18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथों में हाथ डाले वेकेशन से वापस लौटे ऋतिक रोशन और सबा आजाद, वीडियो वायरल, फैंस बोले- नजर ना लगे

ऋतिक रोशन और सबा आजाद यूरोप ट्रिप से वापस मुंबई लौट आए है. इस दौरान एयरपोर्ट पर कपल हाथों में हाथ डाले नजर आए. दोनों को देखकर फैंस वीडियो पर कमेंट कर रहे है.

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और सबा आजाद बॉलीवुड के नये लव बर्ड्स है. हालांकि दोनों ने अपने रिलेशनशिप को कंफर्म नहीं किया है, लेकिन कपल अक्सर साथ में टाइम स्पेंड करते दिख जाते है. हाल ही में दोनों यूरोप वेकेशन के लिए गए थे. अब कपल एक शानदार छुट्टी के बाद वापस मुंबई लौट आए है. एयरपोर्ट पर दोनों पैपराजी के कैमरे में कैद हो गए.

ऋतिक रोशन और सबा आजाद का वीडियो

ऋतिक रोशन और सबा आजाद को मुंबई एयरपोर्ट पर आधी रात को स्पॉट किया गया. दोनों हाथों- में हाथ डाले एयरपोर्ट से बाहर निकलते दिखे. विरल भयानी ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कपल कैजुअल लुक में दिखे. ऋतिक ने ब्लैक कलर का टीशर्ट पहना था. साथ में स्टाइलिश ग्रे कलर की हुडी और हल्के भूरे रंग के ट्राउजर में दिखे. जबकि सबा ने व्हाइट टी शर्ट के साथ लैवेंडर कलर का पैंट पहना था.

यूजर बोले- नजर ना लगे

वीडियो में आप देख सकते है ऋतिक रोशन के बेटे रिहान रोशन भी दिख रहे है. साथ ही एक्टर की मां पिंकी रोशन भी नजर आई. वीडियो में फैंस उन्हें एक साथ देखकर काफी एक्साइटेड हो गए. एक मीडिया यूजर ने लिखा, यार ये लोग कितने प्यारे लग रहे. एक और यूजर ने लिखा, ऋतिक के साथ एक लकी गर्ल. एक और यूजर ने लिखा, नजर ना लगे.

सबा आजाद- ऋतिक रोशन की यूरोप ट्रिप की तसवीरें

हाल ही में सबा आजाद ने ऋतिक रोशन संग यूरोप ट्रिप की तसवीरें अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी. एक फोटो में दोनों किसी क्लब के बाहर पोज देते दिखे थे. कपल एक जैज कल्ब में हाथ में ड्रिंक लिए हुए भी दिखे थे. इसके अलावा एक्ट्रेस ने लॉन्ग ट्राइव का वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें ऋतिक ड्राइव कर रहे थे और सबा वीडियो बना रही थी.

ऋतिक रोशन की फिल्में

वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन ने हाल ही में फिल्म विक्रम वेधा की शूटिंग पूरी कर ली है. सैफ अली खान, राधिका आप्टे स्टारर ये मूवी इस साल के अंत में रिलीज होगी. इसके अलावा ऋतिक, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर के साथ सिद्धार्थ आनंद की फिल्म फाइटर में नजर आएंगे. ये फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

Also Read: ऋतिक रोशन ने अपने पिता राकेश रोशन का वर्कआउट करते हुए वीडियो किया शेयर, फैंस बोले- ये तो काफी यंग लग रहे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें