19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जया बच्चन ने मुस्कुराकर पैपराजी के सामने दिये पोज, बताया पहले क्यों हुई थी उन लोगों पर नाराज, VIDEO

विरल भयानी ने जया बच्चन के वीडियो शेयर किये हैं जिसमें वो कैमरों की ओर मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं. वह कहती हैं, "देखो मैं स्माइल कर रही हूं." एक वीडियो में वह समझाती हैं, "जब ऐसा होता है ना, तो मैं फोटो देने को तैयार हूं."

दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन जो पिछले काफी समय से अपने गुस्से को लेकर चर्चा में थी उनके लेटेस्ट वीडियो और तस्वीरों ने यूजर्स का दिल जीत लिया है. सेलिब्रिटी डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला की फैशन फिल्म के प्रीमियर में शामिल होने के दौरान उन्होंने तस्वीरें खिंचवाईं. उन्होंने स्माइल करते हुए पैपराजी से बात की और उन्हें समझाने की कोशिश की कि उन्हें कभी-कभी गुस्सा क्यों आता है.

जया बच्चन का वीडियो वायरल

विरल भयानी ने जया बच्चन के वीडियो शेयर किये हैं जिसमें वो कैमरों की ओर मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं. वह कहती हैं, “देखो मैं स्माइल कर रही हूं.” एक वीडियो में वह समझाती हैं, “जब ऐसा होता है ना, तो मैं फोटो देने को तैयार हूं.” वो सेटअप की ओर इशारा करती हैं जहां फोटोग्राफर्स खड़े हैं और सेलिब्रिटीज के आने का इंतजार कर रहे हैं. जया कहती हैं, “लेकिन जब कुछ पर्सनल होता है और आप लोग छुप कर फोटो लेते हो, मुझे अच्छा नहीं लगता.”

अबू जानी के साथ खिंचवाई तस्वीरें

जया बच्चन ने अबू जानी के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं और यहां तक कि एक फोटोग्राफर को भी पहचान लिया जो सालों से तस्वीरें क्लिक करते आ रहे हैं. उन्होंने जाने से पहले भी तस्वीरें क्लिक करवाई और एक फोटोग्राफर के ‘नमस्ते’ का जवाब भी मजेदार अंदाज में दिया. जब एक व्यक्ति ने उसकी तारीफ की, तो हर कोई हैरान रह गया, उन्होंने उन्हें जवाब दिया, “तुम एक अच्छे आदमी हो.”

पहली बार मैंने उन्हें मुस्कुराते हुए देखा

जैसे ही जया बच्चन के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए यूजर्स खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाये. एक यूजर ने लिखा, “मैं हैरान हूं कि वह मुस्कुरा रही हैं और स्कूल टीचर की तरह किसी पर चिल्ला नहीं रही हैं.” एक और यूजर ने लिखा, “आखिरकार अब वह मीडिया के साथ अपनी इमेज बदलने की कोशिश कर रही हैं.” एक कमेंट में यह भी पढ़ा गया, “वह नमस्ते बहुत अच्छा था.” एक यूजर ने कहा, “पहली बार मैंने उन्हें मुस्कुराते हुए देखा.”

Also Read: Zwigito के लिए नंदिता दास ने कपिल शर्मा को ही क्यों चुना, बोलीं- शाहरुख खान भी राजी हो जाते लेकिन…
इस वजह से पैपराजी पर नाराज होती हैं जया बच्चन

इससे पहले जया बच्चन फोटोग्राफर्स को फटकार लगाने की वजह का खुलासा कर चुकी हैं. पॉडकास्ट व्हाट द हेल नव्या के लिए अपनी पोती नव्या नवेली और बेटी श्वेता बच्चन से बात करते हुए अदाकारा ने कहा था कि जब फोटोग्राफर उनके पर्सनल स्पेस में ‘हस्तक्षेप’ करते हैं तो उन्हें इससे ‘नफरत’ होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें