13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jawan Movie Review: शाहरुख खान की फिल्म का रिव्यू आया सामने, निर्देशक मुकेश छाबड़ा बोले- मेरे रोंगटे खड़े…

Jawan Movie Review: शाहरुख खान की फिल्म जवान को लेकर समीक्षा आखिरकार सामने आ गई है, और यह बेहद सकारात्मक है. कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबड़ा जो कल रात जवान की स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे, उन्होंने भी फिल्म की जमकर तारीफ की.

Jawan Movie Review: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान साल 2023 की अपनी दूसरी फिल्म जवान के साथ बड़े पर्दे पर लौट गए हैं. शाहरुख नयनतारा और विजय सेतुपति अभिनीत जवान को लेकर भविष्यवाणी की गई है कि ये कई फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ देगी. फिल्म एक्स (पहले ट्विटर) पर ट्रेंड कर रही है और इसपर यूजर्स लगातार पोस्ट शेयर कर रहे है. फिल्म को लेकर क्रिटिक अपने रिव्यूज दे रहे है. एटली की फिल्म को फैंस सुपरहिट बता रहे है. चलिए आपको बताते है पब्लिक को मूवी कैसी लगी.

कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने जवान को बताया जबरदस्त

शाहरुख खान की फिल्म जवान को लेकर समीक्षा आखिरकार सामने आ गई है, और यह बेहद सकारात्मक है. कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबड़ा जो कल रात जवान की स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे, उन्होंने भी फिल्म की जमकर तारीफ की. उन्होंने लिखा, जवान एक भावनात्मक रोलर कोस्टर था. मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनाने के लिए धन्यवाद @iamsrk और @Atlee_dir और @_GauravVerma. भले ही मैं इस फिल्म का हिस्सा नहीं था, फिर भी इसने मुझे प्रभावित किया और मेरे रोंगटे खड़े कर दिए. सर्वश्रेष्ठ बॉलीवुड और अखिल भारतीय फिल्मों में से एक जो मैंने देखी है. एक संदेश के साथ मैसी.”

रैपर राजकुमारी ने फिल्म का दिया रिव्यू

रैपर राजकुमारी भी जवान की स्क्रीनिंग में शामिल हुई थी. उन्होंने स्क्रीनिंग के बाद बताया, “मैं चिल्ला रही थी और रो रही थी. मैं आप लोगों को कोई रहस्य नहीं बताऊंगी लेकिन यह दिमाग हिला देने वाला था.” अपनी कार में जाने से पहले उन्होंने जवान थीम सॉन्ग की कुछ पंक्तियां भी गाईं. वहीं, ट्विटर पर आस्क एसआरके सेशन के दौरान एक फैन ने शाहरुख खान से जवान ट्रेलर पर राजकुमार हिरानी की प्रतिक्रिया के बारे में पूछा था. इसपर किंग खान ने रिप्लाई देते हुए लिखा था, “राजू सर को यह बहुत पसंद आया.” एक्टर ने लिखा था राजकुमार हिरानी उन्हें संदेश भेजने वाले पहले व्यक्ति थे. पठान स्टार ने आगे खुलासा किया कि उन्होंने निर्देशक को जवान को कुछ हिस्सों में दिखाया और उन्हें यह वास्तव में पसंद आया. सुपरस्टार कहते हैं, ”वह बहुत सहयोगी रहे हैं.”

Also Read: Jawan Ticket Price: सिर्फ 60-75 रुपये में देखिए शाहरुख खान की फिल्म जवान, इन जगहों पर मिल रहे सबसे सस्ते टिकट

जवान में शाहरुख खान 6 अलग लुक में आएंगे नजर

एक्शन थ्रिलर फिल्म जवान में शाहरुख खान फिल्म में एक फाइटर (पिता) की भूमिका निभाएंगे और एक जेलर (बेटे) की भूमिका भी निभाएंगे. इतना ही नहीं, बल्कि वह एटली निर्देशित फिल्म में छह अलग-अलग लुक में भी नजर आएंगे. फिल्म के रिलीज से पहले बुधवार को निर्माताओं ने बुधवार मुंबई के यशराज स्टूडियो में एक विशेष स्क्रीनिंग रखी. इसमें शाहरुख खान के साथ, दीपिका पादुकोण, सुहाना खान, उनकी पत्नी गौरी खान शामिल हुए. स्पेशल स्क्रीनिंग में ऋतिक रोशन भी शामिल हुए. इसके अलावा, सान्या मल्होत्रा, जो जवान की गर्ल स्क्वाड का एक अभिन्न हिस्सा हैं, को भी देखा गया. कैटरीना कैफ भी इसमें शामिल हुई.

एटली संग काम करने का अनुभव कैसा रहा शाहरुख खान का?

शाहरुख खान ने एक सवाल का जवाब दिया कि क्या वह और एटली लंबे समय से साथ काम करना चाहते हैं? इसका जवाब देते हुए शाहरुख ने कहा, ”एटली से मेरी मुलाकात बिगिल के निर्माण के दौरान हुई थी और वह सीएसके और केकेआर के मैच के लिए गए थे. इससे पहले, एटली ने जवान के लिए एक विचार पर मुझसे बात करते हुए कहा था, ‘सर, इसमें आप हैं, साथ में 5 लड़कियां हैं और यह मेरी फिल्म है, क्योंकि मेरी पत्नी प्रिया और मैं वास्तव में महसूस करते हैं कि जब आपके पास महिलाओं का एक समूह होता है तो आप सबसे अच्छे लगते हैं.’ आपके साथ एक फिल्म में’ और इस तरह जवान की शुरुआत हुई.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें