9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमिताभ बच्चन को लेकर पत्नी जया का खुलासा, बोलीं- मेरे दोस्तों को देखकर नाराज हो जाते हैं…

नव्या नवेली नंदा के नए पॉडकास्ट व्हाट द हेल नव्या के लेटेस्ट एपिसोड में, बच्चन फैमिली की तीनों पीढ़ियों की महिलाओं ने अपनी दोस्ती पर चर्चा की. चैट के दौरान उन्होंने साझा किया कि, जया की सात फीमेल फ्रेंड का एक ग्रुप है, जिसे वह कम से कम चार दशकों से जानती हैं.

महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 11 अक्टूबर को अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं. अब उनकी पत्नी और दिग्गज अदाकारा जया बच्चन ने बिग बी के बारे में एक बेहद खास बात शेयर की है. जया बच्चन (Jaya Bachchan) कहती हैं कि जब उनके दोस्त घर आते हैं तो अमिताभ बच्चन बिल्कुल खुश नहीं होते हैं. अभिनेता ने यह भी कहा कि अमिताभ एक सामान्य बूढ़े की तरह विकसित हुए हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी बेटी श्वेता बच्चन और पोती नव्या नवेली नंदा के साथ बातचीत में इसका खुलासा किया.

जया बच्चन की फीमेल फ्रेंड का एक ग्रुप है

नव्या नवेली नंदा के नए पॉडकास्ट व्हाट द हेल नव्या के लेटेस्ट एपिसोड में, बच्चन फैमिली की तीनों पीढ़ियों की महिलाओं ने अपनी दोस्ती पर चर्चा की. चैट के दौरान उन्होंने साझा किया कि, जया की सात फीमेल फ्रेंड का एक ग्रुप है, जिसे वह कम से कम चार दशकों से जानती हैं. उन्होंने इस ग्रुप को ‘सात सहेलियों’ के रूप में संदर्भित किया.

अमिताभ बच्चन मेरे दोस्तों के आने से खुश नहीं होते

जया बच्चन ने खुलासा किया कि, नव्या, श्वेता, साथ ही अभिषेक बच्चन और अगस्त्य नंदा जब इस ग्रुप से मिलते हैं तो बहुत खुश और मिलनसार होते हैं, लेकिन अमिताभ बच्चन इसे लेकर गुस्सा होते हैं. जया बच्चन ने नव्या से कहा, “तुम्हारे नाना जैसे हैं, वह सबसे गुस्से वाले हैं. वह कहते हैं, ‘मुझे ऊपर जाना है, क्षमा करें देवियों. अगर आपको कोई आपत्ति नहीं है’ या कुछ और. वो वाकई काफी खुश होते हैं कि वह यहां नहीं हैं.”

Also Read: ‘छेलो शो’ के निर्देशक पान नलिन ने बड़ी फिल्मों पर कसा तंज, बोले- हमारे पास पैसे की मशीन नहीं है…
अमिताभ बच्चन अब बदल गये हैं

जब नव्या ने कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि अमिताभ शायद दोस्तों के बारे में नहीं जानते हैं. जया ने तुरंत कहा कि, वे उन्हें सदियों से जानते हैं, लेकिन वह अब बदल गये हैं. वह बूढ़े भी हैं. आप जानते हैं कि आप बूढ़े हो सकते हैं, और आप औ बूढ़े हो सकते हैं लेकिन बूढ़ा नहीं कहलाते.” नव्या और श्वेता जब उन्हें चिढ़ातीं हैं कि वो खुद को ‘यंग बूढ़ा’ कहना चाहती हैं. वो जोर देकर कहती हैं, “चलो, मैं बूढ़ी नहीं हूं. मैं 18 साल की बच्ची के साथ बातचीत कर सकती हूं. ” नव्या ने माना कि जया ‘अजीब नानी’ नहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें