15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Flashback : मंदिरा बेदी फर्श को साफ कर रही थी और उन्हें मिल गया एक्टिंग का ऑफर

Flashback : अभिनेत्री मंदिरा बेदी ने टीवी और फिल्मों में कई यादगार किरदारों को निभाया है लेकिन मंदिरा कभी भी एक्टिंग में नहीं आना चाहती थी. वे हमेशा से कैमरे के पीछे ही काम करना चाहती थी. मंदिरा बेदी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक्टिंग के बारे में मैंने सपने में नहीं सोचा था. मैं मीडिया की स्टूडेंट थी. एड फिल्मों में कॉपी राइटर या डायरेक्टर बनना चाहती थी.

Flashback : अभिनेत्री मंदिरा बेदी ने टीवी और फिल्मों में कई यादगार किरदारों को निभाया है लेकिन मंदिरा कभी भी एक्टिंग में नहीं आना चाहती थी. वे हमेशा से कैमरे के पीछे ही काम करना चाहती थी. मंदिरा बेदी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक्टिंग के बारे में मैंने सपने में नहीं सोचा था. मैं मीडिया की स्टूडेंट थी. एड फिल्मों में कॉपी राइटर या डायरेक्टर बनना चाहती थी.

अपने इस सपने को पूरा करने एड मेकर प्रह्लाद कक्कड़ की एड एजेंसी में बतौर इंटर्न शुरुआत भी की थी. ऐसे ही एक एड शूट के दौरान मैं फ्लोर को साफ कर रही थी. जो भी चीज़ें बिखरी थी उन्हें हटा रही थी ताकि एड की शूटिंग हो. इसी बीच वहां पर शांति सीरियल के डायरेक्टर और राइटर आदि मौजूद थे. वे मेरे पास आए और उन्होंने मुझे उनके सीरियल शांति के ऑडिशन पर आने को कहा. चूंकि नयी थी इसलिए हां बोल दिया.

मुझे समझ ही नहीं आ रहा था कि फर्श को क्लीन करते हुए उन्होंने मुझमें एक्टिंग का कौन सा स्पार्क देख लिया वैसे एक्टिंग को लेकर मैं एकदम भी सीरियस नहीं थी. यही वजह है कि आदि ने मुझे ट्राउजर और जैकेट में ऑडिशन के लिए आने को कहा था लेकिन मैं जीन्स और टीशर्ट में ही चली गयी थी. मेरा एक्टिंग का कोई बैकगॉउन्ड नहीं था इसके बावजूद उन्हें मेरा ऑडिशन पसंद आया और तीन ऑडिशन के बाद मैं शांति सीरियल की शीर्षक भूमिका के लिए चुन ली गयी थी.

Also Read: ‘आप कौन से वक्त में चल रहे हो…’, मास्क हटाने के लिए कहने पर गौहर खान ने ऐसे लगाई फोटोग्राफर्स की क्लास, VIDEO वायरल

मंदिरा बेदी आगे बताती हैं कि उसी दौरान उन्हें एड मेकर पीयूष पांडे की एजेंसी से जॉब आया था. मैंने उनसे कहा था कि सर एक्टिंग ज़्यादा दिन चलेगी नहीं. मैं जल्द ही वापस आऊंगी क्योंकि मुझे राइटिंग से प्यार है लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. शुरुआत में शांति सीरियल एक साल का था लेकिन वो चार साल तक चला और मुझे घर घर का परिचित चेहरा बना दिया.

उसके बाद एक के बाद एक ऑफर्स मिलते गए और एक्टिंग ही मेरी पहचान बन गयी. पीयूष पांडे कई बार इस बात पर मेरी खिंचाई करते हैं कि तुम तो एक साल में एक्टिंग को छोड़ने वाली थी. मंदिरा हाल ही में डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज सिक्स में नज़र आयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें