14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Holi 2023: पर्दे पर फिर से छा रहा है होली का रंग, बलम पिचकारी से लेकर इन गानों में दिखती है गजब की मस्ती

रंगों का यह त्यौहार परदे पर अपनी महत्ता खोता जा आ रहा है. अब ना होली गीत लिखें जा रहे हैं, ना ही होली सीक्वेन्स फिल्माए जा रहे हैं. लेकिन गौर करें तो होली का रंग फिल्मों ही नहीं वेब सीरीज के गीतों और कहानियों में भी धीरे -धीरे ही सही लौटता नजर आ रहा है.

एक समय था जब रंगों का त्यौहार होली न केवल बॉलीवुड फिल्मों को उम्दा गीतों के लिए बेहतरीन अवसर देता था बल्कि कहानी में ड्रामा जोड़ने का एक अहम जरिया भी बनता था. रंगों का यह त्यौहार रुपहले परदे पर अपनी महत्ता खोता जा आ रहा है.अब ना होली गीत लिखें जा रहे हैं, ना ही होली सीक्वेन्स फिल्माए जा रहे हैं. बीते कुछ सालों से हर होली ये शिकायतें होती हैं, लेकिन गौर करें तो होली का रंग फिल्मों ही नहीं वेब सीरीज के गीतों और कहानियों में भी धीरे -धीरे ही सही लौटता नजर आ रहा है. कई फ़िल्में और वेब सीरीज इसका उदाहरण है. जहां होली गीतों और होली के दृश्यों को कहानी में प्राथमिकता दी गयी हैं.उसकी पड़ताल करता उर्मिला कोरी का यह आलेख.

होली के गानों का सिलसिला है जारी

नयी पीढ़ी की फिल्मों में होली के गीत का क्रेज रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फ़िल्म ये जवानी है दीवानी के गाने बलम पिचकारी पर देखने को मिला था, लेकिन इसके बाद फिल्मों से होली गीत गायब हो गए थे. ऐसा नहीं है.होली के गानों का सिलसिला जारी रहा है.दीपिका पादुकोण, निर्देशक संजय लीला भंसाली की फ़िल्म गोलियों की रासलीला के गीत लहू मुंह लग गया से लेकर पद्मावत के होली आयी रे गीत में ग़ुलाल से सरबोर होती दिखी हैं. दीपिका की प्रतिद्वंदी माने जाने वाली आलिया भी परदे पर होली गीतों में जमकर थिरक चुकी हैं. बद्रीनाथ की दुल्हनिया का टाइटल ट्रैक होली के जश्न को ही मानता है.

टॉयलेट एक प्रेमकथा का ये गाना

सुपरहिट फ़िल्म टू स्टेट्स के गीत ओफ्फो में भले ही होली के रंग ना मिलते हो, लेकिन परदे पर इस गाने में आलिया जमकर अर्जुन के संग रंगों में भींगी हैं. अक्षय कुमार भी हाल के वर्षों में होली की मस्ती को परदे पर जॉली एल एल बी 2 के गीत गो पागल और टॉयलेट एक प्रेमकथा में गोरी तू लठ मार में जी चुके हैं. ऋतिक रोशन साल 2019 में एक नहीं बल्कि दो होली गीतों परदे पर ला चुके हैं.2019 की सबसे सफल फ़िल्म वॉर का गीत जय -जय शिव शंकर आज मूड है भयंकर रंग उड़ने दो होली गीत ही था. जो उस वक़्त लोकप्रिय भी हुआ था. इस गाने में बॉलीवुड के दो बेहतरीन डांसर ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ साथ नजर आए थे.

Also Read: Gadar: ये हसीना होती तारा सिंह की सकीना? इस एक्ट्रेस का नाम सुनकर चौंक जाएंगे आप
जय -जय शिव शंकर गाना

गौरतलब है कि इस होली गीत के लिए 500 डांसर्स ने बैकग्राउंड में डांस किया था. जिनको कोरियोग्राफर बोस्को और सीजर की ट्रेनिंग से एक महीने तक गुजरना पड़ा था. ऋतिक और टाइगर की ट्रेनिंग तीन हफ्तों तक हुई थी. उसके बाद ही वो गाना शूट हुआ था.इसी साल ऋतिक रोशन की फ़िल्म super 30 की भी खूब चर्चा हुई थी. उसका गीत बसंती नो डांस भी होली के त्यौहार को ही समर्पित था. 2019 में रिलीज हुई माइंड ना करियो होली गीत निर्देशक तिग्मांशु धुलिया की फ़िल्म मिलन टाल्कीज में था,तो वही उस साल राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने अपनी फ़िल्म मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर के होली गीत बजा बजा से बीते दौर के सुपरहिट होली गीत चल जा रे हट नटखट को एक अलग अंदाज़ में श्रद्धांजलि दी गयी थी.

जबरिया जोड़ी का होली गाना

इसी साल परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जबरिया जोड़ी के गाने खड़के गिलासी को भांग और रंगों के पारंपरिक होली त्योहार के साथ सेट किया था.अपनी फ़िल्म रांझना में होली गीत को फ़िल्माने वाले निर्देशक आनंद एल राय ने 2021 में आयी अपनी फ़िल्म अतरंगी रे में अक्षय कुमार के किरदार को पहली बार स्क्रीन पर तेरे रंग गाने के जरिए ही सामने लाया था. तेरे रंग इस गीत में होली के रंग ही शामिल थे. गौरतलब है कि इस गाने में सज्जाद अली खान और मंजरी के प्रेम का गाढ़ा रंग भी कहानी में जोड़ दिया गया था.बीते साल रिलीज हुई नुसरत भरुचा की फ़िल्म जनहित में जारी है में गीत उड़ा ग़ुलाल इश्क़ वाला गाना होली के रंगों से ही सराबोर था. वैसे यह गाना भले ही रिलीज के बाद दर्शकों को ज्यादा लुभा नहीं पाया लेकिन अपनी शूटिंग के वक़्त जबरदस्त चर्चा में था क्योंकि अभिनेत्री नुसरत भरुचा इस गाने की शूटिंग के वक़्त चोटिल हो गयी थी और डॉक्टर्स ने उन्हें कुछ दिनों के लिए आराम करने की सलाह दे दी थी. मेकर्स ने इस होली के गाने को भव्य तरीके से फिल्माने के लिए एक बड़ा सा सेट भी बनाया था, लेकिन नुसरत के अचानक से चोटिल होने के बाद सबकुछ कुछ दिनों के लिए होल्ड कर दिया गया था.

वेब सीरीज की कहानियों और संगीत में भी होली है..

बीते कुछ सालों में ओटीटी मनोरंजन का एक अहम माध्यम बनकर उभरा है. ओटीटी की वेब सीरीज में भी पॉपुलर त्यौहार होली के सीक्वेंस और गानों को अछूता नहीं रह गया है, बल्कि यहां थिएटर में रिलीज होने वाली फिल्मों से ज्यादा इस त्यौहार का गाढ़ा रंग समय- समय पर दिखा है. हालिया रिलीज हुई मनोज बाजपेयी और शर्मीला टैगोर की फ़िल्म गुलमोहर की कहानी में होली का त्यौहार अहम हिस्सा है. होलिका दहन की कहानी से लेकर फ़िल्म के अंत में होली के गीत को भी फिल्माया गया. ओटीटी के सबसे पॉपुलर वेब सीरीजों में शुमार मिर्ज़ापुर 1, आर्या 2 और महारानी में होली कहानी की भी अहम धुरी बनी है.

मिर्ज़ापुर सीजन वन में होली

मिर्ज़ापुर सीजन वन में मुन्ना भईया (दिब्येंदु )और जे. पी यादव ( प्रमोद पाठक) के बीच होली की पार्टी में ही हंगामा होता है. जो सीरीज में मौजूदा सभी समीकरणों को बदल देता है और कहानी एक अलग ही मोड़ ले लेती है. आर्या 2 का अहम क्लाइमैक्स होली के त्यौहार के साथ ही शूट हुआ है. जिसमे मसाने में खेले होली गीत भी शामिल किया गया था. इस सीरीज के मेकर राम माधवानी इसे शारीरिक तौर पर सबसे मुश्किल दृश्य करार देते हैं. वह बताते हैं कि ऑनस्क्रीन यह आसान लगता है, लेकिन हवा में फैले ग़ुलाल के बीच शूट करना बहुत मुश्किल होता है. उस वक़्त सुष्मिता की तबीयत भी ठीक नहीं थी. वह वह एंटीबायोटिक्स पर थीं. शारीरिक रूप से उसके लिए यह बहुत ज्यादा कठिन था, लेकिन हम सभी ने अपना बेस्ट दिया. आर्या 2 के अलावा बीते साल रिलीज हुई महारानी 2 के क्लाइमेक्स का पूरा आधार ही होली था. जो कहानी में एक जबरदस्त ट्विस्ट ले आता है. सीरीज में बकायादा भोजपुरी भाषा में होली गीत कस के मारब को जगह भी दी गयी थी.

यूपी बिहार की कहानियों पर मेकर्स का फोकस है तो होली त्यौहार पर भी फोकस करना होगा – सागर

मैं बलिया का रहने वाला हूं.बचपन गांव में बिता है, तो होली के गीत सुनकर ही बड़ा हुआ हूं.होली के गीत लोग गांव में एक महीने पहले से ही गाना शुरू कर देते थे. जिसको सुनने के बाद लोग कहते थे कि होली का ताल बज गया. अब वैसा माहौल नहीं मिलता. पीढ़ी बदल गयी है. गांव के बच्चें भी इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ने लगे हैं. जब शहर गांव सब बदल रहा था, तो फ़िल्में कैसे अछूती रहेंगी, लेकिन धीरे -धीरे हम अपनी जड़ों की ओर लौटने लगे हैं.ओटीटी में यूपी ओर बिहार की कहानियों पर मेकर्स का पूरा फोकस है. वहां की भाषा ओर परम्पराओं ने भी मेकर्स का ध्यान अपनी ओर खिंचा हैं.

ऐसे में मेकर्स जानते हैं कि कहानी को प्रभावी ढंग से दिखाने के लिए कजरी, सोहर, झूमर, चैता फाग सहित तमाम रीति रिवाजों में गाए जाने वाले गीत भी दिखाने पड़ेंगे. यही वजह है कि होली गीत वेब सीरीज में भी सुनने को मिल रहे हैं. वेब सीरीज महारानी 2 में जब होली का सीक्वेन्स बनकर आया, तो मेकर सुभाष कपूर ने मुझे सिचुएशन को समझाया कि लोकजीवन से जुड़ा हुआ ही यह गाना होना चाहिए और भाषा इसकी भोजपुरी ही उनको चाहिए थी क्यूंकि कहानी बिहार पर आधारित थी. जो भी मांग थी. उसकी ट्रेनिंग तो मुझे बचपन से ही मिली थी. जिस वजह से एक दिन में ही मैंने कसके मारब गीत लिख दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें