13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘मैं मरने वाला हूं, फिर मुस्कुराए और सो गए…’ जब इरफान ने जिंदगी के अंतिम पलों में बेटे बाबिल से कही थी ये बात

Irrfan Khan First Death Anniversary: फिल्म जगत का चमकदार सितारा एक्टर इरफान ख़ान (Irrfan Khan) ने पिछले साल 29 अप्रैल को अचानक इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके गए हुए एक साल हो गया, लेकिन अब भी वो अपने चाहने वालों के दिलों में जिंदा हैं. इरफान का वो हंसता चेहरा आज भी लोगों के जेहन में याद है. उनके बेटे बाबिल खान (Babil Khan) अक्सर अपने पिता को याद कर भावुक हो जाते हैं. हाल ही में बाबिल ने एक इंटरव्यू में बताया कि आखिरी वक्त में इरफान ने उनसे क्या कहा था.

Irrfan Khan First Death Anniversary: फिल्मी जगत का चमकदार सितारा इरफान ख़ान (Irrfan Khan) ने पिछले साल 29 अप्रैल को अचानक इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके गए हुए एक साल हो गया, लेकिन अब भी वो अपने चाहने वालों के दिलों में जिंदा हैं. इरफान का वो हंसता चेहरा आज भी लोगों के जेहन में याद है. उनके बेटे बाबिल खान (Babil Khan) अक्सर अपने पिता को याद कर भावुक हो जाते हैं. हाल ही में बाबिल ने एक इंटरव्यू में बताया कि आखिरी वक्त में इरफान ने उनसे क्या कहा था.

बाबिल खान ने एक इंटरव्यू में अपने पिता इरफान से जुड़ा वो किस्सा बताया, जिसे सुनकर कोई भी इमोशनल हो जाएगा. बाबिल ने बताया था कि, ‘उनकी मौत से दो तीन दिन पहले मैं अस्पताल में था. वो होश खोते जा रहे थे और अंतिम पलो में उन्होंने मेरी ओर देखा, मुस्कुराए और कहा, मैं मरने वाला हूं, मैंने उन्हें कहा ऐसा नहीं होगा, वो फिर मुस्कुराए और सो गए.’

वहीं, बाबिल जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं. बाबिल नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘काला’ से डेब्यू कर रहे हैं जिसका निर्देशन अनविता दत्त कर रही हैं. कुछ दिन पहले ही इससे जुड़ी तसवीर बाबिल ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. बाबिल इरफान के जाने के बाद से ही फैंस के साथ कई किस्से और कहानियां शेयर करते रहते है.

Also Read: Bollywood & TV LIVE Updates: श्रद्धा के भाई सिद्धांत ने डोनेट किया प्लाज्मा, ‘बिग बॉस’ फेम आशका गोराडिया और उनके पति कोरोना पॉजिटिव

एक इंटरव्यू में इरफान की पत्नी और बाबिल की मां सुतापा ने बताया था कि, इरफान ने कहा था, ‘मैं ये फिल्म बाबिल के साथ करना चाहता हूं. मैं इस फिल्म में एक्टर या डायरेक्शन करना चाहता हूं. अगर मैं एक्टिंग नहीं कर पाया तो डायरेक्शन करूंगा. लेकिन शायद मुझे एक्टिंग करनी चाहिए’. वो कुछ इस तरह के सपने देख रहे थे और प्लान बना रहे थे, और फिर अचानक सब खत्म हो गया.’

बता दें कि पिछले साल आज के ही दिन इरफान खान ने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में आखिरी सांसे ली थी. उनका जाना हर किसी के लिए एक सदमे जैसा था. गौरतलब है कि, इरफान खान 80 के दशक में मुंबई आ थे. उन्‍होंने ‘चाणक्य’, बनेगी अपनी बात, भारत एक खोज और चंद्रकांता जैसे टीवी शो से शुरुआत की. उन्होंने 1988 में मीरा नायर की फिल्‍म ‘सलाम बॉम्बे’ के साथ बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें