15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 सेकेंड के इस टीजर में छुपा है ऋतिक का सीक्रेट डांस सेलिब्रेशन! जानिए क्या होगा सुपरस्टार का दीवाली धमाका

बॉलीवुड के सुपरस्टार और हैंडसम हंक ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) दीवाली के मौके पर एक बड़ा धमाका करने जा रहे हैं. तूफानी डांसर अपने फेवरेट म्यूजिशियन और सिंगर शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) के कंपोज किये हुए गाने ' एंथम ऑफ द सीजन' पर धमाल मचायेगी.

बॉलीवुड के सुपरस्टार और हैंडसम हंक ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) दीवाली के मौके पर एक बड़ा धमाका करने जा रहे हैं. तूफानी डांसर अपने फेवरेट म्यूजिशियन और सिंगर शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) के कंपोज किये हुए गाने ‘ एंथम ऑफ द सीजन’ पर धमाल मचायेगी. इसका वीडियो सोशल मीडिया सामने आ चुका है जिसमें वो चिर परिचित अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं. ऋतिक रोशन खुद कहते नजर आ रहे हैं कि ये वक़्त हैं बिना रोके और बिना टोके सेलिब्रेशन करने का.

फिल्मों के अलावा कम ही मौका होता हैं जब ऋतिक अपने डांस के जलवे दिखाते हैं लेकिन जब बात खास सरप्राइज की हो और गायक शंकर महादेवन के साथ की, तो कुछ अलग और खास होना तो बनता ही है. इस वीडियो को देखकर साफ है कि फैंस को कुछ शानदार सरप्राइज मिलनेवाला है. 15 सेकंड के टीज़र में ऋतिक के इस धमाल को देखकर आप कहेंगे कि सेलिब्रेशन तो बनता हैं.

एक्टर के वर्कफ्रंट कर बात करें तो, ऋतिक ने शुक्रवार को अपनी तमिल हिट विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक की शूटिंग शुरू कर दी है. उन्होंने शूट लोकेशन पर अपनी टीम के साथ घूमते हुए एक वीडियो शेयर किया था और इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन दिया था, “हीरो 2 साल बाद सेट पर चल रहा है. मैं उसके सामने चल रहा हूं. इसके लिए इंतजार कीजिए. ” फिल्म में सैफ अली खान भी नजर आएंगे.

गौरतलब है कि विक्रम वेधा (2017) एक पुलिस अधिकारी विक्रम की कहानी है, जो वेधा नाम के एक खूंखार गैंगस्टर को पकड़ने के लिए निकलता है. जब वेधा अपनी मर्जी से आत्मसमर्पण करता है, तो वह विक्रम को तीन कहानियाँ सुनाता है, जो उसकी अच्छाई और बुराई की धारणा को चुनौती देती है. फिल्म में आर माधवन ने पुलिस वाले के रूप में अभिनय किया था, जबकि विजय सेतुपति ने अपराधी की भूमिका निभाई थी.

Also Read: सुपरस्टार रजनीकांत दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित, इन खास लोगों को समर्पित किया अवॉर्ड

इसके अलावा ऋतिक के पास फाइटर भी है जिसमें वो पहली बार दीपिका पादुकोण संग नजर आनेवाले हैं. यह 30 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. ऋतिक की आखिरी रिलीज वॉर के सीक्वल की भी घोषणा कर दी गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें