6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Independence Day Special:इस हफ्ते OTT पर है कुछ खास,देखें स्वतंत्रता दिवस पर Shershah-Bhuj जैसी दमदार फिल्में

इस साल स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त (Independence Day) रविवार को पड़ रहा है और इस सप्ताह कई जबरदस्त फिल्में रिलीज हो रही है. अजय देवगन की भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया से लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा के शेरशाह जैसी मूवीज इस सप्ताह रिलीज हो रही है.

Independence Day Special: इस साल स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) रविवार को पड़ रहा है और इस सप्ताह कई जबरदस्त फिल्में रिलीज हो रही है. ये सारी फिल्में आपके वीकेंड को बोरिंग बिल्कुल नहीं होने देंगे. अजय देवगन की भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया से लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा के शेरशाह जैसी मूवीज इस सप्ताह रिलीज हो रही है. चलिए आपको बताते है कौन-कौन सी फिल्में आप इस हफ्ते देख सकते है.

भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया (Bhuj: The Pride Of India)

अजय देवगन की फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया को लेकर फैंस काफी उतसाहित है. फिल्म में देशभक्ति का जज्बा देखने को मिलने वाला है. फिल्म डिज्नी+हॉटस्टार पर 13 अगस्त को रिलीज होगी. अजय देवगन के अलावा संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही और शरद केलकर फिल्म में दमदार किरदार में दिखने वाले है. बता दें कि अजय फिल्म में इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर विजय कार्णिक का किरदार प्ले कर रहे है.

https://www.instagram.com/p/CRON63DrDui/

शेरशाह (Shershaah)

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी स्टारर शेरशाह इस वीकेंड अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. फिल्म कारगिल शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है औऱ ये फिल्म 12 अगस्त को रिलीज हो रही है. देशभक्ति से भरे इस फिल्म में काफी शानदार डायलॉग्स एक्टर ने बोले है.

Also Read: Happy Birthday Sara Ali Khan: इन महंगी चीजों की मालकिन हैं सारा अली खान, हैरान करने वाली है कीमत

द किसिंग बूथ 3 (The Kissing Booth 3)

द किसिंग बूथ अपने तीसरे पार्ट के साथ वापसी कर रहा है. फिल्म बुधवार को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुका है और ये काफी पसन्द किया जा रहा है. फिल्म में प्यार और दोस्ती को दिखाया गया है.

कुरुथी (Kuruthi)

मलयालम थ्रिलर फिल्म कुरुथी अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हो गई है. फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन और रोशन मैथ्यूज मुख्य किरदार निभा रहे है. फिल्म का डार्क थ्रिलर दशकों को बेशक पसन्द आएगा.

बेकेट (Beckett)

अगर आपको थ्रिलर फिल्में देखने में मजा आता है तो ये फिल्म आप जरूर देख सकते है. जॉन डेविड वाशिंगटन अभिनीत यह राजनीतिक थ्रिलर एक राजनीतिक थ्रिलर है. फिल्म 13 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

मॉडर्न लव – सीजन 2 (Modern Love – Season 2)

मॉडर्न लव सीजन 2 13 अगस्त को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है. फिल्म में देव पटेल, किट हैरिंगटन, ऐनी हैथवे जैसे स्टार्स है. इस सीजन में आठ नई कहानियां है जो काफी दिलचस्प है.

The Brooklyn Nine-Nine (ब्रुकलिन नाइन-नाइन)

ब्रुकलिन नाइन-नाइन 12 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. इसमें एंडी सैमबर्ग, आंद्रे ब्रूगर, स्टेफ़नी बीट्रिज़ मुख्य भूमिका में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें