19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

I For India: कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए 85 स्टार्स ने दी परफॉर्मेंस, Concert के जरिए जुटाए करोड़ों रुपये

I For India concert: कोविड-19 से लड़ाई के खिलाफ जारी जंग में योगदान देने के लिए बॉलीवुड ने लाइव कॉन्सर्ट किया. कॉन्सर्ट 'आई फॉर इंडिया' फेसबुक पर 4 घंटे 20 मिनट से ज्यादा चला.

I For India concert: कोविड-19 से लड़ाई के खिलाफ जारी जंग में योगदान देने के लिए बॉलीवुड ने लाइव कॉन्सर्ट किया. कॉन्सर्ट ‘आई फॉर इंडिया’ (I for India) फेसबुक पर 4 घंटे 20 मिनट से ज्यादा चला. इस कार्यक्रम में सिनेमा जगत की नामचीन हस्तियों को पहली बार इस तरह गाते सुना गया जैसे पहले कभी नहीं देखा गया था. इस कॉन्सर्ट के जरिये करोड़ों रुपये इक्ट्ठा हो सके. कई लोगों ने ऑफलाइन भी इसमें मदद की.

Also Read: I For India: ऋतिक, करीना और कैटरीना का डिजिटल कंसर्ट आज, यहां जानें सारी डीटेल्स

रविवार शाम 7:30 बजे शुरू हुए इस कॉन्सर्ट में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान गुलजार, एआर रहमान, जावेद अख्तर, ब्रायन एडम्स, विल स्मिथ, सोनू निगम, ऋतिक रोशन, निक जोनस, विकी कौशल, आयुष्मान खुराना, कपिल शर्मा, उस्ताद अमजद अली खान, अनुष्का शंकर, प्रियंका चोपड़ा, आमिर खान, अनिल कपूर, रणवीर सिंह, अभिषेक बच्चन जैसे सितारों ने अपनी प्रस्तुति और संदेश दिए. गिव इंडिया प्लेटफॉर्म को फंड देकर मदद करने के लिए इस इवेंट में सितारों ने i Can, i Will, i Must Help स्लोगन दोहराकर मदद की अपील की. इसमें करीब 85 भारतीय एवं वैश्विक सितारों का गायन, कविता पाठ, वादन और निजी संदेश प्रसारित किया.

इवेंट का आगाज आमिर खान के मैसेज के साथ हुआ और समापन शाहरुख खान ने बेहतरीन गाना गाकर किया. इसमें अक्षय कुमार ने मनोज मुंतशिर की लिखी कविता कही. इसके बाद एक-से-बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियों हुई. शंकर महादेवन, करन जौहर और अनिल कपूर ने लाइव परफॉर्म किया. हीं तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन ने i For India का बैकग्राउंड पोस्टर लगाकर तबले पर शानदार प्रस्तुति दी. कार्तिक आर्यन ने ने i For India का पोस्टर दिखाते हुए डेली वेजेस वर्कर के लिए मदद करने की अपील की.

गुलजार ने अपने खास अंदाज में एक नज्म दोहराई, कहा, बहुत खूबसूरत है मीठी है गुड़ डली है जमीं, इसे घुन न लगे, जरा देर ठहरों, धूप आने दो. गुलजार ने कहा, मैं इस प्रोग्राम के तमाम दोस्तों से दरख्वास्त करना चाहता हूं कि इस बार दिल और जेब दोनों खोलकर डोनेट करें. क्योंकि ये भलाई हमारी इंसानी नस्ल के लिए है, इस जमीं के लिए है. वहीं, विराट कोहली ने अपने मैसेज में ने कहा, हम घर में सुरक्षित इसलिए हैं क्योंकि दुनियाभर में हजारों फ्रंटलाइन वर्कर अपना योगदान देकर हमें बचा रहे हैं. ऐसे तमाम कोविड वॉरियर्स को मेरा सलाम. उन्होंने i for india का पोस्टर दिखाते हुए मदद की अपील की.

Also Read: कोरोना वारियर्स को देश के 100 दिग्गज गायकों ने 14 भाषाओं में गाया गीत किया समर्पित

वीडियो के आखिर में फिल्ममेकर मीरा नायर ने इरफान खान को श्रद्धांजलि दी और अमिताभ बच्चन ने ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि दी. दोनों ने अपने कुछ अनकहे लम्हे को शेयर किया. इसमें हॉलीवुड के जाने माने कलाकार विल स्मिथ ने भी इंडिया के लिए अपना संदेश शेयर किया.

इस इवेंट के पीछे करण जौहर, फरहान अख्तर और जोया अख्तर की विशेष भूमिका रही. बॉलीवुड के तमाम नए-पुराने सितारे ने इसके सपोर्ट में अपने घरों से वीडियो रिकॉर्ड किये. गिव इंडिया ने इस इवेंट के जरिये 6 करोड़ रुपए जमा करने का लक्ष्य रखा था. 13 हजार से ज्यादा लोगों ने फेसबुक के जरिये कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए पैसा डोनेट किया. ये राशि सिर्फ ऑनलाइन डोनेशन की है. इसके अलावा बहुत सी हस्तियों ने ऑफलाइन करोड़ों रुपए डोनेट किए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें