आलिया भट्ट अभिनीत गंगूबाई काठियावाड़ी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है और इसमें अजय देवगन, विजय राज और शांतनु माहेश्वरी भी हैं. यह कमाठीपुरा की एक वास्तविक जीवन की मैडम के सफर की कहानी है जो मुंबई माफिया में सबसे शक्तिशाली शख्सियतों में से एक बन गई. गंगूबाई काठियावाड़ी पिछले शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.
फिल्म ने मंगलवार को 10.01 करोड़ की कमाई की. गंगूबाई काठियावाड़ी ने रिलीज के पहले दिन शुक्रवार को 10.50 करोड़, दूसरे दिन शनिवार को 13.32 करोड़, रविवार को 15.30 करोड़, सोमवार को 8.19 और मंगलवार को 10.01 करोड़ की कमाई की. इस तरह फिल्म ने कुल मिलाकर 57.32 करोड़ की कमाई कर ली है. यानी फिल्म ने 5 दिनों में 50 करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया है. कहा जा सकता है कि फिल्म को महाशिवरात्रि की छुट्टी का फायदा मिला है.
#GangubaiKathiawadi maintains a super-strong grip on Day 5, thanks to the holiday [#MahaShivratri]… In fact, Day 5 is almost at par with Day 1… Fri 10.50 cr, Sat 13.32 cr, Sun 15.30 cr, Mon 8.19 cr, Tue 10.01 cr. Total: ₹ 57.32 cr. #India biz. pic.twitter.com/ZtUjFiqX70
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 2, 2022
यह फिल्म 175 करोड़ रुपये के बजट पर बनी है, जिसमें से 115 करोड़ रुपये सैटेलाइट, डिजिटल और म्यूजिक राइट्स की बिक्री से वसूल किए गए हैं. इसने निर्माताओं और वितरकों को नाटकीय माध्यम से लगभग 60 से 62 करोड़ की वसूलने के लिए छोड़ दिया है, जो कम से कम 85 करोड़ रुपये के भारत के साथ दुनिया भर में 160 करोड़ रुपये की कमाई करेगा. गंगूबाई 77 प्रतिशत की स्ट्राइक रेट के साथ आलिया भट्ट के लिए दसवीं सफल फिल्म बनकर उभरी है.
फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो गंगूबाई काठियावाड़ी एक युवती के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे जिस्मफरोशी के धंधे में धोखे से धकेल दिया जाता है. जिसके बाद वो मुंबई के कमाठीपुरा रेड-लाइट जिले की एक प्रमुख और प्रसिद्ध व्यक्ति बनकर सामने आती है. इसमें अजय देवगन, विजय राज, शांतनु माहेश्वरी और सीमा पाहवा भी हैं.
Also Read: सलमान खान ने सोनाक्षी सिन्हा संग कर ली गुपचुप शादी? ये है वायरल तसवीर के पीछे का सच
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया की झोली में कई दिलचस्प प्रोजेक्ट हैं. संजय लीला भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी आज यानि 25 फरवरी को रिलीज हो चुकी है. इसके अलावा उनके पास राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ एसएस राजामौली की मैग्नम ओपस आरआरआर भी है. आलिया बहुप्रतीक्षित ब्रह्मास्त्र में भी नजर आएंगी. इनके अलावा वह रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, डार्लिंग्स और फरहान अख्तर की जी ले जरा में नजर आएंगी.