hindustani bhau, anushka sharma bulbbul : बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की पिछली रिलीज वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ को काफी विवादों का सामना करना पड़ा था. हाल ही में अनुष्का द्वारा प्रोड्यूस की गई नेटफ्लिक्स फिल्म ‘बुलबुल’ (Bulbbul) रिलीज हुई है. इसे लेकर अब बिग बॉस 13 के चर्चित कंटेस्टेंट हिंदुस्तानी भाऊ उर्फ विकास फाटक ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने बुलबुल पर भगवान का अपमान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने फिल्म ‘बुलबुल’ के संवादों को लेकर कहा है कि इस फिल्म में भगवान श्री कृष्ण और राधा को गंदी भाषा से अपमानित किया है. उन्होंने सवाल किया कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी?
हिंदुस्तानी भाऊ ने लिखा, “अनुष्का शर्मा की बुलबुल वेब सीरीज पर भगवान श्री कृष्ण और राधा को गंदी भाषा से अपमानित किया है. क्या ऐसे लोगों पर ये सरकार कार्रवाई करेगी? अब तक एकता कपूर पर कोई भी कार्रवाई क्यों नहीं की? कब तक ऐसे लोग हमारे देश को बदनाम करेंगे.
Anushka Sharma ki Bulbul Web Series Par Bhagwan Shree Krishna Or Radha Ko Gande Bhasha Se Apmanit Kiya Gaya Hai, Kya Aise Logon Par Ye Sarkar Karvayi Karegi ? Ab Tak Ekta Kapoor Par Koi Bhi Karvayi Kyu Nahi Ki ? Kab Tak Aise Log Humare Desh Ko Badnaam Karenge ? @CMOMaharashtra
— Hindustani Bhau (@RealKingbhau) June 28, 2020
बता दें कि बीते दिनों हिंदुस्तानी भाऊ ने एकता कपूर की वेब सीरीज ‘ट्रिपल एक्स- अनसेंसर्ड 2’ के एक एपिसोड पर आपत्ति जताई थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि ‘ट्रिपल एक्स- अनसेंसर्ड 2’ के एक एपिसोड में भारतीय सेना की वर्दी का अपमान किया गया है. इसके लिए एकता को माफी मांगनी चाहिए इतनी ही नहीं उन्होंने एकता कपूर के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज करवा दी थी.
Also Read: शाहरुख की तसवीर देख अरशद बोले- इसे देखकर तो कोई भी आदमी Gay बन जाए, तो यूजर्स बोले- आपकी पत्नी को…
बुलबुल घरेलू हिंसा से जूझती एक महिला के विद्रोह की कहानी है. जिसे शादी और उससे जुड़े बंधन सिर्फ काबू में रखने और सबकुछ चुपचाप सहने के लिए बाध्य करते हैं लेकिन वह विद्रोह का रास्ता चुनती है. कई सफल गाने लिख चुकी अन्विता दत्त की यह निर्देशक के तौर पर पहली फ़िल्म है. फिल्म में राहुल बोस, तृप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी मुख्य भूमिका में थे.
भाऊ ने विवादास्पद रियलिटी शो बिग बॉस के पिछले सीज़न में भाग लिया था. भले ही वो शो के विजेता नहीं बने पर वह सीजन के सबसे पसंदीदा प्रतियोगियों में से एक के रूप में उभरे. भाऊ कहते हैं कि वे एक एक राष्ट्र प्रेमी हैं और जो कोई भी उनकी मातृभूमि के खिलाफ बुरा बोलता है, उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. 48 चैनल थे जिन्होंने राष्ट्र-विरोधी वीडियो अपलोड किए और अब केवल दो शेष हैं.
Posted By: Divya Keshri