अक्षय कुमार और कार्तिक आर्यन को लेकर खबरें आ रही हैं कि प्रतिष्ठित कॉमेडी फिल्म फ्रेंचाइजी हेरा फेरी की तीसरी किस्त में स्क्रीन स्पेस साझा कर सकते हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि का अभी इंतजार है. वहीं फिल्म निर्माता अनीस बज़्मी से हेरा फेरी 3 को निर्देशित करने के लिए संपर्क किया गया है. हाल ही में ईटाइम्स के साथ खास बातचीत में उन्होंने फिल्म के कलाकारों के बारे में कोई भी डिटेल साझा करने से परहेज किया. निर्देशक ने कहा कि वह अभी भी कार्तिक और अक्षय को कास्ट करने की योजना से अनजान हैं.
मेकर्स फिलहाल निर्देशक के साथ डेट फाइनल करने में लगे हैं ताकि यह तय किया जा सके कि फिल्म कब शुरू होगी. उन्होंने वेबसाइट से बातचीत में कहा, “हेरा फेरी 3 को निर्देशित करने के लिए मुझसे संपर्क किया गया है. हम अपनी डेट्स पर काम कर रहे हैं. मेकर्स ने मुझे कार्तिक या अक्षय के बारे में नहीं बताया है. उन्होंने मुझसे कहा कि वे चाहते हैं कि मैं फिल्म का निर्देशन करूं. इसलिए, मैंने उनसे पूछा कि हम डेट्स कैसे तय करते हैं.’
बता दें कि, इससे पहले अनीस बज्मी निर्माताओं के लिए वेलकम और वेलकम बैक जैसी दो फिल्में बना चुके हैं. बज्मी के पास हेरा फेरी 3 के अलावा वेलकम 3 भी पाइपलाइन में है. ऐसे में माना जा रहा है कि कार्तिक आर्यन ने अभी तक इस प्रोजेक्ट के लिए हरी झंडी नहीं दी है. पोर्टल ने सूत्र के हवाले से जानकारी दी कि, वह अपना फैसला लेने के लिए फाइनल स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहे हैं.
कार्तिक आर्यन की फिल्म फ्रेडी हाल ही में ही रिलीज हुई है और दर्शकों का दिल जीत रही है. फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री अलाया एफ नजर आ रही हैं. अभिनेता की आनेवाली फिल्म रोहित धवन की एक्शन ड्रामा शहजादा है जिसमें वो कृति सनोन के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते दिखेंगे. यह फिल्म अल्लू अर्जुन की तेलुगु फ्लिक अला वैकुंठप्रेमुलु की आधिकारिक हिंदी रीमेक है जो फरवरी 2023 में बड़े पर्दे पर आएगी. इस बीच कार्तिक आर्यन के पास कियारा आडवाणी के साथ सत्यप्रेम की कथा भी है.
Also Read: Kantara OTT Release: ऋषभ शेट्टी की कंतारा हिंदी में जल्द होगी रिलीज, जानें कब और कहां देख पायेंगे फिल्म
वहीं अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार राम सेतु में देखा गया था. इसके अलावा उनकी आनेवाली फिल्में सेल्फी, ओह माय गॉड 2, कैप्सूल गिल और सोरारई पोटरू की हिंदी रीमेक है जिसका टाइटल फिलहाल फाइनल नहीं किया गया है.