21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसी हीरोइन से कम नहीं गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा की बेटी, खूबसूरती में तारा सिंह की सकीना को देती हैं मात

डायरेक्टर अनिल शर्मा की बेटी कैरविना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार कैरविना शर्मा एक सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हैं. वो अपने कई गानों से प्रशंसकों को दिल जीत चुकी हैं. वो सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं

अनिल शर्मा इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म गदर 2 की तैयारियों में व्यस्त हैं. सेट से लगातार वो कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रहे हैं. सनी देओल और अमीषा पटेल के अलावा उनके बेटे उत्कर्ष शर्मा भी अहम भूमिका में नजर आनेवाले हैं. उन्होंने ही गदर में तारा सिंह और सकीना के बेटे का किरदार निभाया था. लेकिन फिलहाल अनिल शर्मा की बेटी कैरविना शर्मा चर्चा में आ गई हैं जो खूबसूरती के मामले में किसी भी बॉलीवुड हसीना को कड़ी टक्कर दे सकती हैं.

सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हैं कैरविना

डायरेक्टर अनिल शर्मा की बेटी कैरविना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार कैरविना शर्मा एक सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हैं. वो अपने कई गानों से प्रशंसकों को दिल जीत चुकी हैं. वो सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं और उनकी शानदार फैन फॉलोविंग है. वो इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो साझा करती रहती हैं.

फैमिली फोटोज भी करती हैं शेयर

कैरविना इंस्टाग्राम पर अपने म्यूजिक इवेंट्स के अलावा फैमिली फोटोज भी शेयर करती हैं. उनकी खूबसूरती और मिलियन डॉलर की स्माइल का दीवाना हर कोई है. हालांकि उन्होंने अपने भाई की तरह एक्टिंग को नहीं म्यूजिक को करियर के तौर पर चुना. वो अपने भाई और पिता के साथ एक खास बॉन्ड शेयर करती हैं. उनके इंस्टा पर मौजूद कई तस्वीरें इसका सबूत हैं.

Also Read: सनी देओल की गदर को ठुकराने का आज भी है इस एक्ट्रेस को पछतावा, बोलीं- अनिल शर्मा ने माफ नहीं किया होगा
खत्म हुई गदर 2 की शूटिंग

बता दें कि गदर 2 की शूटिंग हाल में खत्म हुई है. सनी देओल और अमीषा अपने पुराने किरदार तारा सिंह और सकीना को दोहराते नजर आयेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में भारत पाकिस्तान के 1971 की लड़ाई को दिखाया जाएगा. गदर की कहानी साल 1954 में खत्म हुई थी और दूसरे पार्ट की कहानी यहीं से शुरू होगी और 1971 को भारत-पाक युद्ध तक चलेगी. फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म से मेकर्स को काफी उम्मीदें हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें