10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amitabh Bachchan Birthday: 80 साल के हुए बिग बी, 12 फिल्में फ्लॉप होने के बाद कुछ इस तरह बने शहंशाह

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन की एक्टिंग की आज दुनिया दीवानी है. उनकी फिल्म देखने के लिए आज भी फैंस की भीड़ लगी रहती है. हालांकि एक वक्त ऐसा था, जब बिग बी की एक के बाद एक कई फिल्में फ्लॉप हो गई थी. जिसके बाद उन्हें मेकर्स ने बायकॉट कर दिया था.

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज करोड़ों दिलों की धड़कन है. आज एक्टर 80 साल के हो गए हैं. उनकी जीवन कड़ी मेहनत और संघर्ष भरी रही है. भले ही आज सोशल मीडिया पर उनके करोड़ों फैंस हैं, लेकिन एक वक्त था, जब उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री ने बॉयकॉट कर दिया था. हालांकि उस समय भी बिग बी ने हार नहीं मानी और अपनी पहचान बनाने के लिए मेहनत करते रहें. वह खुद में ‘वन मैन इंडस्ट्री’ हैं.

बिग बी लगातार 12 फिल्में हुई थी फ्लॉप

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म ‘सात हिन्दुस्तानी'(1969) से की थी. हालांकि ये फिल्म उस समय बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप साबित हुई थी. बाद में लगातार उन्होंने 12 फ्लॉप फिल्में दीं, जिसके बाद फिल्म निर्माताओं ने उनसे मुंह मोड़ लिया. लेकिन बिग बी को पूरा यकीन था कि वह एक दिन जरूर उंचाईयों पर जाएंगे. जिसके बाद एक्टर की फिल्म जंजीर सुपरहिट गई.

ये फिल्में हुई सुपरहिट

एक्टर के एंग्री यंग मैन वाली इमेज को दर्शकों ने पसंद किया. जिसके बाद उन्होंने पीछे मुरकर कभी नहीं देखा. 1979 में, बिग बी ने सुहाग में अभिनय किया, ये फिल्म उस वर्ष की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म थी. उसी साल, उन्होंने मिस्टर नटवरलाल, काला पत्थर, द ग्रेट गैम्बलर और मंजिल जैसी फिल्मों में भी बिग बी ने कमाल का काम किया. अमिताभ को पहली बार फिल्म मिस्टर नटवरलाल के एक गाने में अपनी गायन आवाज का इस्तेमाल करना था, जिसमें उन्होंने रेखा के साथ अभिनय किया था.

Also Read: Amitabh Bachchan Birthday Wishes, Quotes Live: 80 साल के हुए अमिताभ बच्चन, इस तरह सेलिब्रेट किया बर्थडे
अमिताभ बच्चन पर लिखी जा चुकी है किताब

क्या आपको पता है कि अमिताभ बच्चन पर किताब भी लिखी जा चुकी है. पहली किताब थी अमिताभ बच्चन द लीजेंड. बाद में 2004 में टू बी ऑर नॉट टू बी, 2006 में द लीजेंड (ए फोटोग्राफर्स ट्रिब्यूट), 2006 में अमिताभ बच्चन : एक जीवित किंवदंती, 2006 में द मेकिंग ऑफ ए सुपरस्टार, द लुकिंग फॉर द बिग बी, 2007 में बच्चन एंड मी और 2009 में बच्चनालिया शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें