19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैकलीन फर्नांडीज पहली बार इस एक्‍टर संग आयेंगी नजर, हाथ लगी ये तीन बिग बजट फिल्‍में

jacqueline fernandez upcoming movies in 2021 actress sign three big budget movies bhoot police kick 2 and cirkus latest update bud : बॉलीवुड की मिस सनशाइन जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) आनेवाले साल में अपने प्रोजेक्‍ट्स को लेकर खासा बिजी रहनेवाली है क्‍योंकि उनके पास बैक टू बैक तीन फिल्‍में हैं. इस साल कोरोना वायरस की वजह से सिनेमाघर पूरी तर‍ह से बंद रहे. ऐसे में पर्दे पर कोई बड़ी फिल्‍म रिलीज नहीं हो पाई.

Jacqueline Fernandez upcoming movies : बॉलीवुड की मिस सनशाइन जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) आनेवाले साल में अपने प्रोजेक्‍ट्स को लेकर खासा बिजी रहनेवाली है क्‍योंकि उनके पास बैक टू बैक तीन फिल्‍में हैं. इस साल कोरोना वायरस की वजह से सिनेमाघर पूरी तर‍ह से बंद रहे. ऐसे में पर्दे पर कोई बड़ी फिल्‍म रिलीज नहीं हो पाई. हालांकि अब धीरे-धीरे कुछ राज्‍यों में सिनेमाघर खोले जा रहे हैं. जैकलीन की फिल्म ‘मिसेज़ सीरियल किलर’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. अब उनके पास तीन बड़ी फिल्‍में हैं.

जैकलीन की आनेवाली तीन बड़ी फिल्‍में ‘भूत पुलिस’, ‘किक 2’ और ‘सर्कस’ है. हाल ही में हॉरर कॉमेडी फ़िल्म ‘भूत पुलिस’ का एक पोस्टर भी रिलीज़ कर दिया गया है. फिल्‍म में जैकलीन के साथ सैफ अली खान, अर्जुन कपूर और यामी गौतम मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे. वहीं ‘किक 2’ में जैकलीन एक बार फिर सलमान खान संग रोमासं करती दिखेंगी. फिल्म के डायरेक्टर सुरेंदर रेड्डी और प्रोड्यूसर साजिद नाडियावाला हैं.

वहीं ‘सर्कस’ में जैकलीन, रणवीर सिंह संग नजर आयेंगी. फिल्म का निर्देशक रोहित शेट्टी करेंगे. अपनी आगामी फिल्मों के बारे में बात करते हुए जैकलीन ने कहा, “मैं इस तरह के रोमांचक प्रोजेक्ट्स पर काम करने के लिए इक्छुक हूं. प्रत्येक फिल्मों का जॉनर एकदूसरे से बहुत अलग हैं और यह कुछ ऐसा है जो मैं अपनी बकेट लिस्ट से टिक ऑफ करना चाहती थी. मेरे किरदारों की बहुत अलग डिमांड हैं, यह सुपर थ्रिलिंग होने वाला है. ”

अपने कोस्‍टार्स के बारे में बात करते हुए जैकलीन ने कहा,’ ऐसे कोस्‍टार जिनके साथ मैंने पहले काम करना बहुत एन्जॉय करना पसंद किया है, वे सलमान और सैफ है. मैं पहली बार रोहित शेट्टी और रणवीर के साथ सहयोग कर रही हूँ, वे सभी प्रतिभा के पावरहाउस हैं और उनके साथ शूटिंग करने में बहुत मज़ा आएगा.”

Also Read: हिना खान ने समुद्र किनारे बिकिनी लुक से मचाई हलचल, सोशल मीडिया पर ‘तूफानी सीनियर’ का बोल्‍ड अवतार वायरल

उन्‍होंने आगे कहा,’ मेरे पास एक किरदार से दूसरे किरदार में जाने और स्विच करने का कोई समय नहीं होगा, लेकिन मैं इसकी शिकायत नहीं कर रही हूं, क्योंकि मैं बैक टू बैक फिल्मों के साथ एक खुशहाल स्पेस में रहूंगी. ” जैकलीन फर्नांडीज बेहद खुश और रोमांचित महसूस कर रही हैं. यही वजह है कि उनके प्रशंसक ऐसी अद्भुत फिल्मों के साथ सिल्वर स्क्रीन पर उनके जादुई करिश्मा को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें