गदर 2 फिल्म बॉलीवुड में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ रही है और दर्शक इसकी खूब सराहना कर रहे है. सोशल मीडिया पर गदर 2 को लेकर काफी क्रेज भी है. सनी देओल स्टारर फिल्म दूसरे हफ्ते में भी शानदार कमाई कर रही है. मूवी में सनी के अलावा अमीषा पटेल, सिमरत कौर, उत्कर्ष शर्मा ने अहम भूमिका निभाई है. मूवी में विलेन के रोल में मनीष वाधवा ने दमदार एक्टिंग की है, जिसकी तारीफ हर कोई कर रहा है. अपने किरदार को लेकर मनीष ने कई सारी बातें बताई.
मनीष वाधवा ने निभाया है गदर 2 मं विलेन का किरदार
‘गदर 2’ में विलेन मेजर हामिद इकबाल का किरदार मनीष वाधवा ने जिस अंदाज में निभाया है, वो काबिले-तारीफ है. गदर में अमरीश पुरी ने विलेन का रोल प्ले किया था, जिसमें उनके किरदार का नाम अशरफ अली था. मनीष फिल्म में अमरीश पुरी के रोल को कड़ी टक्कर देते दिख रहे है. हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो मनीष ने बताया कि उनके लिए साल 2023 कैसा रहा. एक्टर बताते हैं, “यह भगवान का आशीर्वाद और दर्शकों का प्यार है. ऐसा लगता है कि जिंदगी अब बदल गई है, खासकर करियर के लिहाज से. मैं खुद को बेहद भाग्यशाली मानता हूं कि मैं इस साल की दो सबसे बड़ी हिट फिल्मों का हिस्सा बन सका. हर जगह से मुझे कॉल आ रहा है.
पठान और गदर 2 को लेकर है काफी खुश
मनीष वाधवा कहते हैं, उन्होंने अपने निर्देशकों – सिद्धार्थ आनंद (पठान) और अनिल शर्मा (गदर 2) के सामने पूरी तरह से आत्मसमर्पण कर दिया. “इसके अलावा, लेखन इतना बारीक था कि आपको बस वहां रहना था और समझना था कि निर्देशक मुझसे क्या चाहते हैं. मेरा मानना है कि एक कलाकार अगर सेट पर खाली स्लेट लेकर जाता है तो आप उस स्लेट पर कुछ भी लिख सकता है. अगर मैं पहले से सोच के जाऊंगा, तो वो सही नहीं है.”
मनीष वाधवा को गदर 2 में कैसे मिला था किरदार?
मनीष वाधवा को जब गदर 2 ऑफर हुई थी तब उन्हें कई लोगों ने उन्हें ये किरदार नहीं करने की सलाह दी थी. इसपर एक्टर ने बताया था, मनीष, तुम्हें रुकना चाहिए, ऐसा मत करो. 22 साल बाद आ रही है गदर 2, पता नहीं क्या होगा. अनिल शर्मा बाज़ार में सक्रिय नहीं हैं और सनी देओल हैं, उन्होंने भी हाल ही में कुछ नहीं किया है, और न ही अमीषा पटेल ने. हालांकि एक्टर ने ये किरदार किया और अब उनकी तारीफ हर जगह हो रही है. मनीष ने बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिली. वाधवा ने निर्देशक अनिल शर्मा से मुलाकात के बाद उनकी प्रतिक्रिया का खुलासा किया था. अनिल से उनसे कहा था, ”आपकी हिंदी अच्छी है, आपकी आवाज अच्छी है, आप बिल्कुल वैसे ही हैं जैसा मैं चाहता हूं. लेकिन, आपको पहले सनी देओल से मिलना होगा क्योंकि वह इस बात को लेकर काफी चिंतित हैं कि फिल्म में खलनायक की भूमिका कौन निभाएगा.
Also Read: Gadar 2 OTT Release: ओटीटी पर इस तारीख को आ रही गदर 2! जानें कब और कहां देख पाएंगे सनी देओल की फिल्म