23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sridevi की मौत कैसे हुई? 5 साल बाद बोनी कपूर ने बताया पूरा सच, बोले-अच्छी दिखने के लिए भूखी रहती थी, कई बार…

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी ने अपने पांच दशक लंबे करियर में उन्होंने 300 फिल्में पूरी कीं, जिसमें उनकी 300वीं फिल्म मॉम उनकी आखिरी फिल्म थी. वहीं, एक इंटरव्यू में बोनी कपूर ने पहली बार श्रीदेवी की मौत के बारे में खुलकर बात की.

24 फरवरी 2018 को दुबई में बॉलीवुड की ‘चांदनी’ यानी श्रीदेवी ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनके निधन की खबर जानकर पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में थी. उनके फैंस, चाहने वालों को उस समय इस बात पर यकीन कर पाना काफी मुश्किल था. हर कोई ये जानना चाहता था कि आखिर श्रीदेवी की मृत्यु कैसे हुई? श्रीदेवी की मौत के पांच साल बाद उनके पति बोनी कपूर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने खुलासा किया कि उनकी मौत प्राकृतिक नहीं बल्कि आकस्मिक थी. बोनी ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो अक्सर बिना नमक वाली सख्त डाइट का पालन करती थी. उन्होंने खुलासा किया कि इसकी वजह से उन्हें अक्सर चक्कर आते थे. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि स्क्रीन पर अच्छा दिखने के लिए उन पर कितना दबाव था. बोनी कपूर ने बताया कि मौत के वक्त भी श्रीदेवी डाइट पर थीं.

मौत के वक्त पर डाइट पर थीं श्रीदेवी

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी ने अपने पांच दशक लंबे करियर में उन्होंने 300 फिल्में पूरी कीं, जिसमें उनकी 300वीं फिल्म मॉम उनकी आखिरी फिल्म थी. वहीं, न्यू इंडियन के साथ एक इंटरव्यू में बोनी कपूर ने पहली बार श्रीदेवी की मौत के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा, मौत के वक्त भी श्रीदेवी डाइट पर थीं. अक्सर वह भूखी रखती थीं. वह अच्छी दिखना चाहती थी. वह स्क्रीन पर अच्छा दिखने के लिए काफी कोशिश करती थीं. मुझसे शादी करने के बाद से उसे कभी-कभी ब्लैकआउट की समस्या हो जाती है और डॉक्टर उसे बताते रहते हैं कि उन्हे लो बीपी की समस्या है.”

फिल्म निर्माता बोनी कपूर से हुई थी कड़ी पूछताछ

फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने कहा, ‘यह प्राकृतिक मौत नहीं थी. यह एक आकस्मिक मृत्यु थी. मैंने इस बारे में बात न करने का फैसला किया क्योंकि जब मुझसे पूछताछ की जा रही थी तो मैंने लगभग 24 या 48 घंटे तक इस बारे में बात की थी. अधिकारियों ने कहा, उन्हें ऐसा इसलिए करना पड़ा क्योंकि उन पर भारतीय मीडिया का काफी दबाव था और उन्हें लगा कि कोई गलत काम नहीं हुआ है. मैंने लाई डिटेक्टर टेस्ट सहित अन्य सभी परीक्षण किए और फिर, निश्चित रूप से, जो रिपोर्ट सामने आई वह स्पष्ट रूप से एक एक्सीडेंटल डेथ थी.’

Also Read: Kapil Sharma Show में वापसी को लेकर सुनील ग्रोवर ने तोड़ी चुप्पी! कहा- मैं साड़ी पहनने से कभी…

शूटिंग के दौरान श्रीदेवी बाथरूम में बेहोश होकर गिर गईं थीं

साउथ एक्टर नागार्जुन ने बोनी कपूर को श्रीदेवी के साथ सेट पर घटी एक घटना के बारे में बताया था. इस घटना के बारे में बताते हुए बोनी कपूर ने कहा, ”एक शूटिंग के दौरान श्रीदेवी बाथरूम में बेहोश होकर गिर गईं. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था. जब नागार्जुन उनकी मृत्यु के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने आए, तो उन्होंने मुझे बताया कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान वह क्रैश डाइट पर थीं. शूटिंग के दौरान वह बाथरूम में गिर गईं और उनका एक दांत टूट गया था.” बोनी कपूर ने बताया कि शादी के बाद उन्हें उनके सख्त डाइट की आदत का पता चला. वो अपने डॉक्टर से उन्हें कुछ नमक शामिल करने की सलाह देने को कहा था. कई बार वो खाना बिना नमक चीनी के लेती थी.

24 फरवरी श्रीदेवी की हुई थीं मौत

बोनी कपूर ने आगे कहा, “उसने इसे गंभीरता से नहीं लिया, और उसने यह भी सोचा कि घटना होने तक शायद यह इतना गंभीर नहीं हो सकता है.” बता दें कि 24 फरवरी 2018 को दुबई के एक होटल के बाथटब में डूबने से श्रीदेवी की मौत हो गई थी. इस खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री चौंक गई थी. गौरतलब है कि श्रीदेवी का जन्म 1963 को तमिलनाडु केमीनमपट्टी गांव में हुआ था, लेकिन जब वह लगभग 4 साल की थीं, तब वे चेन्नई (तब मद्रास) चली गईं थी. उन्होंने महज 4 साल की उम्र में तमिल सिनेमा में एक बाल कलाकार के रूप में शुरुआत की. वह उन चुनिंदा कलाकारों में से एक थीं, जो बाल कलाकार के रूप में शुरुआत करने के बाद सफल हुईं. श्रीदेवी ने हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में काम किया था और उन्होंने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए 5 फिल्मफेयर पुरस्कार भी जीते थे.

Also Read: गिरती TRP की वजह से इन 7 शोज पर लटकी तलवार, बंद हो जाएंगे ये सीरियल! देखें लिस्ट में कही आपका शो तो नहीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें