खत्‍म, यहां देखिए गाना

फैंस का इंतजार खत्म हुआ. दिल बेचारा का दूसरा गाना रिलीज कर दिया गया. यहां देखें VIDEO

]

फैंस कर रहे बेताबी से सॉन्ग का इंतजार

'तारे गिन' गाने को ए आर रहमान ने लिखा है और इसे मोहित चौहान और श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है. फैंस को अब इस गाने को रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है.

तारे गिन' सॉन्ग का शूटिंग वीडियो

दिल बेचारा' के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने इसी 'तारे गिन' सॉन्ग का शूटिंग वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में सुशांत सिंह देखकर आप एक बार के लिए इमोशनल हो जाएंगे.

सुशांत को गए एक महीना हो चुका है

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड को एक महीना पूरा हो चुका है. डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने भी उन्हें याद किया है और उनके साथ बिताए पलों को याद किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म की शूटिंग के दौरान की कई तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें सुशांत सिंह उनके साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.

दिल बेचारा नॉवल द फॉल्ट इन आवर स्टार्स का अडेप्टेशन

दिल बेचारा जॉन ग्रीन के 2012 के नॉवल द फॉल्ट इन आवर स्टार्स का अडेप्टेशन है. फ़िल्म का एलान 2017 के अक्टूबर महीने में किया गया था. फ़िल्म की शूटिंग जमशेदपुर में जुलाई 2018 में शुरू हुई थी. पहले इसका नाम किज़ी और मैनी था. फ़िल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग पेरस में भी हुई है.

एक रोमांटिक गाना है 'तारे गिन'

इस गाने का टीजर एक दिन पहले लॉन्च हुआ. फिल्म के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने इस सॉन्ग को लेकर कहा कि 'तारे गिन' एक रोमांटिक गाना है और यह फिल्म का अहम हिस्सा है. इस सॉन्ग को मोहित चौहान और श्रेया घोषाल ने गया है, जिसका म्यूजिक एआर रहमान ने कंपोज किया है.

]

कुछ दिन पहले टाइटल ट्रैक हुआ था रिलीज

इससे पहले फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज किया गया था, जिसे फैंस ने खूब पसन्द किया था. फिल्म 24 जुलाई को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें