11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिना खान की इन तसवीरों ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, फैंस बोले- तारों की तरह…

Hina Khan Photo : हाल ही में टाइम्‍स टॉप 20 मोस्‍ट डिजायरेबल वुमन ऑन टीवी (2019 Most Desirable Woman) की लिस्‍ट में एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) का नाम टॉप पर था. हिना की फैन फॉलोइंग तगड़ी है, इस वजह से उनकी तसवीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. एक्ट्रेस का स्वैग ऐसा है कि उन्हें देखते ही फैंस उनपर लट्टू हो जाते है. अब एक्ट्रेस की एक तसवीर इंटरनेट पर खूब देखी जा रही है. इसमें हिना बेहद खूबसूरत दिख रही है.

Hina Khan Photo : हाल ही में टाइम्‍स टॉप 20 मोस्‍ट डिजायरेबल वुमन ऑन टीवी (2019 Most Desirable Woman) की लिस्‍ट में एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) का नाम टॉप पर था. हिना की फैन फॉलोइंग तगड़ी है, इस वजह से उनकी तसवीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. एक्ट्रेस का स्वैग ऐसा है कि उन्हें देखते ही फैंस उनपर लट्टू हो जाते है. अब एक्ट्रेस की एक तसवीर इंटरनेट पर खूब देखी जा रही है. इसमें हिना बेहद खूबसूरत दिख रही है.

हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तसवीरों में यलो कलर की ड्रेस में एक्ट्रेस दिख रही है. हिना खान का ये अंदाज दिलकश लग रहा है. इस फोटोशूट को लोग खूब पसंद कर रहे हैं, यही कारण है कि हिना खान की तस्वीरें इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही हैं.

फैंस हिना के इस अंदाज पर फिदा हो गए है औऱ कमेंट किए बिना नहीं रह पा रहे. एक मीडिया यूजर ने लिखा, ‘क्वीन’. एक ने लिखा, ‘आप तारों की तरह चमकती रहे’. एक ने लिखा, ‘मैम अब से मेरा फेवरेट कलर येलो हो गया’. वहीं, कुछ यूजर्स उनसे नागिन 5 में फिर से आने की मांग कर रहे है.

Also Read: जब फैन ने पूछा था- कपिल शर्मा शो को देखने के लगते हैं पैसे? जानें क्या जवाब दिया था कॉमेडी किंग ने

हिना टाइम्‍स टॉप 20 मोस्‍ट डिजायरेबल वुमन ऑन टीवी बनीं. यानी उन्हें 2019 की टीवी की सबसे ज्यादा चहेती एक्ट्रेस चुना गया. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो में संस्कारी बहू अक्षरा की भूमिका निभाने वालीं हिना खान ने बिग बॉस में जब इंट्री ली तो उनके फैन उन्हें बस देखते रह गए. ‘कसौटी जिंदगी के’ की कमोलिका के रोल में भी एक्ट्रेस ने अपनी अदाकारी से लोगों को अपना फैन बना दिया था.

हाल ही में हिना खान नागिन 5 में दिखी थी. इससे पहले मोहित और हिना दोनों ‘हैक्ड’ फिल्म में भी साथ नजर आ चुके हैं. ‘हैक्ड’ से भी हिना खान ने लोगों से तारीफें बटोरीं थीं. हिना खान की फैंन फॉलोइंग किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है. बता दें कि हिना ने 2017 में ‘बिग बॉस 11’ में हिस्सा लिया था, जिसमें वह रनरअप रही थीं.

Also Read: ‘मोस्ट डिजायरेबल वुमेन टीवी 2019’ की टॉप-10 लिस्ट जारी, जेनिफर विंगेट और निया शर्मा को पछाड़ ये एक्ट्रेस हैं टॉप पर

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें