Javed Akhtar Controversy: लेखक-मशूहर गीतकार जावेद अख्तर के 26/11 के बयान ने पाकिस्तान में खलबली मचा दी. पाकिस्तान के लाहौर में आयोजित फैज फेस्टिवल में गीतकार ने ऐसा कुछ कहा, जिसे लेकर वो चर्चा में आ गए. उनके बयान को लेकर अलग-अलग रिएक्शन आ रहे है. कंगना रनौत ने भी उनकी तारीफ की थी. लेकिन ये पहली बार नहीं है जब वो अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में है. चलिए आपको बताते है जावदे अख्तर के वो 3 बड़े विवाद.
कंगना रनौत और जावेद अख्तर के बीच आपको कोल्ड वॉर याद होगा. गीतकार ने एक्ट्रेस के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था. उन्होंने पंगा गर्ल के खिलाफ कहा था कि उन्होंने इंटरव्यू में उनके खिलाफ निराधार आरोप लगया था. यह सुशांत की मौत के बाद की बात है. कंगना ने आरोप लगाया था कि जावेद अख्तर ने उन्हें ऋतिक रोशन से माफी ना मांगने पर धमकाया भी था.
जावदे अख्तर बुर्का और घूंघट को लेकर बयान दिया था, जिसपर काफी हंगामा हुआ था. 2019 में एक राजनीतिक दल बुर्के पर प्रतिबंध लगाने के लिए कानून लाना चाहता था. इस पर रिएक्ट करते हुए जावेद ने पीटीआई-भाषा से कहा था, कि अगर आप भारत में बुर्के पर प्रतिबंध लगाने वाला कानून लाना चाहते हैं तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन फिर घूंघट पर भी प्रतिबंध लगना चाहिए. हालांकि बाद में उन्होंने इसपर सफाई दी थी.
शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के गाने ‘बेशर्म रंग’ पर काफी विवाद हुआ था. इसके कुछ सीन पर आपत्ति जताई गई थी. इसपर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, यह मेरे या आपके लिए नहीं है कि यह तय करें कि गीत सही है या गलत. यह हमारी एक एजेंसी है. सरकार के लोग है और समाज का एक क्रॉस-सेक्शन फिल्म देखता है और तय करता है कि क्या पास होगा और क्या नहीं होगा. मुझे लगता है कि हमें उस प्रमाणीकरण में भरोसा होना चाहिए, जो कटौती वे सुझाते हैं और वे क्या पास करते हैं.
एक प्रशंसक को जवाब देते हुए जावेद अख्तर ने कहा था कि, एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप हमें नहीं करना चाहिए, इससे मसले नहीं सुलझते. उन्होंने कहा -जो गर्म है फिजा, वो कम होनी चाहिए. उन्होंने कहा हम तो मुंबई वाले हैं, हमने देखा है कि किस तरह हमारे देश पर हमला हुआ था. वे लोग नार्वे से तो आये नहीं थे और ना ही इजीप्ट से आये थे. वे लोग आज भी आपके मुल्क में मौजूद हैं और आजाद घूम रहे हैं. इस घटना को लेकर अगर हिंदुस्तानियों के मन में शिकायत है, तो आपको बुरा नहीं मानना चाहिए.