अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म गदर 9 जून को रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. अब अनिल शर्मा का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने फिल्म को लेकर बातचीत की थी. फिल्म निर्माता बताते हैं कि वह एक अलग युग था, जिसमें दर्शकों ने फिल्म को ढेर सारा प्यार दिया था. वह वीकेंड का दौर नहीं था. लेकिन आज समय बदल गया है, क्योंकि हमें कंटेंट पर भरोसा नहीं है. हम सिर्फ वीकेंड बिजनेस के बारे में सोचते हैं, लेकिन उस समय हर कोई लंबे समय तक चलने वाला सिनेमा बनाना चाहता था. मुझे लगता है कि वे दिन वापस आ जाएंगे.”
अनिल शर्मा जोर देकर कहते हैं कि सनी देओल के साथ उनकी प्रतिष्ठित फिल्म, गदर, जो रिलीज होने पर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म साबित हुई. दर्शक सनी देओल की एक्टिंग और कंटेंट से जुड़े थे. यह भारत का टाइटैनिक हो सकता है. हालांकि आज, हमें स्क्रिप्ट पर विश्वास नहीं है. हम सिर्फ वीकेंड बिजनेस के बारे में सोचते हैं, लेकिन उस समय हर कोई लंबे समय तक चलने वाला सिनेमा बनाना चाहता था. मुझे लगता है कि वे दिन वापस आ जाएंगे.
गदर की सक्सेस को लेकर अनिल ने कहा, “मैं भगवान और दर्शकों को धन्यवाद देता हूं, जो फिल्म को अगले स्तर पर ले गए. मदर इंडिया, मुगल-ए-आजम और गदर जैसी फिल्में हर किसी की ख्वाहिश होती है, लेकिन ऐसी फिल्में बन नहीं पातीं, मेरी कुछ दुआएं थीं, जिसकी वजह से यह फिल्म बनी. देओल परिवार भी धन्य है. सोचिए, पिता (धर्मेंद्र) को शोले मिली और बेटे को गदर. भारतीय सिनेमा की चार सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से दो देओल परिवार की हैं.”