9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या अपना पुराना वादा भूल गये सनी देओल के पापा! धर्मेंद्र ने अपने फॉर्महाउस से शेयर किया इस शख्स का वीडियो

इस वीडियो में एक शख्स कहते नजर आ रहे हैं, 'सभी लोग बोलते हैं कि धरम जी ने दारू छोड़ दी, पाजी ने दारू छोड़ी ही नहीं, कभी भी नहीं छोड़ी.' इसके बाद उन्होंने तकिये पर बनी धमेंद्र की तस्वीर दिखाई जिसमें वो गिलास थामे नजर आ रहे हैं. आखिर में वो कहते हैं आज ही अप्रैल फूल है.

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अपने प्रशंसकों के लिए सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते रहते हैं. अब गदर 2 के एक्टर सनी देओल के पिता ने एक वीडियो शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. अब लेटेस्ट वीडियो में वो अपने दोस्तों के साथ घर पर ‘ड्रिंकिंग सेशन’ का आनंद लेते नजर आ रहे हैं. वीडियो अप्रैल फूल डे के लिए सिर्फ एक शरारत थी. उन्होंने एक दशक पहले खुलासा किया था कि उसने शराब छोड़ दी थी. वो अपने लोनावाला फार्महाउस में दिख रहे हैं.

धर्मेंद्र ने शेयर किया ये मजेदार वीडियो

इस वीडियो में एक श्ख्स कहते नजर आ रहे हैं, ‘सभी लोग बोलते हैं कि धरम जी ने दारू छोड़ दी, पाजी ने दारू छोड़ी ही नहीं, कभी भी नहीं छोड़ी.’ इसके बाद उन्होंने तकिये पर बनी धमेंद्र की तस्वीर दिखाई जिसमें वो गिलास थामे नजर आ रहे हैं. आखिर में वो कहते हैं आज ही अप्रैल फूल है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, दोस्तों ये शरारती पियक्कड़ यार मुझे देखने मेरे फॉर्महाउस पर आये थे.


शराब छोड़ चुके हैं धर्मेंद्र

पीटीआई को 2013 में दिये एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने शराब छोड़ने के अपने फैसले के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था, “मैं इन दिनों शराब नहीं पीता. अतीत में मैंने शराब पीने की अपनी आदत से खुद को एक अभिनेता के रूप में नष्ट कर दिया था. मैं अब मानवता में विश्वास करता हूं और फिल्म निर्माण का बिजनेस सीख चुका हूं.” उन्होंने 1960 में अर्जुन हिंगोरानी की दिल भी तेरा हम भी तेरे के साथ फिल्मों में इंट्री की और 1970 के दशक में एक एक्शन स्टार बन गए.

Also Read: Exclusive: प्रोसेनजीत चटर्जी का खुलासा- इस वजह से ठुकराया था साजन और मैंने प्यार किया फिल्मों का ऑफर
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आयेंगे धर्मेंद्र

बता दें कि, उन्हें आखिरी बार 2020 में पंजाबी फिल्म जोरा: द सेकेंड चैप्टर में देखा गया था और शिमला मिर्ची में उनकी विशेष उपस्थिति थी जिसमें उनकी पत्नी हेमा मालिनी थीं. इस साल के अंत में वो रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, जया बच्चन और शबाना आज़मी के साथ करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के साथ अभिनय में वापसी करेंगे. रोमांटिक कॉमेडी 28 जुलाई 2023 को रिलीज होने वाली है. धर्मेंद्र भी अपने 2 के लिए अपने बेटों सनी देओल और बॉबी देओल के साथ फिर से जुड़ेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें