19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gadar: सनी देओल से पहले इन एक्टर्स को ऑफर हो चुकी है फिल्म ‘गदर’, इस वजह से डर गए थे सभी

Gadar: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर साल 2001 की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी. इसके डायलॉग हो या फिर गाने आज तक दर्शक सुनना और देखना चाहते हैं. जल्द ही इसका सीक्वल रिलीज होने वाला है. लेकिन क्या आपको पता है कि सनी से पहले गदर इन एक्टर्स को ऑफर किया गया था.

Gadar: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म गदर एक प्रेम कथा साल 2001 की ब्लॉकबस्टर मूवीज में से एक थी. इस फिल्म के डायलॉग और गानों ने सभी दर्शकों के दिल पर अमिट छाप छोड़ी. अब जल्द ही गदर 2 रिलीज होने वाला है, जिसका फैंस बेसब्री से इंताजर कर रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि फिल्म को अनिल शर्मा ही फिल्म डायरेक्ट करेंगे. इस बार तारा सिंह सकीना को लेकर नहीं बल्कि जीते को बचाने के लिए पाकिस्तान जाएंगे. फिल्म से जुड़ी कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि सनी पाजी से पहले गदर फिल्म इन एक्टर्स को ऑफर हो चुकी है, लेकिन उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया था.

इस एक्टर को ऑफर हुई थी गदर

सनी देओल की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म गदर के लिए वह मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे. मानो या न मानो लेकिन यह सच है. गदर: एक प्रेम कथा के फिल्म निर्माता अनिल शर्मा स्पष्ट रूप से गोविंदा को तारा सिंह के रोल के लिए चुना था. लेकिन गदर की कहानी सुनकर गोविंदा डर गए थे. ये बात फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने खुद बताई थी. अनिल शर्मा ने बॉलीवुड हंगामा को बताया था, गोविंदा को गदर के लिए कभी साइन नहीं किया गया था. मैं उन्हें महाराजा में निर्देशित कर रहा था. यह तब था जब मैंने गोविंदा को गदर- एक प्रेम कथा की कहानी सुनाई थी. तो ऐसा नहीं था कि मैने उनको कास्ट किया था बल्कि वो तो तो गदर की कहानी सुन के डर गए थे.

फिल्म की कहानी

गदर 2 या गदर: द कथा कंटीन्यूज़ अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित और अनिल शर्मा प्रोडक्शंस और जी स्टूडियो द्वारा निर्मित है. पीरियड एक्शन ड्रामा 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल अपने बेटे के प्यार को बचाने के लिए पाकिस्तानियों से लोहा लेंगे. सनी देओल और अमीषा पटेल अपनी आनेवाली फिल्म गदर 2 को लेकर ऐसा कहा जा रहा था कि मनीष वाधवा विलेन के रोल में होंगे. वो अमरीश पुरी के किरदार अशरफ अली को रिप्लेस करेंगे. फिल्म कथित तौर पर 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान सेट की गई है और इस बार तारा सिंह अपने बेटे चरणजीत को वापस लाने के लिए पाकिस्तान जायेगा. फिल्म इसी साल स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी.

Also Read: Gadar 2 में इस बार तारा सिंह की ‘बहू’ के आगे फेल हो जाएगा सकीना का ग्लैमर, कहानी में आएगा बड़ा ट्विस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें